Kangana Ranaut Chirag Paswan: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं। पहले तो वो मंडी से चुनाव जीतकर बीजेपी की नई सांसद बन चुकी हैं,
दूसरी तरफ बीते रोज ही चंडीगढ़ एयरपोर्ट में उन्हें एक महिला जवान ने थप्पड़ मार दिया, जिस पर काफी विवाद हो रहा है।
इसी बीच वो एक नए वीडियो को लेकर सुर्खियों में है। इस वीडियो में उनके साथ लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के नेता चिराग पासवान नजर आ रहे हैं।
जब चिराग ने लगाई कंगना को आवाज
इस वीडियो में चिराग पासवान संसद में मीडिया वालों से बात करते नजर आ रहे हैं। इसी दौरान कंगना रनौत वहां से गुजरती हैं और चिराग उन्हें आवाज देकर बुलाते हैं।
ऐसा था रिएक्शन
कंगना पलटती हैं और चिराग उन्हें गले लगाकर विश करते हैं। दोनों हंसी-खुशी एक-दूसरे से मिलते हैं और फिर कंगना वहां से निकल जाती हैं। ये वीडियो काफी क्यूट हैं और तेजी से वायरल हो रहा है।
13 साल बाद दोबारा मिले, फिल्म में दिखे थे साथ
आपको बता दें कि कंगना और चिराग 13 साल बाद मिल रहे थे। इससे पहले दोनों साल 2011 में रिलीज हुई फिल्म मिले न मिले हम में साथ नजर आए थे।
ये चिराग की डेब्यू फिल्म थी। फिल्म कुछ खास नहीं चली थी, जिसके बाद चिराग फिल्मों से दूर हो गए और अपने पिता रामविलास पासवान के साथ राजनीति में जुड़ गए।
वहीं कंगना लगातार फिल्में करती रहीं और बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल हो गए।
चिराग ने की थी कंगना की जीत की भविष्यवाणी
चुनाव नतीजे आने से पहले चिराग पासवान रजत शर्मा के शो में पहुंचे थे। तब उन्होंने कंगना को लेकर कहा था कि मैं और कंगना साथ में पार्लियामेंट में आने वाले है और यही हुआ। दोनों चुनाव जीतने के बाद शुक्रवार को साथ में पार्लियामेंट में नजर आए।
@iChiragPaswan @KanganaTeam
Kismat ka dastur 😂😂😂
“How I met your mother “ sequel 🥲🥲🥲
#KanganaRanaut #ChiragPaswan pic.twitter.com/3IWLpyf8je
— Professor Adityanath (@Souless_mindd) June 7, 2024
74 हजार वोटों से जीतीं कंगना
कंगना का यह पहला लोकसभा चुनाव था। उन्होंने हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट भाजपा का उम्मीदवार बनाया गया था और कंगना ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह को 74 हजार से भी अधिक वोटों से हराया।
View this post on Instagram
1 लाख वोटों से जीते चिराग
लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान बिहार के हाजीपुर से चुनावी मैदान में थे। चिराग ने 1 लाख 70 हजार 105 वोटों से चुनाव जीता। उन्हें 6 लाख 15 हजार 718 वोट मिले जबकि राजद के उनके विरोधी उम्मीदवार शिवचंद्र राम को 4 लाख 45 हजार 613 वोट मिले।
ये भी पढ़ें-
‘थप्पड़ कांड’ पर बॉलीवुड की चुप्पी से भड़कीं कंगना रनौत, जमकर सुनाई खरी-खोटी
थप्पड़ कांड के बाद कंगना रनौत ने शेयर किया VIDEO, कहा- पंजाब को कौन संभालेगा?