Katrina Kaif Pregnancy Photos: 31 अक्टूबर को बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ की कुछ प्राइवेट तस्वीरें सामने आईं, जिन्हें लेकर एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा का गुस्सा पैपराजियों पर फूट पड़ा।
दरअसल, कैटरीना जल्द ही मां बनने वाली है। ऐसे में प्रेग्नेंसी के दौरान उनके मुंबई स्थित फ्लैट की बालकनी से ली गई ये निजी तस्वीरें बिना उनकी परमिशन के सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं।
इन तस्वीरों में उनका ‘बेबी बंप’ साफ दिख रहा है।
इस घटना ने एक बार फिर सेलिब्रिटीज की निजी जिंदगी के हनन और पपराज़ी की सीमाओं पर बहस छेड़ दी है।
प्राइवेसी का सवाल, फैंस में गुस्सा
ये तस्वीरें जैसे ही ऑनलाइन आईं, फैंस और सोशल मीडिया यूजर्स ने इसे ‘प्राइवेसी ब्रीच’ और ‘आपराधिक कृत्य’ करार देते हुए तीखी प्रतिक्रिया जताई।

कई लोगों ने इस बात पर जोर दिया कि सेलिब्रिटी भी आम इंसानों की तरह अपनी निजी जिंदगी जीने का हक रखते हैं और उनकी प्राइवेसी का सम्मान किया जाना चाहिए।
कई यूजर्स ने मुंबई पुलिस से इस मामले में कार्रवाई की मांग भी की।
सोनाक्षी सिन्हा ने ऐसे उतारा गुस्सा
इस मामले पर बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ने सख्त प्रतिक्रिया देते हुए मीडिया आउटलेट्स को निशाने पर लिया।
उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक पोस्ट लिखकर कहा,
“तुम लोगों को क्या हो गया है? किसी महिला की उसके अपने घर में बिना अनुमति के तस्वीरें लेना और उन्हें सार्वजनिक करना? तुम क्रिमिनल से कम नहीं हो, शर्मनाक!”
सोनाक्षी की यह टिप्पणी तुरंत वायरल हो गई और हजारों लोगों ने इसे सपोर्ट किया।

पहले भी हो चुकी हैं ऐसी घटनाएं
गौरतलब है कि कैटरीना के साथ हुई यह घटना कोई पहली बार नहीं है।
इससे पहले भी अभिनेत्री आलिया भट्ट की उनके घर के बाहर ली गई निजी तस्वीरें वायरल हुई थीं।
उस समय आलिया ने भी सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जताते हुए मुंबई पुलिस से कार्रवाई की मांग की थी।
उन्होंने लिखा था कि उन्हें अपने ही घर में ऐसा लग रहा था जैसे कोई उन्हें देख रहा हो।

ये लगातार हो रही घटनाएं सेलिब्रिटीज की निजी जिंदगी को सुरक्षा और मीडिया की नैतिकता पर एक बड़ा सवाल खड़ा करती हैं।
ऐसे में सवाल उठता है कि क्या कोई भी व्यक्ति, चाहे वह सेलिब्रिटी ही क्यों न हो, अपने घर की चारदीवारी के अंदर भी सुरक्षित महसूस करने का हकदार नहीं है?



