HomeएंटरटेनमेंटMiss India Nikita Porwal: उज्जैन की बेटी बनीं मिस इंडिया, कभी रामलीला...

Miss India Nikita Porwal: उज्जैन की बेटी बनीं मिस इंडिया, कभी रामलीला में करती थीं काम

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Miss India Nikita Porwal: मध्य प्रदेश के उज्जैन की रहने वाली निकिता पोरवाल ने फेमिना मिस इंडिया वर्ल्ड 2024 का खिताब अपने नाम कर लिया है।

निकिता ने अपने मां-बाप के साथ ही पूरे प्रदेश का नाम रोशन कर दिया है। लोग भर-भर के निकिता को बधाइयां दे रहे हैं।

ये इवेंट बुधवार शाम को मुंबई में हुआ था। निकिता पोरवाल को 2023 की मिस इंडिया वर्ल्ड नंदिनी गुप्ता ने क्राउन पहनाया। इसके बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया ने निकिता को मिस इंडिया का सैश पहनाया।

मिस इंडिया बनने के बाद अब निकिता जल्द ही भारत की तरफ से मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में भाग लेंगी और देश का प्रतिनिधित्व करेंगी।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Femina Miss India (@missindiaorg)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Femina Miss India (@missindiaorg)

आइए जानते हैं निकिता के बारे में सब कुछ…

बिजनेसमैन की बेटी हैं निकिता

उज्जैन की रहने वाली निकिता पोरवाल एक पेट्रो-केमिकल व्यवसायी अशोक पोरवाल की बेटी हैं।

निकिता ने कार्मेल कॉन्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल से शुरुआती पढ़ाई की है और अभी बड़ौदा में महाराजा सयाजीराव विश्वविद्यालय में आगे की पढ़ाई कर रही हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nikita Porwal (@nikitaporwal_)

मल्टीटैलेंटेड है निकिता

मॉडलिंग और एक्टिंग के अलावा निकिता को पढ़ने, लिखने, पेंटिंग करने और फिल्मे देखने का भी शौक है।
वो एक एनिमल लवर भी है। उनका कहना है, ‘ऐसा जीवन जिएं जो मायने रखता हो।’

18 साल की उम्र में शुरू किया करियर

निकिता पोरवाल ने महज 18 साल की उम्र में अपने फिल्मी सफर की शुरुआत कर दी थी।

कम उम्र में ही वो टीवी शो की होस्ट बन गई थीं। उन्होंने करीब 60 नाटकों में काम किया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nikita Porwal (@nikitaporwal_)

रामलीला में बनीं सीता

निकिता ने रामलीला के कई नाटकों में माता सीता का रोल निभाया है। कई नाटकों में वो राधा का रोल भी कर चुकी हैं।

राइटर भी हैं निकिता

निकिता एक राइटर भी हैं। उन्होंने नेशनल और इंटरनेशनल स्टेज के लिए कई ड्रामा लिखे हैं, इसमें 250 पन्नों की कृष्ण लीला भी शामिल है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nikita Porwal (@nikitaporwal_)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nikita Porwal (@nikitaporwal_)

मिस इंडिया कॉन्टेस्ट में हिस्सा लेने से पहले निकिता ने उज्जैन में महाकाल का आशीर्वाद भी लिया था। जिसकी तस्वीरें उन्होंने अपने पेज पर शेयर की थी।

निकिता पोरवाल की फिल्म

निकिता पोरवाल फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं। उनकी आने वाली फिल्म इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में है।

वहीं, निकिता की हालिया फिल्म का ट्रेलर जरूर रिलीज हो चुका है, जो उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर भी शेयर किया है।

निकिता ने संजय लीला भंसाली के साथ काम करने की इच्छा भी जताई है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nikita Porwal (@nikitaporwal_)

ऐश्वर्या राय को मानती हैं आइडल

निकिता ने प्रतियोगिता के दौरान बताया कि वह ऐश्वर्या राय बच्चन को बहुत पसंद करती हैं और वो उनकी प्रेरणा हैं।

सोशल मीडिया पर छाईं निकिता

निकिता ने अपने सोशल मीडिया पर कई ग्लैमरस तस्वीरें शेयर की हुई हैं। हालांकि, वो इंस्टा पर ज्यादा एक्टिव नहीं रहती हैं।

- Advertisement -spot_img