Homeएंटरटेनमेंटअसल जिंदगी में काफी ग्लैमरस हैं 'पंचायत' की सीधी सादी 'रिंकी', पैरेंट...

असल जिंदगी में काफी ग्लैमरस हैं ‘पंचायत’ की सीधी सादी ‘रिंकी’, पैरेंट से झूठ बोलकर बनीं एक्ट्रेस!

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Panchayat Actress Sanvikaa: TVF की पॉपुलर वेब सीरीज पंचायत का तीसरा सीजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो चुका है। जिसे दर्शक हाथो हाथ ले रहे हैं। शो का हर किरदार लोगों को खूब पसंद आ रहा है। खासकर सचिव जी और रिंकी की केमिस्ट्री लोगों को लुभा रही है। सीधी सादी ‘रिंकी’ की सादगी और मासूमयित इस सीरीज का एक हाईलाइट है, ऐसे में हर कोई रिंकी के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानना चाहता है तो चलिए आपको मिलवाते हैं रिंकी का रोल करने वाली एक्ट्रेस संविका से…

एमपी की रहने वाली हैं ‘रिंकी’ उर्फ संविका
रिंकी का रोल प्ले करने वाली एक्ट्रेस संविका मध्य प्रदेश के जबलपुर की रहने वाली है। उनका जन्म 8 जनवरी, 1990 को एमपी में हुआ था।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sanvikaa (@iamsanvikaa)

असल जिंदगी में काफी ग्लैमरस है संविका
पंचायत में सीधी सादी रिंकी का रोल करने वालेी संविका असल जिंदगी में काफी ग्लैमरस हैं। उनके सोशल मीडिया अकाउंट की तस्वीरें इस बात की गवाह हैं। रिंकी का ये ग्लैमरस लुक उनके फैंस के लिए किसी सरप्राइज से कम नहीं है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sanvikaa (@iamsanvikaa)

‘पंचायत’ के लिए बदला नाम
रिंकी का असली नाम संविका नहीं बल्कि पूजा सिंह है। दरअसल, हाल ही में एक पॉडकास्ट में एक्ट्रेस ने इस बात का खुलासा किया और बताया कि किसी ने मुझे यह कहा था कि मैं संविका की जगह ‘रिंकी’ ही अपना नाम रख लूं, लेकिन फिर मैंने सोचा कि एक एक्टर के तौर पर आप अपनी पूरी जिंदगी में अलग-अलग किरदार निभाएंगी। ऐसे में मैंने यह नाम नहीं रखा।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by prime video IN (@primevideoin)

पूजा सिंह इसलिए नहीं रखा, क्योंकि यह बहुत ही कॉमन नाम है और इंडस्ट्री में भी इस नाम के कई लोग हैं। ऐसे में यह ऑडियंस को कंफ्यूज कर सकता है। फिर मैंने काफी रिसर्च किया और अपना नाम संविका रखा।

9-5 की जॉब नहीं करना चाहती थीं
संविका ने सांविका ने इंजीनियरिंग से ग्रेजुएशन किया है, लेकिन वह कभी भी नौकरी नहीं करना चाहती थी। उनका मानना है कि वह 9-5 की नौकरी के लिए नहीं बनी हैं। वो हमेशा से ही एक्टिंग में करियर बनाना चाहती थीं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sanvikaa (@iamsanvikaa)

माता-पिता से झूठ बोलकर बनीं एक्ट्रेस
संविका ने एक्ट्रेस बनने के लिए अपने माता-पिता से झूठ बोला कि वह नौकरी के लिए बैंगलोर जा रही हैं और मुंबई आ गईं। यहां उन्हें अपने एक दोस्त का साथ मिला, जो पहले से ही फिल्म इंडस्ट्री में था।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sanvikaa (@iamsanvikaa)

एड फिल्मों से हुई शुरुआत
संविका ने सबसे पहले आउटफिट असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में करियर शुरू किया। इसके साथ ही उन्होंने ऑडिशन देना भी चालू रखा। ऐसा करते-करते संविका को सबसे पहले एड में काम मिला। फिर उन्होंने ‘हजामत’ और ‘लखन लीला भार्गव’ जैसी वेब सीरीज में भी काम किया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sanvikaa (@iamsanvikaa)

पंचायत ने दिलाई पहचान
संविका को असली पहचान ‘पंचायत’ वेब सीरीज से मिली और लोग उन्हें जानने लगे। इस सफलता से संविका बेहद खुश हैं।

ये भी पढ़ें-

Panchayat 3: इन 5 कारणों से लोगों को पसंद आ रही है फुलेरा गांव की कहानी

तलाकशुदा हैं Munawar Faruqui की दूसरी पत्नी Mehzabeen, खूबसूरती में हिरोइंस को देती हैं मात

- Advertisement -spot_img