Katrina Kaif baby: बॉलीवुड के पसंदीदा स्टार कपल कटरीना कैफ और विक्की कौशल शुक्रवार, 7 नवंबर 2025 को माता-पिता बन गए हैं।
कटरीना कैफ ने एक स्वस्थ बेटे को जन्म दिया है।
इस खुशी के मौके पर नए बने पापा विक्की कौशल ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करके पूरी दुनिया को इस सुखद समाचार से अवगत कराया।
सोशल मीडिया पर ऐलान
कटरीना और विक्की ने इंस्टाग्राम पर एक संयुक्त पोस्ट साझा करते हुए लिखा,
“हमारी खुशियों का छोटा सा तोहफा आ गया है। बेहद प्यार और आभार के साथ, हम अपने बेटे का स्वागत करते हैं। 7 नवंबर 2025 – कटरीना और विक्की।”
यह पोस्ट जारी होते ही फैंस और बॉलीवुड सेलिब्रिटीज की ओर से उन्हें बधाईयों का तांता लग गया है।

सितंबर में सुनाई थी खुशखबरी
यह खुशी का पल उनके लिए और भी खास इसलिए है क्योंकि इस साल सितंबर महीने में ही उन्होंने औपचारिक रूप से अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा की थी।
उस समय कटरीना ने एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर साझा की थी, जिसमें वह और विक्की एक-दूसरे को गले लगाए हुए नजर आ रहे थे और कटरीना का बेबी बंप साफ दिख रहा था।
तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा था, “हम जिंदगी का सबसे अच्छा चैप्टर शुरू करने जा रहे हैं, दिल खुशी और आभार से भरे हुए हैं।” और आज वह चैप्टर शुरू हो चुका है।

लव स्टोरी से लेकर शादी तक का सफर
कटरीना कैफ और विक्की कौशल ने 9 दिसंबर 2021 को राजस्थान के एक शानदार और प्राइवेट सेरेमनी में शादी के बंधन में बंधे थे।
उनकी शादी में केवल करीबी दोस्त और परिवार वाले ही शामिल हुए थे।
उनकी लव स्टोरी बेहद दिलचस्प रही है।
माना जाता है कि करण जौहर के टॉक शो ‘कॉफी विद करण’ ने इस रिश्ते की नींव रखने में अहम भूमिका निभाई थी।

कहानी तब शुरू हुई जब करण जौहर ने अपने शो में कटरीना से पूछा कि वह किस एक्टर के साथ काम करना चाहेंगी, तो कटरीना ने बिना हिचकिचाहट विक्की कौशल का नाम लिया।
बाद में जब विक्की उसी शो में आए, तो करण ने यह बात उन्हें बताई।
इसके बाद 2019 के स्टार स्क्रीन अवॉर्ड्स में विक्की ने स्टेज पर ही कटरीना से कहा, “शादियों का मौसम चल रहा है, आप भी एक विक्की कौशल ढूंढकर उससे शादी क्यों नहीं कर लेतीं?”
और फिर सीधे तौर पर पूछ लिया, “मुझसे शादी करोगी?”
इस बेबाक सवाल के जवाब में कटरीना ने ‘हिम्मत नहीं है’ कहकर मजाक में टाल दिया था, लेकिन इसी के बाद से दोनों के बीच के रिश्ते की चर्चाएं गर्माने लगीं।
आखिरकार, यह जोड़ी 2021 में हमेशा के लिए एक हो गई।

कटरीना कैफ: एक मल्टीटैलेंटेड स्टार का सफर
- कटरीना कैफ का जन्म 16 जुलाई 1984 को हॉन्गकॉन्ग में हुआ था।
- उनका असली नाम कैटरीना टर्कोटे है।
- एक ब्रिटिश मां और कश्मीरी पिता की बेटी कटरीना का पालन-पोषण दुनिया के 18 अलग-अलग देशों में हुआ है, क्योंकि उनकी मां एक चैरिटी संस्था से जुड़ी थीं।
- इस वजह से परिवार को हर दो साल में एक जगह से दूसरी जगह शिफ्ट होना पड़ता था।
- मात्र 14 साल की उम्र में उन्होंने मॉडलिंग शुरू की और फिर बॉलीवुड में अपना करियर बनाया।
- वह न सिर्फ एक बेहतरीन अभिनेत्री हैं, बल्कि उन्हें पेंटिंग, कुकिंग और शतरंज खेलने का भी शौक है।
- वह अपनी वक्त की पाबंदी के लिए भी जानी जाती हैं और अक्सर शूटिंग के लिए 15 मिनट पहले ही सेट पर पहुंच जाती हैं।
- वह बॉलीवुड की पहली अभिनेत्री हैं, जिनकी एक बार्बी डॉल बनाई गई है।

अपनी मेहनत और डेडिकेशन के दम पर उन्होंने इंडस्ट्री में एक मजबूत मुकाम हासिल किया है।
आज कटरीना कैफ के जीवन का एक नया और सबसे खूबसूरत सफर शुरू हो रहा है।
विक्की कौशल के साथ मिलकर वह अब एक नन्हें मेहमान का स्वागत कर रही हैं।
पूरा बॉलीवुड और उनके करोड़ों फैंस उनके इस सफर पर उन्हें बधाई दे रहे हैं और भविष्य के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं दे रहे हैं।


