Movies Based on Menstrual Hygiene: मेट्रो सिटीज और शहरों में भले ही आज लोग मेंस्ट्रुअल से जुड़े टॉपिक्स पर खुलकर बात करते हो, लेकिन ज्यादातर छोटे कस्बों और गांवों में अभी भी पीरियड्स पर खुलकर बात नहीं की जाती। यहां महिलाओं के लिए अलग नियम होते हैं जिनको लेकर जागरूकता की कमी है।
इसलिए हर साल 28 मई को मेंस्ट्रुअल हाइजीन डे मनाया जाता है, ताकी लोगों को इस बारे में ज्यादा से ज्यादा जागरुक किया जा सके।
ऐसे में फिल्में लोगों तक ये बात पहुंचाने का अच्छा माध्यम है क्योंकि फिल्मों की पहुंच देश के कोने-कोने तक है। तभी तो कई फिल्मों में मेंस्ट्रुअल हाईजीन और पीरीयड्स को लेकर बात की गई है। आइए जानते हैं कुछ ऐसी ही फिल्मों के बारे में…
1. पैड मैन (Pad Man Movie) 2018
मेंस्ट्रुअल हाईजीन पर पैड मैन बॉलीवुड की सबसे पॉपुलर फिल्मों में से एक है। अक्षय कुमार, राधिका आप्टे और सोनम कपूर जैसे बड़े नामों की बदौलत ये फिल्म कई लोगों तक पहुंचीं और अवेयरनेस का काम किया।
यह फिल्म लक्ष्मीकांत की जर्नी दिखाती है जो माहवारी के दिनों में अपनी पत्नी को सेनेटरी पैड की जगह गंदा कपड़ा यूज करते देखते हैं और उसके बाद पत्नी के लिये सेनेटरी पैड बनाने की कोशिश करते हैं।
इस जर्नी में उन्हें कई मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। यही कारण है कि इस फिल्म को पैड मैन नाम दिया गया।
2. फुल्लू (Phullu) 2017
शारिब हाशमी स्टारर प्राइम वीडियो पर मौजूद फिल्म ‘फुल्लू’ पीरियड को लेकर समाज की सोच को दर्शाती है।
पीरियड के बारे में बात करते वक्त लोग आज भी बहुत शर्माते हैं। इससे जुड़ी कईं भ्रांतियां भी देखने को मिलती है। फिल्म फुल्लू की कहानी यही बयां करती है।
3. ‘पीरियड एंड ऑफ सेंटेंस’ (Period. End of Sentence) 2018
भारतीय शॉर्ट फिल्म ‘पीरियड एंड ऑफ सेंटेंस’ मेंस्ट्रुअल हाइजीन पर बनीं एक फेमस फिल्म है जो ऑस्कर अवार्ड भी जीत चुकी है।
ये डॉक्यूमेंट्री हर किसी को देखनी चाहिए। इस फिल्म ने भी हैं पीरीयड्स को लेकर जागरूकता का प्रसार किया।
4. गिप्पी (Gippi) 2013
यह हल्की-फुल्की टीनएज फिल्म किशोरावस्था के मुद्दों पर बात करती है। अधिकांश बॉलीवुड फिल्मों से हटकर इस फिल्म में मासिक धर्म और उस दौरान होने वाले बदलावों के बारे में बात की गई है।
फिल्म का एक सीन बहुत ही बारीकी से उस समय को दर्शाता है जब फिल्म की एक्ट्रेस को पहली बार पीरीयड्स आते हैं। वह अपना सैनिटरी पैड उठाती है और बाद में चॉकलेट आइसक्रीम खाती है, जैसा कि लड़कियां असल जिंदगी में भी करती हैं।
5. टर्निंग रेड (Turning Red) 2022
एनिमेशन फिल्म ‘टर्निंग रेड’ फनी अंदाज में दर्शकों को पीरियड्स के प्रति जागरुक करती है। साल 2022 में रिलीज हुई इस फिल्म में भी पीरीयड्स को बहुत ही वास्तविक तरीके से दिखाया गया है।
फिल्म युवावस्था, किशोरावस्था और बड़े होने के इर्द-गिर्द घूमती है। इस दौरान होने वाले मूड स्विंग्स और शरीर में होने वाले बदलाव किस तरह एक किशोर लड़की के जीवन में उथल-पुथल मचाते हैं। ये आप इस फिल्म में देख पाएंगे।
ये भी पढ़ें-
हार्दिक-नताशा तलाक! पंड्या के इस वीडियो ने मचाई खलबली, लोगों ने…