बीते रोज चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर बॉलीवुड एक्ट्रेस और भारतीय जनता पार्टी की नवनिर्वाचित सांसद कंगना रनौत को CISF की एक महिला गार्ड ने थप्पड़ मारा। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इस घटना से हर कोई हैरान रह गया और कई बड़ी हस्तियों ने इस मामले पर अपना रिएक्शन दिया।
लेकिन जिस बॉलीवुड ने कंगना को अभिनेत्री होने की पहचान दी और जो कंगना की सबसे बड़ी पहचान है। वो फिल्म इंडस्ट्री इस पूरे मामले में चुप्पी साधे हुए है। अभी तक किसी भी सेलेब ने कंगना के सपोर्ट में या इस घटना पर कोई रिएक्शन नहीं दिया है।
बॉलीवुड की इस खामोशी से हर कोई हैरान है क्योंकि कुछ दिन पहले ही इजरायल-फिलिस्तीन मुद्दे पर ज्यादातर सेलेब ‘All Eyes On Rafah’ पोस्ट करके अपना सर्मथन दे रहे थे। इससे पहले भी कई बार बॉलीवुड के लोग ऐसे कई मुद्दों पर अपनी राय दे चुके हैं। ऐसे में कंगना के मुद्दें पर इनकी चुप्पी किसी को हजम नहीं हो रही है। खासकर खुद कंगना को।
थप्पड़ कांड के बाद बॉलीवुड की चुप्पी से नाराज कंगना
थप्पड़ कांड के बाद बॉलीवुड की खामोशी से कंगना भड़क गई और उन्होंने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए बॉलीवुड वालों को जमकर खरी खोटी सुनाई है। एक्ट्रेस ने अपने इंस्टा पोस्ट पर लिखा-
‘डियर फिल्म इंडस्ट्री,
मुझ पर एयरपोर्ट पर हुए अटैक के बाद आप सभी या तो जश्न मना रहे हो या फिर एकदम चुप बैठे हो। लेकिन एक बात याद रखना अगर तुम किसी हथियार के बिना अपने देश की सड़कों पर या इस दुनिया में कहीं भी घूम रहे होगे तब कोई इजराइली या फिलिस्तीनी सिर्फ इस वजह से आप पर और आपको बच्चों पर हमला करने की कोशिश करे क्योंकि आप इजरायली के बंधक बनाए गए लोगों के सपोर्ट में खड़े थे। तो देखना मैं ही तुम्हारे हक के लिए लड़ती नजर आउंगी। अगर कभी इस बात पर हैरानी हो कि मैं जहां हूं, वहां क्यों हूं, तो याद रखना आप मैं नहीं हूं।’
इसके बाद कंगना ने एक और पोस्ट शेयर करते हुए लिखा,- ‘ऑल आइज ऑन राफा’ गैंग ये आपके और आपके बच्चों के साथ भी हो सकता है। जब आप किसी पर आतंकी हमले को सेलिब्रेट करते हैं। उस दिन के लिए तैयार हो जाओ जब ये सब आपके साथ होगा।’ कंगना के ये पोस्ट काफी वायरल हो रहे हैं।
क्या हुआ था एयरपोर्ट पर
6 जून गुरूवार दोपहर को कंगना रनौत को चंडीगढ़ से दिल्ली जाना था। वह जैसे ही सिक्योरिटी चेक के लिए गई तो उन्हें CISF की महिला गार्ड ने थप्पड़ मारा।
महिला जवान ने एक वायरल वीडियो में इसकी वजह बताते हुए कहा कि किसान आंदोलन में प्रदर्शन कर रही महिलाओं को 100-200 रुपये दिए जाते हैं। उस प्रदर्शन में मेरी मां भी वहां बैठी थी। जिसके बारे में कंगना ने बयान दिया था
देश की बेटी
“किसान आंदोलन में कंगना रनौत ने धरने पर बैठने वाली महिलाओं को यह बोला था कि 100-100 रु के लिए धरने पर बैठती है, तब मेरी मां भी वहां बैठी थी।” CISF महिला जवान कुलविंदर कौर का गुस्सा pic.twitter.com/g60qepOyFU— Deepak Mittal (@deepak1338) June 7, 2024
कंगना की बहन रंगोली का रिएक्शन
बॉलीवुड भले ही चुप हो लेकिन कंगना की बहन रंगोली ने घटना का वीडियो शेयर करते हुए लिखा- ‘खालिस्तानियों, बस यही औकात है तुम लोगों की। पीछे से प्लान करना और अटैक करना। लेकिन, मेरी बहन की रीढ़ की हड्डी बहुत मजबूत है। स्टील की बनी है। उसे आप तोड़ नहीं सकते। वो अपने दम पर इस स्थिति को हैंडल कर लेगी, लेकिन पंजाब तेरा क्या होगा। किसानों का आंदोलन खालिस्तानियों का अड्डा था।
घटना के बाद कंगना का बयान
चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर हुए थप्पड़ कांड के बाद कंगना ने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें उन्होंने कहा- ‘नमस्ते दोस्तों, आज चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर जो हादसा हुआ, वो सिक्योरिटी चेक के साथ हुआ। मैं जैसे ही सिक्योरिटी चैक के बाद बाहर निकली तो दूसरे कैबिन में मौजूद महिला सीआईएसएफ गार्ड ने मेरे निकलने का इंतजार किया और जैसे ही मैं उनके पास पहुंची उन्होंने साइड से आकर मेरे फेस पर हिट किया और मुझे गालियां देने लगीं। जब मैंने उनसे पूछा कि उन्होंने ऐसा क्यों किया तो उन्होंने कहा कि वह किसान आंदोलन को सपोर्ट करती हैं और मैं ठीक हूं, लेकिन मेरी चिंता का विषय ये है कि जो आतंकवाद और उग्रवाद पंजाब में बढ़ रहा है हम उसे कैसे हैंडल करेंगे?’
बता दें कि, घटना के बाद CISF महिला गार्ड को सस्पेंड कर दिया गया है और उन्हें हिरासत में ले लिया गया है।