Homeएंटरटेनमेंटपहले लगाया गले फिर थामा हाथ, संसद में कंगना रनौत से यूं...

पहले लगाया गले फिर थामा हाथ, संसद में कंगना रनौत से यूं मिले चिराग पासवान; देखें Video

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Kangana Ranaut Chirag Paswan Video: मंडी से चुनाव जीतने के बाद बीजेपी सांसद और एक्ट्रेस कंगना रनौत लगातार सुर्खियों में हैं। फिल्मों से हटकर अब वो असल जिंदगी में भी नेता बन चुकी हैं और संसद की कार्यवाही में हिस्सा भी ले रही हैं। इसी बीच उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान से हाथ मिलाते हुए नजर आ रही हैं।

क्या है वीडियो में
इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कंगना और चिराग एक साथ संसद भवन की सीढ़ियों पर खड़ें हैं, चिराग आगे हैं तो कंगना पीछे।

चिराग, कंगना को देखते हैं और मुड़कर उनसे गले मिलते हैं। इसके बाद दोनों साथ में सीढ़ियां चढ़ते हैं।

https://twitter.com/UrmiGoswami5/status/1805873277732372580

फिर दोनों किसी बात पर जमकर हंसते हैं और एक-दूसरे का हाथ पकड़ लेते हैं। इसके बाद दोनों अंदर चले जाते हैं। ये पूरी मुलाकात वहां मौजूद कैमरों में कैद हो गई।

फैंस को पसंद आई क्यूट केमिस्ट्री
सोशल मीडिया यूजर्स को इनकी क्यूट केमिस्ट्री बेहद पसंद आई और लोग X पर इन्हें लेकर पोस्ट भी कर रहे हैं। चिराग पासवान ने खुद इस मुलाकात का वीडियो शेयर किया है।

ये भी पढ़ें- VIDEO: जब 13 साल बाद कंगना रनौत से मिले चिराग पासवान, ऐसा था रिएक्शन

Kangana Ranaut Chirag Paswan

Kangana Ranaut Chirag Paswan
Kangana Ranaut Chirag Paswan

Kangana Ranaut Chirag Paswan

Kangana Ranaut Chirag Paswan

Kangana Ranaut Chirag Paswan

Kangana Ranaut Chirag Paswan

Kangana Ranaut Chirag Paswan

यूजर्स को इनकी जोड़ी बेहद पसंद हैं और ये जब भी साथ में आते हैं तो सुर्खिया में छा जाते हैं। इससे पहले भी जब दोनों सांसद बनकर संसद पहुंचे थे तो इनकी मुलाकात उस वक्त भी काफी वायरल हुई थी।

कंगना के फैन है चिराग
चिराग कई मौकों पर कंगना की तारीफ कर चुके हैं। बात चाहे उनकी फिल्मों की हो या राजनीतिक करियर की, चिराग हमेशा कंगना की बढ़ाई करते हैं और उनके काम की तारीफ करते हैं।

फिल्म में किया था साथ काम
कंगना और चिराग राजनीति से नहीं बल्कि फिल्म के जरिए एक-दूसरे से मिले थे। दरअसल, दोनों ने 13 साल पहले रिलीज हुई फिल्म मिले न मिले हम में साथ काम किया था। ये चिराग की डेब्यू फिल्म थी।

Kangana Ranaut Chirag Paswan

Kangana Ranaut Chirag Paswan

इसके फ्लॉप होने के बाद चिराग ने फिल्म लाइन छोड़ दी और अपने पिता रामविलास पासवान के साथ राजनीति में जुड़ गए। वहीं कंगना लगातार काम करती रही और बॉलीवुड की क्वीन बन गईं।

फिल्मों में तो दोनों की जोड़ी ज्यादा नहीं चल पाई लेकिन राजनीति की गलियों में इनकी दोस्ती खूब रफ्तार पकड़ रही है। फैंस को उम्मीद है कि आगे भी ये दोनों इसी तरह साथ नजर आते रहेंगे।

ये भी पढ़ें- Bollywood हीरो नहीं ये हैं बिहार के नेता चिराग पासवान, बने लड़कियों के नए Crush

- Advertisement -spot_img