HomeTrending Newsशादी के 4 साल बाद मां बनीं कटरीना: विक्की कौशल बने पापा,...

शादी के 4 साल बाद मां बनीं कटरीना: विक्की कौशल बने पापा, फैंस को दी खुशखबरी

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Katrina Kaif baby: बॉलीवुड के पसंदीदा स्टार कपल कटरीना कैफ और विक्की कौशल शुक्रवार, 7 नवंबर 2025 को माता-पिता बन गए हैं।

कटरीना कैफ ने एक स्वस्थ बेटे को जन्म दिया है।

इस खुशी के मौके पर नए बने पापा विक्की कौशल ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करके पूरी दुनिया को इस सुखद समाचार से अवगत कराया।

सोशल मीडिया पर ऐलान

कटरीना और विक्की ने इंस्टाग्राम पर एक संयुक्त पोस्ट साझा करते हुए लिखा,

“हमारी खुशियों का छोटा सा तोहफा आ गया है। बेहद प्यार और आभार के साथ, हम अपने बेटे का स्वागत करते हैं। 7 नवंबर 2025 – कटरीना और विक्की।”

यह पोस्ट जारी होते ही फैंस और बॉलीवुड सेलिब्रिटीज की ओर से उन्हें बधाईयों का तांता लग गया है।

Katrina Kaif baby, Vicky Kaushal son, Katrina Vicky baby news, Bollywood celebrity baby 2025, Katrina Kaif becomes mother, Vicky Kaushal becomes father, Bollywood couple baby announcement

सितंबर में सुनाई थी खुशखबरी

यह खुशी का पल उनके लिए और भी खास इसलिए है क्योंकि इस साल सितंबर महीने में ही उन्होंने औपचारिक रूप से अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा की थी।

उस समय कटरीना ने एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर साझा की थी, जिसमें वह और विक्की एक-दूसरे को गले लगाए हुए नजर आ रहे थे और कटरीना का बेबी बंप साफ दिख रहा था।

तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा था, “हम जिंदगी का सबसे अच्छा चैप्टर शुरू करने जा रहे हैं, दिल खुशी और आभार से भरे हुए हैं।” और आज वह चैप्टर शुरू हो चुका है।

Katrina Kaif baby, Vicky Kaushal son, Katrina Vicky baby news, Bollywood celebrity baby 2025, Katrina Kaif becomes mother, Vicky Kaushal becomes father, Bollywood couple baby announcement

लव स्टोरी से लेकर शादी तक का सफर

कटरीना कैफ और विक्की कौशल ने 9 दिसंबर 2021 को राजस्थान के एक शानदार और प्राइवेट सेरेमनी में शादी के बंधन में बंधे थे।

उनकी शादी में केवल करीबी दोस्त और परिवार वाले ही शामिल हुए थे।

उनकी लव स्टोरी बेहद दिलचस्प रही है।

माना जाता है कि करण जौहर के टॉक शो ‘कॉफी विद करण’ ने इस रिश्ते की नींव रखने में अहम भूमिका निभाई थी।

Katrina Kaif, Katrina Kaif pregnant, Vicky Kaushal, Katrina Kaif pregnancy announcement, Katrina baby bump photo, Katrina Vicky parents, Katrina Kaif pregnancy, Bollywood news, Katrina Kaif age

कहानी तब शुरू हुई जब करण जौहर ने अपने शो में कटरीना से पूछा कि वह किस एक्टर के साथ काम करना चाहेंगी, तो कटरीना ने बिना हिचकिचाहट विक्की कौशल का नाम लिया।

बाद में जब विक्की उसी शो में आए, तो करण ने यह बात उन्हें बताई।

इसके बाद 2019 के स्टार स्क्रीन अवॉर्ड्स में विक्की ने स्टेज पर ही कटरीना से कहा, “शादियों का मौसम चल रहा है, आप भी एक विक्की कौशल ढूंढकर उससे शादी क्यों नहीं कर लेतीं?”

और फिर सीधे तौर पर पूछ लिया, “मुझसे शादी करोगी?”

इस बेबाक सवाल के जवाब में कटरीना ने ‘हिम्मत नहीं है’ कहकर मजाक में टाल दिया था, लेकिन इसी के बाद से दोनों के बीच के रिश्ते की चर्चाएं गर्माने लगीं।

आखिरकार, यह जोड़ी 2021 में हमेशा के लिए एक हो गई।

Katrina Kaif, Katrina Kaif pregnant, Vicky Kaushal, Katrina Kaif pregnancy announcement, Katrina baby bump photo, Katrina Vicky parents, Katrina Kaif pregnancy, Bollywood news, Katrina Kaif age
Katrina Kaif Pregnant

कटरीना कैफ: एक मल्टीटैलेंटेड स्टार का सफर

  • कटरीना कैफ का जन्म 16 जुलाई 1984 को हॉन्गकॉन्ग में हुआ था।
  • उनका असली नाम कैटरीना टर्कोटे है।
  • एक ब्रिटिश मां और कश्मीरी पिता की बेटी कटरीना का पालन-पोषण दुनिया के 18 अलग-अलग देशों में हुआ है, क्योंकि उनकी मां एक चैरिटी संस्था से जुड़ी थीं।
  • इस वजह से परिवार को हर दो साल में एक जगह से दूसरी जगह शिफ्ट होना पड़ता था।
  • मात्र 14 साल की उम्र में उन्होंने मॉडलिंग शुरू की और फिर बॉलीवुड में अपना करियर बनाया।
  • वह न सिर्फ एक बेहतरीन अभिनेत्री हैं, बल्कि उन्हें पेंटिंग, कुकिंग और शतरंज खेलने का भी शौक है।
  • वह अपनी वक्त की पाबंदी के लिए भी जानी जाती हैं और अक्सर शूटिंग के लिए 15 मिनट पहले ही सेट पर पहुंच जाती हैं।
  • वह बॉलीवुड की पहली अभिनेत्री हैं, जिनकी एक बार्बी डॉल बनाई गई है।

अपनी मेहनत और डेडिकेशन के दम पर उन्होंने इंडस्ट्री में एक मजबूत मुकाम हासिल किया है।

आज कटरीना कैफ के जीवन का एक नया और सबसे खूबसूरत सफर शुरू हो रहा है।

विक्की कौशल के साथ मिलकर वह अब एक नन्हें मेहमान का स्वागत कर रही हैं।

पूरा बॉलीवुड और उनके करोड़ों फैंस उनके इस सफर पर उन्हें बधाई दे रहे हैं और भविष्य के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं दे रहे हैं।

- Advertisement -spot_img