Kangana Ranaut-Sonu Sood: कांवड़ यात्रा शुरू होने से पहले यूपी में दुकानों के नेमप्लेट को लेकर चल रहा मुद्दा काफी गर्मा गया। जिसे लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ की आलोचना भी हो रही है। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसे लेकर एक्ट्रेस और बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने एक्टर सोनू सूद की क्लास लगा दी है।
क्या है पूरा मामला
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें एक होटल का वेंडर रोटी बनाते वक्त उसमें थूक रहा है। ये वीडियो शेयर करते हुए किसी ने सोनू सूद का जिक्र किया जिस पर उन्होंने इसकी तुलना शबरी के बेर और भगवान राम से कर दी। इसके बाद से ही एक्टर लोगों के निशाने पर आ गए हैं।
यह वीडियो तब सामने आया है, जब यूपी में ये आदेश आया कि उत्तर प्रदेश और हरिद्वार के कांवर यात्रा मार्ग पर भोजनालयों के मालिकों को अपनी दुकानों पर अपने नाम लिखने होंगे।
सोनू सूद ने की शबरी के बेर से तुलना
एक्टर सोनू सूद ने थूकने की हरकत का बचाव करते हुए ट्विटर पर लिखा- हमारे श्री राम जी ने शबरी के झूठे बेर खाए थे तो मैं क्यों नहीं खा सकता, हिंसा को अहिंसा से पराजित किया जा सकता है मेरे भाई, बस मानवता बरकरार रहनी चाहिए।
हमारे श्री राम जी ने शबरी के झूठे बेर खाए थे तो मैं क्यों नहीं खा सकता
हिंसा को अहिंसा से पराजित किया जा सकता है मेरे भाई🤍
बस मानवता बरकरार रहनी चाहिए ।जय श्री राम🚩 https://t.co/uljActwMrR
— sonu sood (@SonuSood) July 20, 2024
सोनू सूद पर भड़कीं कंगना रनौत
हर मुद्दे पर अपनी राय बेबाकी से रखने वाली एक्ट्रेस कंगना रनौत ने इस मामले में सोनू सूद को आड़े हाथ लिया और सोशल मीडिया पर ही उनकी क्लास लगा दी। कंगना ने लिखा- आप लोग जानते हैं कि सोनू जी भगवान और धर्म के बारे में अपने व्यक्तिगत निष्कर्षों के आधार पर अपनी खुद की रामायण का निर्देशन करेंगे। वाह क्या बात है बॉलीवुड से एक और रामायण।
Next you know Sonu ji will direct his own Ramayana based on his own personal findings about God and religion. Wah kya baat hai Bollywood se ek aur Ramayana 👌 https://t.co/s1bWOer4Rp
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) July 20, 2024
सोनू सूद हुए ट्रोल
सोनू सूद का ये ट्वीट लोगों को पसंद नहीं आया और लोगों ने उन्हें जमकर ट्रोल किया। एक यूजर ने लिखा, ‘थूक लगी रोटी सोनू सूद को पार्सल कर देनी चाहिए, ताकि भाईचारा बरकरार रहे!’
एक यूजर ने लिखा- इतना भी डिफेंड मत करो, गलत को भी सही प्रूफ देने में लगे हो।
एक ने कहा- माता शबरी से तुलना कर रहे हो इनकी। और अपने को भगवान राम से। कुछ भी। मतलब कुछ भी।
एक और कमेंट में लिखा था- सोनू, बकवास अपनी जगह है और सच्चाई अपनी जगह है, जो यह रोटी बनाता है। वह न तो माता शबरी है और न ही आप राम हैं? माता शबरी प्रेम का प्रतीक हैं, यह व्यक्ति नफरत में थूक रहा है।