HomeएंटरटेनमेंटKBC की हॉट सीट तक पहुंचे इंदौर के पार्थ उपाध्याय, देश भर...

KBC की हॉट सीट तक पहुंचे इंदौर के पार्थ उपाध्याय, देश भर के 20 बच्चों में से चुने गए

और पढ़ें

Indore Student In KBC: इंदौर के पार्थ उपाध्याय जल्द ही सोनी टीवी के रियलटी शो कौन बनेगा करोड़पति सीजन 16 में अमिताभ बच्चन के सवालों का जवाब देते नजर आएंगे।

ये एपिसोड 14 नवंबर को चिल्ड्रंस डे पर ऑन एयर होगा, जिसे लेकर पार्थ की फैमिली और फ्रेंड्स काफी एक्साइडेट हैं।

9वीं क्लास के छात्र हैं पार्थ

महावीर नगर निवासी पार्थ कक्षा नौवीं के छात्र हैं।

केबीसी शो के लिए उनका ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन हुआ था। जिसमें देशभर से 20 बच्चों को चुना गया था।

ऑडिशन के बाद दस बच्चों का चयन केबीसी शो के लिए हो सका। इसमें इंदौर के पार्थ भी शामिल थे।

kaun banega crorepati, kbc, amitabh bachchan, parth upadhyay indore, indore news,
Indore Student In KBC

पार्थ से इंप्रेंस हुए अमिताभ

शो में पार्थ उपाध्याय ने शो के होस्ट अमिताभ बच्चन के सवालों के सटीक और सही जवाब दिए जिससे अमिताभ भी बहुत प्रभावित हुए।

पार्थ ने बताया कि केबीसी में इस वक्त बच्चों के एपिसोड चल रहे हैं। इन्हें जीत की राशि के बजाय पाइंट्स दिए जाते हैं।

वे केबीसी की फास्टेस्ट फिंगर फस्र्ट राउंड जीतकर हॉट सीट तक पहुंच गए और अमिताभ बच्चन के सवालों के सटीक सही जवाब दिए।

अमिताभ से मिलना सपने जैसा

पार्थ कहते है कि अमिताभ से मिलना एक सपने जैसा था। उनका आकर्षक व्यक्तित्व सामने वाले को भी खुशियों से भर देता है। उनसे मिलना मेरे लिए यादगार पल है।

बेटे ने पूरा किया सपना

पार्थ के पिता अमित उपाध्याय ने बताया कि बेटे का केबीसी के लिए चयन हमारे लिए दोहरी खुशी थी।

बेटे को अमिताभ के सामने हॉट सीट पर बैठे देखना हमारे लिए कभी न भूलने जैसा है।

बेटे के कारण हम अमिताभ से भी मिल सके। इतनी उम्र के बावजूद उनका एनर्जी लेवल वाकई प्रेरणादायक है।

वे छोटे से काम को भी अपनी मेहनत से बेहतर बनाने की हमेशा कोशिश करते हैं।

ये भी पढ़ें-

2 साल लिव-इन में रहने के बाद फर्जी शादी, ‘डांस इंडिया डांस’ के EX-कंटेस्टेंट पर रेप केस दर्ज

- Advertisement -spot_img