Homeएंटरटेनमेंटरक्षा बंधन से पहले हुमा कुरैशी के चचेरे भाई की धारदार हथियार...

रक्षा बंधन से पहले हुमा कुरैशी के चचेरे भाई की धारदार हथियार से हत्या, देखिए CCTV में कैद हुई पूरी घटना

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Huma Qureshi Brother Murder: दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में एक भयानक घटना ने सभी को स्तब्ध कर दिया है।

यहां 7 अगस्त को बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी के चचेरे भाई आसिफ कुरैशी की एक मामूली पार्किंग विवाद में दो नाबालिग भाइयों ने धारदार हथियार से हत्या कर दी।

घटना की CCTV फुटेज वायरल हो रही है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि कैसे आरोपियों ने आसिफ पर हमला किया और उनकी बेरहमी से हत्या कर दी।

क्या था पूरा मामला?

गुरुवार रात करीब 11 बजे, आसिफ कुरैशी अपने घर जंगपुरा भोगल लेन में लौटे।

उन्होंने देखा कि पड़ोसियों का स्कूटर उनके मेन गेट के सामने खड़ा हुआ है।

जब उन्होंने वाहन हटाने को कहा, तो उज्जवल (19) और गौतम (18) नाम के दो भाइयों ने गाली-गलौज शुरू कर दी।

Huma Qureshi cousin murder, Nizamuddin parking dispute murder, Asif Qureshi murder case, Delhi crime news, Ujjwal Gautam arrested
asif qureshi

बहस बढ़ते-बढ़ते हाथापाई हो गई, जिसके बाद आरोपियों ने तेज धार वाले हथियार से आसिफ के सीने पर वार कर दिया।

आसिफ को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज करके दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

कौन है वो लड़की जिसने कहा था “मारो-मारो”?

घटना की CCTV फुटेज में एक लड़की की आवाज साफ सुनाई दे रही है, जो बार-बार “मारो-मारो” चिल्ला रही थी।

पुलिस जांच में पता चला कि यह लड़की शैली नाम की है, जो आरोपियों की बहन हो सकती है।

उसके उकसाने पर ही दोनों भाइयों ने आसिफ पर हमला किया।

पत्नी ने लगाया धर्म के नाम पर हिंसा का आरोप

आसिफ की पत्नी शाइना कुरैशी ने पुलिस को बताया कि यह सिर्फ पार्किंग का झगड़ा नहीं था, बल्कि धार्मिक कारण भी जुड़े थे।

उन्होंने आरोप लगाया कि आरोपियों को इस बात से दिक्कत थी कि आसिफ एक मुस्लिम लड़का होकर हिंदू बहुल इलाके में रहता था और लोग उसकी तारीफ करते थे।

शाइना ने कहा –“यह पहले से सोची-समझी हत्या थी। उनकी बहन ने भी हमें गालियां दीं और अपने भाइयों को रोका नहीं। वह बार-बार ‘मारो-मारो’ कह रही थी।”

पुलिस ने क्या कार्रवाई की?

निजामुद्दीन पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 103(1)/3(5) के तहत FIR दर्ज की है।

दोनों आरोपी नाबालिग हैं, इसलिए उनके खिलाफ किशोर न्याय अधिनियम के तहत कार्रवाई होगी।

पुलिस ने हथियार और सीसीटीवी फुटेज को सबूत के तौर पर सुरक्षित रखा है।

पहले भी थी पार्किंग को लेकर तनातनी

आसिफ की पत्नी ने बताया कि पहले भी पार्किंग को लेकर विवाद हो चुका था।

आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड भी है, जिसमें चोरी और नशे के मामले शामिल हैं।

उन्होंने कहा कि अगर पुलिस ने पहले ही कार्रवाई की होती, तो शायद यह हादसा टल सकता था।

कौन हैं आसिफ की कजिन हुमा कुरैशी

  • हुमा कुरैशी हिंदी फिल्मों और वेब सीरीज की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं।
  • उन्होंने थिएटर और मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत की।
  • हुमा ने अनुराग कश्यप की फिल्म ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ (2012) से बॉलीवुड में एंट्री की थी।
  • इसके बाद हुमा ने ‘एक थी डायन’, ‘डेढ़ इश्किया’, ‘बदलापुर’, ‘हाईवे’, ‘जॉली एलएलबी 2’ और तमिल फिल्म ‘काला ‘में काम किया।
Huma Qureshi cousin murder, Nizamuddin parking dispute murder, Asif Qureshi murder case, Delhi crime news, Ujjwal Gautam arrested
Huma Qureshi Gangs of Wasseypur
  • ओटीटी पर ‘लीला’ और ‘महारानी’ में उनके रोल की सराहना हुई।
  • हुमा ने ‘आर्मी ऑफ द डेड’ (इंटरनेशनल प्रोजेक्ट​​​​​​) और तमिल फिल्म ‘वलीमाई’ में भी काम किया।
  • उनके छोटे भाई साकिब सलीम भी एक्टर हैं और कई फिल्मों और वेब सीरीज में काम कर चुके हैं।
Huma Qureshi cousin murder, Nizamuddin parking dispute murder, Asif Qureshi murder case, Delhi crime news, Ujjwal Gautam arrested
Huma Qureshi-Saqib Saleem

यह घटना एक बार फिर छोटे-छोटे विवादों में हिंसा की प्रवृत्ति को उजागर करती है।

आसिफ कुरैशी की मौत ने उनके परिवार को तोड़ दिया है, और अब न्याय की उम्मीद पुलिस और कोर्ट पर टिकी है।

#HumaQureshiFamily, #DelhiCrime, Asif Qureshi murder case, Saqib Saleem, Actress Huma Qureshi, Huma Qureshi huma qureshi brother, huma qureshi brother murder

ये खबर भी पढ़ें-

कपिल शर्मा के कैफे पर हमले के बाद लॉरेंस गैंग ने भेजा धमकी भरा ऑडियो- “अब वॉर्निंग नहीं, सीधा एक्शन!”

- Advertisement -spot_img