Homeएंटरटेनमेंटअनंत-राधिका की शादी में मुकेश अंबानी ने समझाया हिंदू विवाह का असली...

अनंत-राधिका की शादी में मुकेश अंबानी ने समझाया हिंदू विवाह का असली मतलब, देखें Video

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Mukesh Ambani Hindu Wedding: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी के वीडियोज लगातार वायरल हो रहे हैं। ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है जिसमें मुकेश अंबानी विदेशी मेहमानों को हिंदू विवाह का असली मतलब समझाते हुए नजर आ रहे हैं। ये वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है।

क्या बोले मुकेश अंबानी
5 मिनिट का ये वीडियो अनंत और राधिका के फेरों के दौरान का है, जिसमें मुकेश अंबानी मेहमानों को हिंदू विवाह का असली मतलब समझा रहे हैं। वीडियो का ज्यादातर हिस्सा अंग्रेजी में है।

मुकेश अंबानी ने कहा-

“सनातन धर्म में विवाह को जीवन का सबसे महत्तवपूर्ण संस्कार मानते है, अनंत काल से विवाह व्यक्ति को समाज से, धर्म से और अध्यातम से जोड़ता है। जैसे माता लक्ष्मी विष्णु के दिल में रहती हैं, उसी तरह राधिका भी हमेशा अनंत के दिल में रहेंगी। मुकेश अंबानी ने कहा कि सनातन विधि से अनंत और राधिका के वैवाहिक जीवन को सुंदर, आनंदमय और सुसंस्कृत होगा।”

ये भी पढ़ें- 60 साल की नीता अंबानी ने बेटे की शादी में किया ‘चिकनी चमेली’ पर डांस, देखें Video

वेदों में विवाह का महत्व
मुकेश अंबानी ने आगे कहा- हिंदू धर्म में वेद विवाह को मानवता के प्रति कर्तव्य मानते हैं। विवाह परिवार का आधार है, परिवार समुदाय का और समुदाय समाज का आधार है। विवाह मानव की एकजुटता, कल्याण और प्रगति का गांरटर होता है इसलिए अनंत और राधिका का विवाह समग्र रूप से मानवता के लिए प्रतिबद्ध है।

बेटे-बहू के लिए बड़ों से मांगा आशीवार्द
मुकेश अंबानी ने कहा, ‘मैं पूरी श्रद्धा से हमारे कुलदेवता, ग्राम देवता, ईष्टदेवता और अंबानी और मर्चेंट परिवार के सभी बड़ों का आह्वान करता हूं। सबसे पहले दादा-दादी और नाना-नानी का अनंत और राधिका के लिए आशीर्वाद, जो अभी हमारे बीच मौजूद हैं और वह भी जो स्वर्ग में हैं।

मैं राधिका और अनंत के लिए सुख, स्वास्थ्य, समृद्धि और सफलता की प्रार्थना करता हूं। इस खास दिन पर हम इकट्ठा होकर पंचतंत्र का आह्वान करते हैं, जो प्रकृति के पांच मूलभूत घटक हैं और धरती पर हर जीव का पोषण करते हैं। हम उनका आह्वान करते हैं ताकि वे अनंत और राधिका को दृढ़ता और स्थिरता प्रदान करें।

यहां देखिए पूरा वीडियो…

देवी-देवता स्वर्ग से उतर आए हैं-
वीडियो के आखिर में मुकेश अंबानी ने कहा, ‘पूरा वातावरण आध्यात्मिक हो गया है। सभी देवी-देवता स्वर्ग से यहां उतर आए हैं। सभी देवी-देवताओं, दोस्तों, रिश्तेदारों और सभी मेहमानों के आशीर्वाद के साथ शुभ विवाह समारोह की शुरुआत करते हैं. जयश्री कृष्णा!’

नीता अंबानी को कहा शु्क्रिया
इस वीडियो में अनंत अंबानी ने अपनी पत्नी नीता अंबानी को भी थैंक्यू कहा। क्योंकि उन्होंने इतने अच्छे तरीके से शादी की पूरी तैयारी की और हर व्यवस्था संभाली।

ये भी पढ़ें- बहू राधिका की विदाई में मुकेश अंबानी भी हुए इमोशनल, लोग बोले- सबको ऐसा ससुर चाहिए

- Advertisement -spot_img

ताजा खबरें

Breaking News : 16 October

Breaking News : 15 October