Homeएंटरटेनमेंटप्रेमानंद महाराज के आश्रम पहुंचे पलाश, स्मृति मंधाना के साथ शादी टलने...

प्रेमानंद महाराज के आश्रम पहुंचे पलाश, स्मृति मंधाना के साथ शादी टलने के बाद लगा था चीटिंग का इल्जाम

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Palash in Premanand Maharaj Ashram: संगीतकार पलाश मुच्छल और भारतीय क्रिकेटर स्मृति मंधाना की शादी टलने के बाद से सोशल मीडिया पर अटकलों का दौर जारी है।

इसी बीच पलाश मुच्छल, वृंदावन में प्रेमानंद महाराज के आश्रम में पहुंचे, जिसकी तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं।

शादी टलने और आरोपों के बीच, पलाश मुच्छल 1 दिसंबर को अपने माता-पिता के साथ एयरपोर्ट पर देखे गए थे।

इस दौरान वह काफी गंभीर नजर आ रहे थे और उन्होंने मीडिया के किसी सवाल का जवाब नहीं दिया था।

Smriti Palash wedding postponed, Smriti Palash wedding, Smriti Mandhana Palash Muchhal, Smriti Mandhana's wedding postponed, Palash Muchhal illness, Srinivas Mandhana health, Smriti Mandhana father hospital, wedding video removed, pre-wedding ceremony, wedding photos removed,

उदास और परेशान दिखे पलाश?

शादी टलने के बाद पलाश मुच्छल कुछ दिनों से सार्वजनिक रूप से नजर नहीं आ रहे थे।

इसी बीच, वे वृंदावन में प्रेमानंद महाराज के आश्रम में भक्तों के बीच बैठे हुए देखे गए।

वायरल हो रही तस्वीरों और वीडियो में वह सफेद शर्ट और काले जैकेट में नजर आ रहे हैं, उनके चेहरे पर मास्क है और हाथों में मेहंदी के निशान दिखाई दे रहे हैं।

उनके आश्रम जाने की खबर ने सोशल मीडिया पर एक नई बहस छेड़ दी है।

सोशल मीडिया पर क्या चल रहा है?

शादी टलने के बाद से ही सोशल मीडिया पर पलाश मुच्छल के खिलाफ कई तरह के आरोप लगने लगे थे।

कुछ यूजर्स ने उन पर ‘धोखेबाज’ होने का इल्जाम लगाया।

हालांकि, पलाश की मां और बहन ने इंस्टाग्राम पर स्पष्ट किया था कि शादी सिर्फ स्मृति के पिता की सेहत की वजह से टली है।

अब जब पलाश के आश्रम पहुंचने की खबर आई, तो यूजर्स की प्रतिक्रियाएं और भी तीखी हो गई हैं।

कुछ लोग इसे ‘नया नाटक’ बता रहे हैं, तो कुछ का मानना है कि वह मुश्किल वक्त में आध्यात्मिक सहारा ढूंढ रहे हैं।

कुछ यूजर्स ने तो यहां तक कहा कि यह सब एक ‘पब्लिसिटी स्टंट’ हो सकता है।

Premananda Maharaj, Palash meet Premananda Maharaj, Palash in Premananda Maharaj Ashram, Palash Muchhal Smriti Mandhana wedding, Palash Muchhal Smriti Mandhana wedding, Palash Smriti wedding postponed, Smriti Mandhana, Premananda Maharaj Ashram, Palash Muchhal, Smriti Mandhana father ill, Vrindavan, Palash wedding new date, Smriti Mandhana brother, wedding postponement, Palash Smriti wedding cancel

7 दिसंबर की शादी की अफवाह को भाई ने किया खारिज

इस बीच, सोशल मीडिया पर एक नई अफवाह उठी कि पलाश और स्मृति की शादी अब 7 दिसंबर को होगी और इसमें सिर्फ परिवार वाले ही शामिल होंगे।

लेकिन स्मृति मंधाना के भाई, श्रवण मंधाना ने इस खबर को पूरी तरह से खारिज कर दिया है।

उन्होंने स्पष्ट किया कि शादी फिलहाल स्थगित है और नई तारीख के बारे में कोई फैसला नहीं हुआ है।

Premananda Maharaj, Palash meet Premananda Maharaj, Palash in Premananda Maharaj Ashram, Palash Muchhal Smriti Mandhana wedding, Palash Muchhal Smriti Mandhana wedding, Palash Smriti wedding postponed, Smriti Mandhana, Premananda Maharaj Ashram, Palash Muchhal, Smriti Mandhana father ill, Vrindavan, Palash wedding new date, Smriti Mandhana brother, wedding postponement, Palash Smriti wedding cancel

शादी क्यों टली?

पलाश मुच्छल और स्मृति मंधाना की शादी 23 नवंबर को महाराष्ट्र के सांगली में होनी तय थी।

हल्दी और मेहंदी जैसी रस्में भी पूरी हो चुकी थीं।

लेकिन शादी वाले दिन अचानक स्मृति मंधाना के पिता, श्रीनिवास मंधाना की तबीयत खराब हो गई।

इस वजह से दोनों परिवारों ने फैसला किया कि शादी को कुछ समय के लिए स्थगित कर दिया जाए।

इसके बाद स्मृति ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शादी की रस्मों की तस्वीरें हटा दीं, जिससे सोशल मीडिया पर तरह-तरह की अटकलों का बाजार गर्म हो गया।

Smriti Palash wedding postponed, Smriti Palash wedding, Smriti Mandhana Palash Muchhal, Smriti Mandhana's wedding postponed, Palash Muchhal illness, Srinivas Mandhana health, Smriti Mandhana father hospital, wedding video removed, pre-wedding ceremony, wedding photos removed,

फिलहाल, पलाश मुच्छल और स्मृति मंधाना के परिवारों ने शादी की नई तारीख के बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है।

ये खबर भी पढ़ें-

स्मृति मंधाना के पिता के बाद पलाश मुछाल की तबीयत भी हुई खराब, 23 नवंबर को होनी थी शादी

स्मृति मंधाना की आंखों पर पट्टी बांधकर DY स्टेडियम ले गए पलाश, फिर घुटनों पर बैठकर ऐसे किया प्रपोज

- Advertisement -spot_img