HomeTrending Newsकपिल शर्मा के कैफे पर हमले के बाद लॉरेंस गैंग ने भेजा...

कपिल शर्मा के कैफे पर हमले के बाद लॉरेंस गैंग ने भेजा धमकी भरा ऑडियो- “अब वॉर्निंग नहीं, सीधा एक्शन!”

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Kapil Sharma Canada Cafe: कॉमेडियन कपिल शर्मा एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार मजाक की वजह नहीं, बल्कि उनके खिलाफ गैंगस्टरों की धमकी और हिंसा की वजह से।

कनाडा में उनके रेस्टोरेंट “कैप्स कैफे” पर 7 अगस्त को एक बार फिर फायरिंग की गई।

इस हमले की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली है और उन्होंने कपिल समेत पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री को धमकी भरा ऑडियो जारी किया है।

हमले के बाद गैंग ने कपिल शर्मा को धमकी भरा ऑडियो भेजकर चेतावनी दी है कि “जो भी सलमान खान के साथ काम करेगा, उसे मार दिया जाएगा।”

Kapil Sharma Canada Cafe, Kapil Sharma, Lawrence Bishnoi Gang, Salman Khan, Caps Cafe Firing, Bollywood Threat, Harry Boxer
salman khan kapil sharma
Kapil Sharma Canada Cafe, Kapil Sharma, Lawrence Bishnoi Gang, Salman Khan, Caps Cafe Firing, Bollywood Threat, Harry Boxer
salman khan kapil sharma

क्यों हुआ कपिल शर्मा के कैफे पर हमला?

लॉरेंस गैंग के सदस्य हैरी बॉक्सर ने एक 55 सेकंड के ऑडियो में कपिल शर्मा पर हमले का कारण बताया।

उन्होंने कहा कि कपिल ने “द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 2” के पहले एपिसोड में सलमान खान को गेस्ट के तौर पर बुलाया था, जिसके कारण उन्हें निशाना बनाया गया।

ऑडियो में हैरी बॉक्सर ने कहा –

“मैं लॉरेंस गैंग से हैरी बॉक्सर बोल रहा हूं। कपिल शर्मा पर पहले और अब फायरिंग इसलिए हुई है क्योंकि उन्होंने सलमान खान को अपने शो में बुलाया था। अब हम किसी को चेतावनी नहीं देंगे, बल्कि सीधी गोली मारेंगे।”

“सलमान के साथ काम करने वालों को मार देंगे” – बिश्नोई गैंग की धमकी

ऑडियो में गैंग ने पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री को धमकी दी है। उन्होंने कहा –

  • “अगर कोई भी एक्टर, डायरेक्टर या प्रोड्यूसर सलमान खान के साथ काम करेगा, तो उसे जान से मार दिया जाएगा।”
  • “हम मुंबई का माहौल इतना खराब कर देंगे कि आप सोच भी नहीं सकते।”
  • “अब हम किसी को वॉर्निंग नहीं देंगे, सीधी गोली चलाएंगे।”

कपिल के कैफे पर दो बार हमला

यह पहली बार नहीं है जब कपिल शर्मा को बिश्नोई गैंग ने निशाना बनाया है। इससे पहले भी उनके कैफे पर हमला हुआ था।

हालांकि, इस बार गैंग ने साफ़ तौर पर धमकी दी है कि “सलमान के साथ जुड़ाव रखने वाला कोई भी सुरक्षित नहीं होगा।”

पहली फायरिंग (10 जुलाई):

  • कनाडा के सरे शहर में कैप्स कैफे पर अंधाधुंध गोलियां चलाई गईं।
  • खालिस्तानी आतंकवादी हरजीत सिंह लाडी ने जिम्मेदारी ली, लेकिन बाद में BKI ने इनकार किया।

दूसरी फायरिंग (7 अगस्त):

  • इस बार 6 गोलियां चलाई गईं, कैफे का शीशा टूट गया।
  • लॉरेंस गैंग और गोल्डी ढिल्लों ने जिम्मेदारी ली।

क्या है लॉरेंस बिश्नोई गैंग और सलमान खान का झगड़ा?

लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सलमान खान से पुराना विवाद चल रहा है। गैंग के सदस्यों ने पहले भी सलमान को निशाना बनाने की धमकी दी थी।

1998 के काला हिरण शिकार मामले (ब्लैकबक हंटिंग केस) को लेकर बिश्नोई समुदाय सलमान से नाराज है, और अब वे उनके साथ काम करने वालों को भी टारगेट कर रहे हैं।

Kapil Sharma Canada Cafe, Kapil Sharma, Lawrence Bishnoi Gang, Salman Khan, Caps Cafe Firing, Bollywood Threat, Harry Boxer
salman khan kapil sharma

क्या होगा अगला एक्शन?

इस मामले में कपिल शर्मा ने अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

इस घटना के बाद मुंबई पुलिस और कनाडा की सुरक्षा एजेंसियों ने जांच शुरू की है।

कपिल शर्मा की सुरक्षा बढ़ाने के साथ-साथ बिश्नोई गैंग के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है।

लॉरेंस बिश्नोई गैंग की धमकियों ने बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री में दहशत फैला दी है।

Kapil Sharma Canada Cafe, Kapil Sharma, Lawrence Bishnoi Gang, Salman Khan, Caps Cafe Firing, Bollywood Threat, Harry Boxer
salman khan kapil sharma

यह घटना न सिर्फ कपिल शर्मा, बल्कि पूरी फिल्म इंडस्ट्री के लिए चिंता का विषय है। गैंगस्टरों की धमकी से माहौल काफी तनावपूर्ण हो गया है।

अब देखना होगा कि कपिल शर्मा और अन्य सेलेब्स कैसे इस चुनौती का सामना करते हैं और पुलिस और सरकार इस मामले में क्या कार्रवाई करती है।

Kapil Sharma, Salman Khan, Kapil Sharma Cafe Attack, Lawrence Bishnoi, Black Buck Poaching Case, Khalistani, Caps Cafe Firing, Harry Boxer, Kapil Sharma Threat, 

- Advertisement -spot_img