Kangana Ranaut Emergency: बॉलीवुड एक्ट्रेस और मंडी की BJP सासंद कंगना रनौत इस वक्त चारों तरफ से मुश्किलों से घिरी हुई हैं।
किसानों पर विवादित बयान देने के बाद हर कोई उनका विरोध कर रहा है। यहां तक की उनकी पार्टी ने भी कंगना के बयान से पल्ला झाड़ लिया है।
अटकी इमरजेंसी की रिलीज (Release of Emergency stuck)
इसी बीच कंगना की फिल्म इमरजेंसी की रिलीज भी अटक गई है। ये फिल्म 6 सितंबर को रिलीज होने है लेकिन इसे अभी तक सेंसर सर्टिफिकेट नहीं मिला है।
हालांकि, ये खबरें आ रही थीं कि फिल्म को सेंसर सर्टिफिकेट मिल गया है लेकिन ये सच नहीं है।
इस बात का खुलासा कंगना ने खुद किया है।
#Emergency pic.twitter.com/Klko20kkqY
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) August 30, 2024
इमरजेंसी को नहीं मिला सेंसर सर्टिफिकेट (Emergency dont get censor certificate)
बीते रोज कंगना ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने कहा- ऐसी अफवाहें उड़ रही है कि इमरजेंसी को सेंसर सर्टिफिकेट मिल गया है लेकिन ऐसा नहीं है।
हमारी फिल्म क्लियर हो गई थी लेकिन उसकी सर्टिफिकेशन रोक दी गई है।
सबको धमकियां मिल रही हैं (Censor board is getting threats)
कंगना ने आगे कहा- इस वक्त हमें जान से मारने देने की बहुत ज्यादा धमकियां मिल रही है।
साथ ही सेंसर वालों को भी बहुत धमकियां मिल रही है, जिसके बाद हमपर ये प्रेशर है कि मिसेज गांधी की हत्या ना दिखाई जाए। पंजाब राइट्स ना दिखाए।
तो मुझे अब ये समझ नहीं आ रहा कि अब क्या दिखाया जाए। ये मेरे लिए बहुत हैरान कर देने वाला वक्त है।
View this post on Instagram
‘इमरजेंसी’ के लिए कोर्ट जाएंगी कंगना (Kangana will go to court for emergency)
एक एंजेसी से बात करते हुए कंगना रनौत ने कहा-, अगर ऐसा नहीं होता है तो मैं इसके लिए लड़ने के लिए तैयार हूं।
फिल्म की रक्षा के लिए मैं अदालत तक जाऊंगी क्योंकि आप ऐसा नहीं कर सकते। हमें इतिहास दिखाना होगा।
लगभग 70 साल की एक महिला को उसके घर में 30-35 बार गोली मारी गई। अब आप इसे दिखाना नहीं चाहते हैं।
क्योंकि जाहिर तौर पर, आपको लगता है कि आप ऐसा करेंगे तो किसी को चोट पहुंचेगी लेकिन आपको इतिहास दिखाना होगा कि वो कैसे मारी गईं”
हम बंदूकों से नहीं डरते
कंगना ने आखिर में ये भी कहा कि, “वो एक कलाकार की आवाज और उसकी स्वतंत्रता को दबाने जा रहे हैं
कुछ लोगों ने तो अपनी बंदूकें भी लहराई हैं और हम हैं बंदूकों से नहीं डरते”
क्यों है फिल्म पर विवाद (What is Emergency controversy)
कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का हत्याकांड भी दिखाया गया है। जिसमें उनके सिक्ख बॉडीगॉर्ड्स ने उन्हें गोलियां मारी थी।
इसके अलावा भिंडरावाले, पंजाब राइट्स और खालिस्तान के मुद्दे की झलक भी ट्रेलर में देखने को मिली।
इन सबकी वजह से फिल्म इमरजेंसी की रिलीज का विरोध हो रहा है और कंगना को जान से मारने की धमकियां मिली हैं।
बता दें कि फिल्म इमरजेंसी की रिलीज काफी टाइम से डिले हो रही है और अब 6 सितंबर को भी फिल्म रिलीज होगी या नहीं, ये कहना मुश्किल होगा।
इस फिल्म में कंगना लीड रोल में है और उन्होंने इसे खुद प्रोड्यूस किया है।