Kantara Actors Bus Accident: साउथ मूवी कंतारा को देश भर में दर्शकों का प्यार मिला। फिल्म का दूसरा पार्ट भी जल्द रिलीज होने वाला है, जिसकी शूटिंग कर्नाटक में चल रही है।
मगर हाल ही में फिल्म की एक यूनिट के साथ एक भयानक हादसा हो गया, जिसमें कई लोग घायल हो गए हैं।
दरअसल, फिल्म की शूटिंग से लौट रहे जूनियर आर्टिस्ट की एक बस पलट गई है, जिसमें कई लोगों के घायल होने की खबर है।
उडुपी के पास हुआ हादसा
ये हादसा उडुपी जिले के पास हुआ है, जिसमें छह जूनियर कलाकार घायल हो गए हैं।
पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक हादसा रविवार रात जडकल इलाके में हुआ। जडकल इलाके के मुदुर में शूटिंग खत्म करने के बाद फिल्म की टीम कोल्लूर लौट रही थी।
फिल्म की टीम एक मिनी बस में सफर कर रही थी। जिसमें 20 जूनियर आर्टिस्ट सवार थे।
बस अचानक पलट गई जिससे 20 में से छह कलाकार गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें फौरन पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया।
कोल्लूर पुलिस घटना की जांच कर रही है।
फिल्म निर्माताओं ने नहीं दिया कोई रिएक्शन
इस मामले में अभी तक फिल्म निर्माताओं की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
उम्मीद है कि प्रोडक्शन हाउस इन कलाकारों के इलाज की जिम्मेदारी लेगा क्योंकि हादसे की वजह से फिल्म की शूटिंग पर भी असर पड़ेगा।
2022 में रिलीज हुआ था पहला पार्ट
डायरेक्टर-एक्टर- प्रोड्यूसर ऋषभ शेट्टी की साउथ फिल्म ‘कंतारा’ (Kantara) साल 2022 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म को पूरे देश में पसंद किया गया था।
16 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 207 करोड़ की कमाई की थी, फिल्म ने दो राष्ट्रीय पुरस्कार भी जीते थे।
अब फिल्म का प्रीक्वल ‘कंतारा: चैप्टर 1’ भी आ रहा है जो 2 अक्टूबर 2025 को रिलीज होगा।
इसका टीजर कुछ महीने पहले ही रिलीज हुआ है, जिसे काफी पसंद किया गया।