Homeएंटरटेनमेंटकॉमेडी से खड़ा किया करोड़ों का साम्राज्य, अब 'डार्क कॉमेडी किंग' को...

कॉमेडी से खड़ा किया करोड़ों का साम्राज्य, अब ‘डार्क कॉमेडी किंग’ को जाना पड़ेगा जेल !

और पढ़ें

Samay Raina Controversy: इंडियाज गॉट लेटेंट विवाद से जुड़े मामले में समय रैना की मुश्किलें बढ़ गई है।

कॉमेडियन ने मुंबई पुलिस से एक अपील की थी, जो महाराष्ट्र साइबर सेल ने खारिज कर दी है।

इसके बाद ये तो तय है कि समय रैना को थाने तो जाना ही पड़ेगा।

साइबर सेल ने खारिज की समय की ये अपील

इंडियाज गॉट लेटेंट के कारण डार्क कॉमेडी किंग समय रैना चर्चा में बने हुए हैं।

इस शो के जरिए उन्होंने लोगों का खूब मनोरंजन किया।

लेकिन, इसके एक एपिसोड ने ऐसा विवाद खड़ा किया, जो देश का बड़ा मुद्दा बन गया।

पेरेंट्स पर किए गए अश्लील कमेंट से नाराज लोगों की शिकायत मिलने के बाद मुंबई पुलिस मामले की कार्रवाई कर रही है।

फिलहाल इस मामले में बड़ा अपडेट यह है कि समय रैना को थाने जाकर ही अपना बयान दर्ज कराना होगा।

Samay Raina
Samay Raina

दरअसल, पुलिस की ओर से कॉमेडियन को बयान दर्ज करने आने के लिए थाने बुलाया गया था।

इसी को लेकर समय रैना ने पुलिस से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बयान दर्ज कराने की अनुमति मांगी थी।

समय ने अपनी अपील में कहा था कि वह फिलहाल अमेरिका में हैं।

अपने कार्यक्रमों के कारण वह 17 मार्च से पहले भारत लौटकर वापस नहीं आ सकते हैं।

हालांकि, महाराष्ट्र साइबर सेल ने इस अपील को खारिज कर समय को राहत देने से इनकार कर दिया है।

साइबर सेल ने स्पष्ट कर दिया है कि समय को थाने आकर व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर बयान दर्ज कराना होगा।

महाराष्ट्र साइबर सेल ने समय रैना को समन जारी कर 18 फरवरी को पेश होने के लिए कहा है।

पेरेंट्स पर भद्दे कमेंट, सोशल मीडिया पर भड़क उठे लोग

स्टैंडअप शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ के एक एपिसोड में पेरेंट्स और महिलाओं पर अश्लील कमेंट करने के बाद यह विवाद शुरु हुआ था।

इस मामले में यूट्यूबर रणवीर अलाहबादिया, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अपूर्वा मखीजा, कॉमेडियन समय रैना और शो के ऑर्गनाइजर के खिलाफ मुंबई में FIR दर्ज हुई है।

इससे पहले भी यह शो विवादों में रह चुका है, जब जेसी नबाम ने कहा था कि अरुणाचल प्रदेश के लोग कुत्ते का मीट खाते हैं।

बता दें ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ शो डार्क कॉमेडी की वजह से वायरल हुआ है।

हालांकि, विवाद बढ़ने के बाद समय रैना ने इस शो के सभी एपिसोड यूट्यूब से हटा दिए हैं।

वहीं, इस विवाद के बाद फेमस स्टैंडअप कॉमेडियन समय रैना का नाम विवादों में घिर गया है।

तगड़ी फैन फॉलोइंग और करोड़ों की नेटवर्थ

27 साल के समय रैना एक भारतीय स्टैंडअप कॉमेडियन और यूट्यूबर हैं।

28 अक्टूबर 1997 को जम्मू में जन्में समय कश्मीरी पंडित है।

समय ने पुणे के पीवीजी इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी कॉलेज से प्रीटिंग इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की है।

साल 2019 में फेमस ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो के स्टैंडअप कॉमेडी शो कॉमिकस्तान सीजन 2 का खिताब जीतकर समय ने अपनी असली पहचान बनाई।

कई तरह के स्टैंडअप कॉमेडी शो के जरिए समय लोगों को एंटरटेन करते हैं।

Samay Raina
Samay Raina

कॉमेडी के अलावा समय शतरंज के खेल में भी महारथी है।

इंडियाज गॉट लैटेंट के जरिए उनकी अधिक पॉपुलैरिटी बढ़ी।

सोशल मीडिया पर समय की तगड़ी फैन फॉलोइंग है।

इंस्टाग्राम पर 6 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स और उनके ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर 7 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं।

कॉमेडी से करोड़ों का साम्राज्य खड़ा करने वाले समय रैना की नेटवर्थ 195 करोड़ के आस-पास बताई जाती है।

वह हर महीने यूट्यूब वीडियोज और तमाम शोज के जरिए 1.5 करोड़ रुपये की कमाई करते हैं।

इसके अलावा अर्निंग सोर्सेज जैसे ब्रांड डील और लाइव शो की बदौलत उनकी संपत्ति में लगातार इजाफा हो रहा है।

यह खबर भी पढ़ें – माफी मांगने के बाद भी नहीं थम रहीं रणवीर अलाहबादिया की मुश्किलें, जानें क्या है पूरा मामला

- Advertisement -spot_img