HomeTrending Newsपहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत में बैन हुई पाकिस्तानी एक्टर फवाद...

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत में बैन हुई पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान की फिल्म Abir Gulal

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Abir Gulal Ban In India: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान से जुड़ी हर चीज को इंडिया में बैन किया जा रहा है या भारत से बाहर किया जा रहा है।

इसी कड़ी में पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान की अपकमिंग फिल्म ‘अबीर गुलाल’ की रिलीज भी भारत में रोक दी गई है।

अब ये फिल्म भारत में रिलीज नहीं होगी। ये रोक केंद्र सरकार ने लगाई है।

फिल्म में भारतीय अभिनेत्री वाणी कपूर लीड रोल में हैं। कुछ दिन पहले ही फिल्म का म्यूजिक लॉन्च हुआ था।

पहलगाम हमले के बाद लिया फैसला

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सूत्रों ने बताया है कि फिल्म की रिलीज पर रोक लगा दी गई है।

ये फैसला पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद लिया गया है।

हमले के बाद से ही सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ कई कड़े कदम उठा रही है।

Abir gulal, fawad khan movie ban, Fawad Khan Abir Gulal, Abir gulal ban in India, Pahalgam terror attack,
Abir Gulal Ban In India

लोग कर रहे थे विरोध

दरअसल, पहलगाम आतंकी हमले के बाद नाराज लोग सोशल मीडिया पर लगातार पाकिस्तान और उससे जुड़ी हर चीज का विरोध कर रहे थे।

पाक एक्टर फवाद खान को भी बायकॉट करने की मांग हो रही थी।

एक यूजर ने सोशल मीडिया पर लिखा- “पाकिस्तानी कलाकारों की फिल्मों को बायकॉट करिए।

एक तरफ ये हमारे लोगों को मार रहे हैं और दूसरी तरफ बॉलीवुड इनके साथ फिल्में बना रहा है।”

9 मई को रिलीज होनी थी फिल्म

फवाद खान और वाणी कपूर स्टारर ये फिल्म 9 मई 2025 को रिलीज होने वाली थी।

फिल्म के जरिए पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान 9 साल बाद किसी हिंदी फिल्म में नजर आने वाले थे।

Abir gulal, fawad khan movie ban, Fawad Khan Abir Gulal, Abir gulal ban in India, Pahalgam terror attack,
Abir Gulal Ban In India

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने भी किया था विरोध

इससे पहले महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने भी फिल्म अबीर गुलाल का विरोध किया था।

उन्होंने महाराष्ट्र में फिल्म रिलीज नहीं करने के लिए कहा था हालांकि धमकियों के बावजूद मेकर्स फिल्म से जुड़े तमाम इवेंट्स कर रहे थे।

फिल्म का म्यूजिक लॉन्च यूएई में किया गया था।

यू-ट्यूब से हटे फिल्म के गाने

फिल्म पर रोक लगाने के अलावा यू-ट्यूब से भी इसके वीडियो सॉन्ग हटा दिए गए हैं।

अब तक फिल्म के दो गाने ‘अंग्रेजी रंगरसिया’ और ‘खुदाया इश्क’ रिलीज किए गए थे। दोनों ही गाने अब भारत में यूट्यूब पर दिखाई नहीं दे रहे हैं।

इस बारे में मेकर्स की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

हालांकि प्रोडक्शन हाउस अ रिचर लेंस एंटरटेनमेंट के यूट्यूब पेज पर खुदाया इश्क गाने का टीजर और फिल्म का अनाउंसमेंट अब भी दिखाई दे रहा है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by City1016 (@city1016)

उरी अटैक के बाद बैन हुए थे पाकिस्तानी एक्टर

साल 2016 में पाकिस्तान ने जम्मू और कश्मीर के उरी सेक्टर में एलओसी के पास स्थित भारतीय सेना के स्थानीय मुख्यालय पर आतंकी हमला हुआ था।

इस हमले में 16 जवान शहीद हो गए थे। यह भारतीय सेना पर किया गया, लगभग 20 सालों में सबसे बड़ा हमला था।

इस हमले के बाद भारतीयों का गुस्सा पाकिस्तान पर फूट पड़ा। जिसका शिकार पाकिस्तानी एक्टर और शोज भी बने।

जिंदगी नाम के लोकप्रिय पाकिस्तानी चैनल को भारत में बैन कर दिया गया।

बॉलीवुड में काम कर रहे सभी पाकिस्तानी एक्टर्स पर बैन लगा दिया गया, जिसमें फवाद खान भी थे।

Abir gulal, fawad khan movie ban, Fawad Khan Abir Gulal, Abir gulal ban in India, Pahalgam terror attack,
Abir Gulal Ban In India

ऐ दिल है मुश्किल से कटे फवाद के सीन

यह पहली बार नहीं है, जब फवाद खान को लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ रहा है।

इससे पहले फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ के रिलीज के समय भी वो इन विरोंधों का सामना कर चुके हैं।

साल 2016 में रिलीज हुई डायरेक्टर करण जौहर की फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ में रणबीर कपूर, अनुष्का शर्मा, ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ एक्टर फवाद खान भी अहम रोल में थे।

मूवी की रिलीज के तकरीबन एक महीने पहले उरी पर हमला हुआ।

Abir gulal, fawad khan movie ban, Fawad Khan Abir Gulal, Abir gulal ban in India, Pahalgam terror attack,
Abir Gulal Ban In India

इसके बाद लोगों के विरोध के कारण फिल्म से फवाद के कई सीन काट दिए गए और उनका रोल बेहद छोटा कर दिया गया।

इसके बाद कई सालों तक पाक एक्टर पर बॉलीवुड में बैन कायम रहा जो बाद में हटा दिया गया था।

- Advertisement -spot_img