Huma Qureshi Brother Murder: दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में एक भयानक घटना ने सभी को स्तब्ध कर दिया है।
यहां 7 अगस्त को बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी के चचेरे भाई आसिफ कुरैशी की एक मामूली पार्किंग विवाद में दो नाबालिग भाइयों ने धारदार हथियार से हत्या कर दी।
घटना की CCTV फुटेज वायरल हो रही है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि कैसे आरोपियों ने आसिफ पर हमला किया और उनकी बेरहमी से हत्या कर दी।
क्या था पूरा मामला?
गुरुवार रात करीब 11 बजे, आसिफ कुरैशी अपने घर जंगपुरा भोगल लेन में लौटे।
उन्होंने देखा कि पड़ोसियों का स्कूटर उनके मेन गेट के सामने खड़ा हुआ है।
जब उन्होंने वाहन हटाने को कहा, तो उज्जवल (19) और गौतम (18) नाम के दो भाइयों ने गाली-गलौज शुरू कर दी।

बहस बढ़ते-बढ़ते हाथापाई हो गई, जिसके बाद आरोपियों ने तेज धार वाले हथियार से आसिफ के सीने पर वार कर दिया।
आसिफ को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज करके दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
Delhi : Actor Huma Qureshi’s cousin, Asif Qureshi, was stabbed to death following an altercation over parking in southeast Delhi’s Bhogal. Two accused Ujjwal and Gautam have been apprehended in connection with the incident. One of the accused had attacked Asif Qureshi with a… pic.twitter.com/iLvoV0XY1V
— Mohammed Zubair (@zoo_bear) August 8, 2025
कौन है वो लड़की जिसने कहा था “मारो-मारो”?
घटना की CCTV फुटेज में एक लड़की की आवाज साफ सुनाई दे रही है, जो बार-बार “मारो-मारो” चिल्ला रही थी।
पुलिस जांच में पता चला कि यह लड़की शैली नाम की है, जो आरोपियों की बहन हो सकती है।
उसके उकसाने पर ही दोनों भाइयों ने आसिफ पर हमला किया।
पत्नी ने लगाया धर्म के नाम पर हिंसा का आरोप
आसिफ की पत्नी शाइना कुरैशी ने पुलिस को बताया कि यह सिर्फ पार्किंग का झगड़ा नहीं था, बल्कि धार्मिक कारण भी जुड़े थे।
उन्होंने आरोप लगाया कि आरोपियों को इस बात से दिक्कत थी कि आसिफ एक मुस्लिम लड़का होकर हिंदू बहुल इलाके में रहता था और लोग उसकी तारीफ करते थे।
शाइना ने कहा –“यह पहले से सोची-समझी हत्या थी। उनकी बहन ने भी हमें गालियां दीं और अपने भाइयों को रोका नहीं। वह बार-बार ‘मारो-मारो’ कह रही थी।”
Delhi: Actress Huma Qureshi’s cousin brother Asif Qureshi was murdered in Jangpura Bhogal Bazaar Lane under Nizamuddin police station during a parking dispute after he asked someone to move a scooter from the gate
Wife of the deceased says, “My man has been deliberately and… pic.twitter.com/q5hDVNzRFJ
— IANS (@ians_india) August 8, 2025
पुलिस ने क्या कार्रवाई की?
निजामुद्दीन पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 103(1)/3(5) के तहत FIR दर्ज की है।
दोनों आरोपी नाबालिग हैं, इसलिए उनके खिलाफ किशोर न्याय अधिनियम के तहत कार्रवाई होगी।
पुलिस ने हथियार और सीसीटीवी फुटेज को सबूत के तौर पर सुरक्षित रखा है।
पहले भी थी पार्किंग को लेकर तनातनी
आसिफ की पत्नी ने बताया कि पहले भी पार्किंग को लेकर विवाद हो चुका था।
आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड भी है, जिसमें चोरी और नशे के मामले शामिल हैं।
उन्होंने कहा कि अगर पुलिस ने पहले ही कार्रवाई की होती, तो शायद यह हादसा टल सकता था।
Salim Qureshi recounts the incident: A scooter blocked their door, and after nephew Asif requested its removal, a fight broke out. Two men assaulted Asif, 42, leading to his death.#DelhiCrime #AsifQureshi #ParkingDispute #Violence #Bhogal #DelhiNews #JusticeForAsif https://t.co/o68yY6jIk7 pic.twitter.com/1bBB5LUOLL
— Lokmat Times Nagpur (@LokmatTimes_ngp) August 8, 2025
कौन हैं आसिफ की कजिन हुमा कुरैशी
- हुमा कुरैशी हिंदी फिल्मों और वेब सीरीज की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं।
- उन्होंने थिएटर और मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत की।
- हुमा ने अनुराग कश्यप की फिल्म ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ (2012) से बॉलीवुड में एंट्री की थी।
- इसके बाद हुमा ने ‘एक थी डायन’, ‘डेढ़ इश्किया’, ‘बदलापुर’, ‘हाईवे’, ‘जॉली एलएलबी 2’ और तमिल फिल्म ‘काला ‘में काम किया।

- ओटीटी पर ‘लीला’ और ‘महारानी’ में उनके रोल की सराहना हुई।
- हुमा ने ‘आर्मी ऑफ द डेड’ (इंटरनेशनल प्रोजेक्ट) और तमिल फिल्म ‘वलीमाई’ में भी काम किया।
- उनके छोटे भाई साकिब सलीम भी एक्टर हैं और कई फिल्मों और वेब सीरीज में काम कर चुके हैं।

यह घटना एक बार फिर छोटे-छोटे विवादों में हिंसा की प्रवृत्ति को उजागर करती है।
आसिफ कुरैशी की मौत ने उनके परिवार को तोड़ दिया है, और अब न्याय की उम्मीद पुलिस और कोर्ट पर टिकी है।
#HumaQureshiFamily, #DelhiCrime, Asif Qureshi murder case, Saqib Saleem, Actress Huma Qureshi, Huma Qureshi huma qureshi brother, huma qureshi brother murder
ये खबर भी पढ़ें-