Homeएंटरटेनमेंटप्रेग्नेंट कैटरीना की तस्वीरें वायरल: पैपराजियों पर फूटा सोनाक्षी का गुस्सा, कहा-'तुम...

प्रेग्नेंट कैटरीना की तस्वीरें वायरल: पैपराजियों पर फूटा सोनाक्षी का गुस्सा, कहा-‘तुम क्रिमिनल से कम नहीं’

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Katrina Kaif Pregnancy Photos: 31 अक्टूबर को बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ की कुछ प्राइवेट तस्वीरें सामने आईं, जिन्हें लेकर एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा का गुस्सा पैपराजियों पर फूट पड़ा।

दरअसल, कैटरीना जल्द ही मां बनने वाली है। ऐसे में प्रेग्नेंसी के दौरान उनके मुंबई स्थित फ्लैट की बालकनी से ली गई ये निजी तस्वीरें बिना उनकी परमिशन के सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं।

इन तस्वीरों में उनका ‘बेबी बंप’ साफ दिख रहा है।

इस घटना ने एक बार फिर सेलिब्रिटीज की निजी जिंदगी के हनन और पपराज़ी की सीमाओं पर बहस छेड़ दी है।

प्राइवेसी का सवाल, फैंस में गुस्सा

ये तस्वीरें जैसे ही ऑनलाइन आईं, फैंस और सोशल मीडिया यूजर्स ने इसे ‘प्राइवेसी ब्रीच’ और ‘आपराधिक कृत्य’ करार देते हुए तीखी प्रतिक्रिया जताई।

Katrina Kaif, Katrina Kaif baby bump, Katrina Kaif pregnancy, Katrina Kaif private photos, Sonakshi Sinha reaction, celebrity privacy breach, paparazzi, Bollywood news, Alia Bhatt, media ethics, Mumbai police, social media reaction, Sonakshi Sinha, Vicky Kaushal

कई लोगों ने इस बात पर जोर दिया कि सेलिब्रिटी भी आम इंसानों की तरह अपनी निजी जिंदगी जीने का हक रखते हैं और उनकी प्राइवेसी का सम्मान किया जाना चाहिए।

कई यूजर्स ने मुंबई पुलिस से इस मामले में कार्रवाई की मांग भी की।

सोनाक्षी सिन्हा ने ऐसे उतारा गुस्सा

इस मामले पर बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ने सख्त प्रतिक्रिया देते हुए मीडिया आउटलेट्स को निशाने पर लिया।

उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक पोस्ट लिखकर कहा,

“तुम लोगों को क्या हो गया है? किसी महिला की उसके अपने घर में बिना अनुमति के तस्वीरें लेना और उन्हें सार्वजनिक करना? तुम क्रिमिनल से कम नहीं हो, शर्मनाक!”

सोनाक्षी की यह टिप्पणी तुरंत वायरल हो गई और हजारों लोगों ने इसे सपोर्ट किया।

Katrina Kaif, Katrina Kaif baby bump, Katrina Kaif pregnancy, Katrina Kaif private photos, Sonakshi Sinha reaction, celebrity privacy breach, paparazzi, Bollywood news, Alia Bhatt, media ethics, Mumbai police, social media reaction, Sonakshi Sinha, Vicky Kaushal

पहले भी हो चुकी हैं ऐसी घटनाएं

गौरतलब है कि कैटरीना के साथ हुई यह घटना कोई पहली बार नहीं है।

इससे पहले भी अभिनेत्री आलिया भट्ट की उनके घर के बाहर ली गई निजी तस्वीरें वायरल हुई थीं।

उस समय आलिया ने भी सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जताते हुए मुंबई पुलिस से कार्रवाई की मांग की थी।

उन्होंने लिखा था कि उन्हें अपने ही घर में ऐसा लग रहा था जैसे कोई उन्हें देख रहा हो।

alia bhatt birthday

ये लगातार हो रही घटनाएं सेलिब्रिटीज की निजी जिंदगी को सुरक्षा और मीडिया की नैतिकता पर एक बड़ा सवाल खड़ा करती हैं।

ऐसे में सवाल उठता है कि क्या कोई भी व्यक्ति, चाहे वह सेलिब्रिटी ही क्यों न हो, अपने घर की चारदीवारी के अंदर भी सुरक्षित महसूस करने का हकदार नहीं है?

- Advertisement -spot_img