Homeएंटरटेनमेंटनीता अंबानी ने समझाया कन्यादान का असली मतलब, कहा- बेटी कोई चीज...

नीता अंबानी ने समझाया कन्यादान का असली मतलब, कहा- बेटी कोई चीज नहीं, देखें Video

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Nita Ambani Kanyadaan Video: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी का जश्न भले ही खत्म हो गया लेकिन फंक्शन के अनसीन फोटोज और वीडियो लगातार सामने आ रहे हैं। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है जिसमें नीता अंबानी, शादी में आए सभी मेहमानों को कन्यादान का असली मतलब समझाते हुए दिख रही हैं।

नीता ने कहा- बेटी कोई चीज नहीं…
वीडियो में नीता अंबानी शादी की रस्मों के दौरान हाथ में माइक लेकर सभी को कन्यादान, का मतलब समझाते हुए नजर आ रही हैं। नीता कहती हैं ‘अपनी बेटी को दूसरे परिवार को सौंपना’, ये हिंदू विवाह की बेहद महत्वपूर्ण रस्म है। इस रस्म के दौरान लड़की के माता-पिता अपनी लाडली का हाथ दूल्हे को देते हैं, जो दो परिवारों के एक होने के भाव का प्रतीक होता है।

नीता अंबानी ने आगे कहा कि कन्यादान सिर्फ एक रस्म नहीं है, बल्कि दो परिवारों के मिलन का प्रतीक है। इस रिश्ते में, एक परिवार को बेटा मिलता है, तो दूसरे परिवार को बेटी। प्यार और सम्मान का ये आपसी आदान-प्रदान दोनों परिवारों के बीच एक गहरा बंधन बनाता है।

नीता अंबानी ने हिंदू संस्कृति में बेटियों की महत्वपूर्ण भूमिका पर भी प्रकाश डाला और कहा- बेटियों को संजोया और सम्मान दिया जाता है। वे हमेशा अपने परिवारों में प्यार, खुशी और एकता लाती हैं।

मैं खुद भी बेटी, बेटी की मां और सास हूं, इसलिए इस भावना को बहुत अच्छे से समझती हूं कि कोई भी माता-पिता अपनी बेटी को किसी और को सौंप ही नहीं सकते हैं।

बेटियां जीवन का सबसे सुंदर उपहार होती हैं। वे कोई चीज नहीं हैं जिन्हें परिवार रखता है और फिर दूसरे को सौंप देता है, बल्कि बेटी तो ऐसा आशीर्वाद हैं जिन्हें जीवन भर दुलार से सहेजा जाता है।

ये भी पढ़ें- अनंत-राधिका के Reception में अंबानी के पोते ने चुराई लाइम लाइट, Video में देखें धमाकेदार Entry

राधिका के माता-पिता से कही ये बात
इस वीडियो में नीता अंबानी ने राधिका के माता-पिता का नाम लेते हुए कहा, “आप हमें सिर्फ अपनी बेटी नहीं दे रहे हैं, आप अपनी फैमिली में बेटे अनंत का भी स्वागत कर रहे हैं। अनंत उतना ही आपका भी है, जितनी राधिका हमारी है।

मुकेश और मैं आपसे वादा करते हैं कि हम हमेशा राधिका का ख्याल रखेंगे बिल्कुल अपनी बेटी की तरह। अनंत की सोलमेट के तौर पर हम हमेशा उसे सहेज कर रखेंगे।”

नीता की बात सुनकर इमोशनल हुई राधिका
नीता अंबानी की बाते सुनकर बहू राधिका मर्चेंट भी इमोशनल होती दिखीं।
कन्यादान की परंपरा को लेकर उन्होंने जो भी कहा उसने सभी मेहमानों के दिलों को छू लिया।
नीता अंबानी ने अपनी बातों से ये जाहिर किया कि बेटी कभी पराई हो ही नहीं सकती है।

यहां देखें पूरा वीडियो

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

बता दें कि 12 जुलाई को शादी के बंधन में बंधे अनंत और राधिका की शादी के 3 रिसेप्शन हुए, जिसमें दुनियाभर से मेहमान शामिल हुए।

ये भी पढ़ें- PM मोदी के बगल में बैठकर झपकी ले रही थी मुकेश अंबानी की बड़ी बहू, लोगों ने कही ये बात

- Advertisement -spot_img