Homeएंटरटेनमेंटभारतीय नागरिकता मिलने के बाद अक्षय कुमार ने पहली बार डाला वोट,...

भारतीय नागरिकता मिलने के बाद अक्षय कुमार ने पहली बार डाला वोट, इन सेलेब्स ने भी किया मतदान

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Lok Sabha Election Maharashtra: महाराष्ट्र की 13 लोकसभा सीटों पर वोटिंग शुरू हो चुकी है। 5वें चरण की इस वोटिंग में बॉलीवुड के कई कलाकार सुबह ही वोट डालने के लिए मतदान केंद्र पहुंच गए। इनमें अक्षय कुमार, विद्या बालन, वरुण धवन, तब्बू, हेमा मालिनी, ईशा देओल, जाह्नवी कपूर और राजकुमार राव जैसे कई सेलेब्स के नाम शामिल हैं।

नागरिकता मिलने के बाद अक्षय कुमार ने डाला वोट
अक्षय कुमार सुबह 7 बजे ही वोट डालने के लिए पोलिंग बूथ पर पहुंच गए थे। उन्होंने भारतीय नागरिकता मिलने के बाद पहली बार वोट डाला। इससे पहले अक्षय के पास कनाडा की नागरिकता थी। वोट डालने के बाद अक्षय ने मीडियाकर्मियों से कहा- ‘मैं चाहता हूं कि मेरा भारत विकसित और मजबूत हो। मैंने इसी बात को ध्यान में रखते हुए वोट दिया है। भारत को उसी के लिए वोट करना चाहिए जो उन्हें सही लगता है।’

मनोज बाजपेयी, अनुपम खेर, अनिल कपूर और गोविंदा भी पहुंचे मतदान करने

विद्या बालन
विद्या बालन ट्रेडिशनल व्हाइट सलवार कमीज पहनकर वोट डालने पहुंचीं थीं।

वरुण धवन ने पिता के साथ दिया वोट
वरुण धवन अपने पिता और डायरेक्टर डेविड धवन के साथ वोट डालने के लिए पहुंचे।

धर्मेंद्र और ईशा देओल के साथ वोट डालने गईं हेमा मालिनी
हेमा मालिनी पति धर्मेंद्र और बेटी ईशा देओल के साथ वोट आई थीं। वोट डालने के बाद उन्होंने मीडिया से कहा- बहुत से लोग वोट डालने के लिए आ रहे हैं और 400 पार का नारा सफल होगा।

पत्नी सलमा के साथ गए वोट डालने आए सलीम खान
सलमान खान के मां-पिता सलीम खान और सलमा वोट डालने के लिए गए लेकिन इस दौरान सलमान खान नजर नहीं आए।

मास्क पहनकर वोट डालने आई तब्बू
एक्ट्रेस तब्बू मास्क पहनकर वोट डालने के लिए गई थीं जिसकी वजह से उन्हें लोग पहचान नहीं पा रहे थे।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Manav Manglani (@manav.manglani)

ट्रेडिशनल अवतार में दिखीं जाह्नवी कपूर
जाह्नवी कपूर भी सुबह-सुबह ही वोट डालने के लिए चली गई थीं इस दौरान उन्होंने पिंक कलर का अनारकली सूट पहना हुआ था

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Manav Manglani (@manav.manglani)

राजकुमार राव ने भी किया वोट
राजकुमार राव और सान्या मल्होत्रा भी वोटिंग करने के लिए सुबह पोलिंग बूथ पर पहुंच गए थे। उन्होंने वोट डालने के बाद पैपराजी के लिए पोज भी किया

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Manav Manglani (@manav.manglani)

- Advertisement -spot_img