HomeएंटरटेनमेंटOscars 2025: बड़ी-बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ ऑस्कर में पहुंची Laapataa Ladies

Oscars 2025: बड़ी-बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ ऑस्कर में पहुंची Laapataa Ladies

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Laapataa Ladies Oscars 2025: 23 सितंबर का दिन भारतीय सिने प्रेमियों के लिए एक खुशखबरी लेकर आया।

2024 की पॉपुलर फिल्मों में से एक किरण राव की फिल्म ‘लापता लेडीज’ ऑस्कर 2025 के लिए भारत की ओर से चुन ली गई है।

इस बात की पुष्टि फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया (एफएफआई) ने सोमवार को की है।

29 फिल्मों में से चुनी गई ‘लापता लेडीज’

भारत सरकार ने 29 फिल्मों की लिस्ट को ऑस्कर में भेजा था। जिसमें ‘लापता लेडीज’ भी शामिल थी।

इस फिल्म ने रणबीर कपूर की ‘एनिमल’, ‘कार्तिक आर्यन की ‘चंदू चैंपियन’, प्रभास की ‘कल्कि 2898 एडी’, मलयालम फिल्म ‘अट्टम’, राजकुमार राव की ‘श्रीकांत’ जैसी फिल्मों को पीछे छोड़ते हुए ऑस्कर में जगह बनाई है।

29 फिल्मों में हनु-मान, कल्कि, एनिमल, चंदू चैंपियन, सैम बहादुर, स्वातंत्र्य वीर सावरकर, गुड लक, घराट गणपति, मैदान, जोरम, कोट्टुकाली, जामा, आर्टिकल 370, आट्टम, आदुजीविथम, और ऑल वी इमेजिन ऐज़ लाइट जैसी फिल्में शामिल थीं।

फिल्म की अलग कहानी ने खींचा ध्यान

आमिर खान प्रोडक्शन और किरण राव द्वारा सह-निर्मित ये फिल्म अपनी अनोखी कहानी की वजह से चर्चा में रही।

फिल्म ने लोगों की काफी तारीफें बटोरीं और क्रिटिक्स ने भी इसे पॉजिटिव रिव्यूज दिए।

पिछले साल ऑस्कर में छाया ‘नाटू नाटू’

पिछले साल जूड एंथनी जोसेफ की फिल्म ‘2018’ 96वें अकादमी पुरस्कारों की शॉर्टलिस्ट में जगह नहीं बना पाई थी।

हालांकि, एसएस राजामौली की फिल्म ‘आरआरआर’ के ‘नाटू नाटू’ गाने ने बेस्ट सॉन्ग का ऑस्कर जीता।

जिससे पूरे देश में खुशी की लहर दौड़ गई।

कार्तिकी गोंजाल्विस और गुनीत मोंगा की डॉक्यूमेंट्री ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ ने बेस्ट डॉक्यूमेंट्री का पुरस्कार जीता।

वहीं शौनक सेन की ‘ऑल दैट ब्रीथ्स’ ने भी बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्म में अवॉर्ड जीता।

नेटफ्लिक्स पर हुई थी रिलीज

ये फिल्म 1 मार्च, 2024 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी।

बिना किसी बड़ी स्टार कास्ट के इस फिल्म ने लोगों के दिलों में जगह बनाई और तारीफे बटोरी।

‘टीम की मेहनत का है फल’

‘लापता लेडीज’ के ऑस्कर में शामिल होने पर प्रोड्यूसर किरण राव ने खुशी जताई है और कहा कि यह मेरी टीम की मेहनत का फल है, जिनके डेडिकेशन और पैशन के कारण ये फिल्म बन पाई।

क्या है फिल्म की कहानी?

‘लापता लेडीज’ एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है जो दो महिलाओं के इर्द-गिर्द घूमती है, जो शादी के बाद गलत पते पर पहुंच जाती हैं।

फिल्म की कहानी सूरजमुखी गांव में रहने वाले दीपक (स्पर्श श्रीवास्तव) से शुरू होती है, जो अपनी नई ब्याही पत्नी फूल (नितांशी गोयल) को उसके गांव से विदाकर पहली बार ससुराल ले जा रहा होता है।

लेकिन गलती से फूल ट्रेन में छूट जाती है और दीपक गलती से किसी और महिला (प्रतिभा रांटा) को लेकर आ जाता है।

इसके बाद जो होता है उसे देखकर ऑडियंस खुश भी होती है और इंस्पायर भी।

- Advertisement -spot_img

ताजा खबरें

Breaking News : 15 October