Nita Ambani Kanyadaan Video: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी का जश्न भले ही खत्म हो गया लेकिन फंक्शन के अनसीन फोटोज और वीडियो लगातार सामने आ रहे हैं। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है जिसमें नीता अंबानी, शादी में आए सभी मेहमानों को कन्यादान का असली मतलब समझाते हुए दिख रही हैं।
नीता ने कहा- बेटी कोई चीज नहीं…
वीडियो में नीता अंबानी शादी की रस्मों के दौरान हाथ में माइक लेकर सभी को कन्यादान, का मतलब समझाते हुए नजर आ रही हैं। नीता कहती हैं ‘अपनी बेटी को दूसरे परिवार को सौंपना’, ये हिंदू विवाह की बेहद महत्वपूर्ण रस्म है। इस रस्म के दौरान लड़की के माता-पिता अपनी लाडली का हाथ दूल्हे को देते हैं, जो दो परिवारों के एक होने के भाव का प्रतीक होता है।
नीता अंबानी ने आगे कहा कि कन्यादान सिर्फ एक रस्म नहीं है, बल्कि दो परिवारों के मिलन का प्रतीक है। इस रिश्ते में, एक परिवार को बेटा मिलता है, तो दूसरे परिवार को बेटी। प्यार और सम्मान का ये आपसी आदान-प्रदान दोनों परिवारों के बीच एक गहरा बंधन बनाता है।
नीता अंबानी ने हिंदू संस्कृति में बेटियों की महत्वपूर्ण भूमिका पर भी प्रकाश डाला और कहा- बेटियों को संजोया और सम्मान दिया जाता है। वे हमेशा अपने परिवारों में प्यार, खुशी और एकता लाती हैं।
मैं खुद भी बेटी, बेटी की मां और सास हूं, इसलिए इस भावना को बहुत अच्छे से समझती हूं कि कोई भी माता-पिता अपनी बेटी को किसी और को सौंप ही नहीं सकते हैं।
बेटियां जीवन का सबसे सुंदर उपहार होती हैं। वे कोई चीज नहीं हैं जिन्हें परिवार रखता है और फिर दूसरे को सौंप देता है, बल्कि बेटी तो ऐसा आशीर्वाद हैं जिन्हें जीवन भर दुलार से सहेजा जाता है।
ये भी पढ़ें- अनंत-राधिका के Reception में अंबानी के पोते ने चुराई लाइम लाइट, Video में देखें धमाकेदार Entry
राधिका के माता-पिता से कही ये बात
इस वीडियो में नीता अंबानी ने राधिका के माता-पिता का नाम लेते हुए कहा, “आप हमें सिर्फ अपनी बेटी नहीं दे रहे हैं, आप अपनी फैमिली में बेटे अनंत का भी स्वागत कर रहे हैं। अनंत उतना ही आपका भी है, जितनी राधिका हमारी है।
मुकेश और मैं आपसे वादा करते हैं कि हम हमेशा राधिका का ख्याल रखेंगे बिल्कुल अपनी बेटी की तरह। अनंत की सोलमेट के तौर पर हम हमेशा उसे सहेज कर रखेंगे।”
नीता की बात सुनकर इमोशनल हुई राधिका
नीता अंबानी की बाते सुनकर बहू राधिका मर्चेंट भी इमोशनल होती दिखीं।
कन्यादान की परंपरा को लेकर उन्होंने जो भी कहा उसने सभी मेहमानों के दिलों को छू लिया।
नीता अंबानी ने अपनी बातों से ये जाहिर किया कि बेटी कभी पराई हो ही नहीं सकती है।
यहां देखें पूरा वीडियो
View this post on Instagram
बता दें कि 12 जुलाई को शादी के बंधन में बंधे अनंत और राधिका की शादी के 3 रिसेप्शन हुए, जिसमें दुनियाभर से मेहमान शामिल हुए।
ये भी पढ़ें- PM मोदी के बगल में बैठकर झपकी ले रही थी मुकेश अंबानी की बड़ी बहू, लोगों ने कही ये बात