Pushpa 2 Actor Allu Arjun Arrested: हैदराबाद। दुनियाभर में धूम मचा रही फिल्म ‘पुष्पा-2’ के एक्टर अल्लू अर्जुन को शुक्रवार, 13 दिसंबर को हैदराबाद की नामपल्ली कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
एक्टर अल्लू अर्जुन को शुक्रवार की सुबह उनके घर से दोपहर 12 बजे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था।
इसके बाद अल्लू अर्जुन को मेडकल जांच के बाद शाम के 4 बजे कोर्ट में पेश किया गया।
पुष्पा-2 के प्रीमियर के दौरान महिला की मौत के मामले में एक्टर अल्लू अर्जुन को कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजना का आदेश दे दिया।
पुष्पा 2 एक्टर अल्लू अर्जुन को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया#AlluArjun #WildFirePushpa #pushpa2TheRule #Pushpa2TheRulereview #RashmikaMandanna #HyderabadPolice #AlluArjunArrest pic.twitter.com/l2X4KdClhp
— Chautha Khambha (@chauthakhamba) December 13, 2024
वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मृतक महिला के पति ने एक्टर के खिलाफ दर्ज की गई शिकायत वापस लेने की इच्छा जताई है।
पुष्पा 2 एक्टर अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी का कारण बीते दिनों हैदराबाद स्थित संध्या थिएटर में पुष्पा-2 के प्रीमियर के दौरान मची भगदड़ में महिला की मौत होना है।
एक्टर अल्लू अर्जुन पर आरोप लग रहे हैं कि वह बिना बताए थिएटर में पहुंचे थे, जिस कारण वहां काफी भीड़ जमा हो गई।
भगदड़ में महिला की मौत होने के बाद स्थानीय पुलिस ने संध्या थिएटर के प्रबंधन, अल्लू अर्जुन और उनकी सुरक्षा टीम के खिलाफ मामला दर्ज किया था।
हालांकि अल्लू अर्जुन की ओर से भी तेलंगाना हाई कोर्ट में याचिका दायर की गई है।
Pushpa 2 Actor Allu Arjun Arrested: बिना बताए थिएटर पहुंचे थे अल्लू अर्जुन –
स्थानीय पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, उन्हें स्क्रीनिंग में फिल्म टीम की मौजूदगी के बारे में पहले से कोई जानकारी नहीं दी गई थी।
बता दें कि भगदड़ में महिला की मौत पर पुष्पा 2 एक्टर अल्लू अर्जुन और उनकी टीम ने शोक भी जताया था।
इसके साथ ही अल्लू अर्जुन ने मृत महिला रेवती के परिवार से मुलाकात कर उनके प्रति संवेदना जताई थी।
पुष्पा 2 एक्टर ने महिला के परिजनों को 25 लाख रुपये की मदद करने का वादा भी किया था।
अल्लू अर्जुन ने पूरे मामले पर कहा था कि वे इस घटना से दुखी हैं और भगदड़ में घायलों का इलाज भी अपने खर्च पर कराएंगे।
Pushpa 2 Actor Allu Arjun Arrested: यह है पूरा मामला –
4 दिसंबर को पुष्पा 2 एक्टर अल्लू अर्जुन बिना जानकारी दिए हैदराबाद के संध्या थिएटर में फिल्म के प्रीमियर पर पहुंचे थे।
अचानक अल्लू अर्जुन के थिएटर में पहुंचने की वजह से फैंस उनसे मिलने के लिए उतावले हो गए।
बड़ी संख्या में फैंस ने एक्टर के साथ थिएटर में दाखिल करने की कोशिश की।
इस कारण थिएटर में फैंस की भारी भीड़ जमा हो गई थी और कई लोगों को सांस लेने में दिक्कत का सामना करना पड़ा था।
इतना ही नहीं, इस भीड़ को कंट्रोल करने के लिए मौजूद पुलिसवालों को हल्का लाठीचार्ज भी करना पड़ा था।
Pushpa 2 Actor Allu Arjun Arrested: अल्लू के निजी सुरक्षाकर्मियों पर लगा था धक्का-मुक्की का आरोप –
साथ ही अल्लू अर्जुन के निजी सुरक्षाकर्मियों पर आरोप है कि उन्होंने भीड़ को काबू करने के लिए धक्का मुक्की की, जिसके कारण भगदड़ मची।
भीड़ के कारण सांस घुटने से कई लोग बेहोश हो गए थे और उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।
इनमें से एक महिला को अस्पताल ले जाए जाने के बाद डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया था।
इसके बाद पुलिस ने एक्टर अल्लू अर्जुन, थिएटर और सिक्योरिटी एजेंसी पर गैर-इरादतन हत्या का केस दर्ज किया था।
यह भी पढ़ें – 1000 करोड़ कमाने वाली सबसे तेज फिल्म बनेगी ‘पुष्पा-2’, तोड़ेगी इन 7 फिल्मों का रिकॉर्ड
View this post on Instagram