Low Budget Super Hit Bollywood Movies: बॉलीवुड में कई ऐसी फिल्में हैं जो कम बजट में बनी होने के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट साबित हुईं।
हाल ही में रिलीज़ हुई ‘स्त्री 2’ ने 12 दिनों में वर्ल्डवाइड 571.75 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन कर लिया है।
यहां देखिए ऐसी पांच बॉलीवुड मूवीज (Top 5 Low Budget Super-Hit Bollywood Movies) जो 60 करोड़ रुपये से कम के बजट में बनीं और सुपरहिट साबित हुईं:
1. स्त्री (2018)
– बजट: लगभग 24 करोड़ रुपये
– कलेक्शन: लगभग 180 करोड़ रुपये
राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर स्टारर इस हॉरर-कॉमेडी फिल्म ने दर्शकों का दिल जीत लिया। इस फिल्म का कंटेंट और परफॉरमेंस इतनी बेहतरीन थी कि यह बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई।
2. क्वीन (2014)
– बजट: लगभग 30 करोड़ रुपये
– कलेक्शन: लगभग 100 करोड़ रुपये
कंगना रनौत की इस फिल्म ने महिला सशक्तिकरण पर आधारित कहानी को बहुत ही खूबसूरती से पेश किया। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया और एक कल्ट क्लासिक बन गई।
3. विक्की डोनर (2012)
– बजट: लगभग 5 करोड़ रुपये
– कलेक्शन: लगभग 65 करोड़ रुपये
आयुष्मान खुराना की इस डेब्यू फिल्म ने स्पर्म डोनेशन जैसे संवेदनशील विषय को हल्के-फुल्के अंदाज में पेश किया, जिससे यह फिल्म दर्शकों के बीच बेहद लोकप्रिय हुई।
4. बधाई हो (2018)
– बजट: लगभग 29 करोड़ रुपये
– कलेक्शन: लगभग 221 करोड़ रुपये
आयुष्मान खुराना और सान्या मल्होत्रा स्टारर इस फिल्म ने मिडिल एज प्रेग्नेंसी जैसे अनूठे विषय को लेकर दर्शकों का दिल जीता और बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया।
5. कहानी (2012)
– बजट: 8 करोड़ रुपये
– कलेक्शन: लगभग 104 करोड़ रुपये
विद्या बालन की इस थ्रिलर फिल्म ने अपने दमदार स्क्रिप्ट और शानदार अभिनय से दर्शकों को खूब प्रभावित किया और यह एक बड़ी हिट साबित हुई।
बॉलीवुड की इन पांच फिल्मों ने यह साबित किया कि अच्छी कहानी और दमदार अभिनय के बल पर कम बजट में भी बड़े मुनाफे कमाए जा सकते हैं।