HomeएंटरटेनमेंटRamoji Film City: ऐसा दिखता है रामोजी राव का एशिया का सबसे...

Ramoji Film City: ऐसा दिखता है रामोजी राव का एशिया का सबसे बड़ा फिल्म स्टूडियो, हर दिन आते हैं लाखों लोग

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Ramoji Rao: मीडिया मुगल के नाम से मशहूर रामोजी फिल्म सिटी और ETV के संस्थापक चेरुकुरी रामोजी राव का शनिवार सुबह 8 जून को निधन हो गया, वो लंबे समय से बीमार थे।

उन्होंने 87 साल की उम्र में हैदराबाद में अंतिम सांस ली। मीडिया में उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता।

16 नवंबर 1936 को आंध्र प्रदेश के पेडापरुपुडी में एक किसान परिवार में जन्में रामोजी राव, रामोजी ग्रुप के प्रमुख थे,

जिसमें एशिया का सबसे बड़ा फिल्म स्टूडियो, तेलुगु न्यूज पेपर ईनाडु, ETV नेटवर्क और फिल्म प्रोडक्शन कंपनी उषा किरण मूवीज के नाम शामिल हैं।

ramoji film city
ramoji rao

उन्होंने 1969 में एक पत्रिका के माध्यम से मीडिया के क्षेत्र में कदम रखा।

उनके अन्य कारोबारों में मार्गदर्शी चिट फंड, डॉल्फिन ग्रुप ऑफ होटल्स, कलंजलि शॉपिंग मॉल, प्रिया अचार और मयूरी फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर्स शामिल थे।

रामोजी राव को तेलुगु सिनेमा और मीडिया में उनके योगदान के लिए कई सम्मान और पुरस्कार प्राप्त हुए, जिसमें पद्म विभूषण (2016) भी शामिल है।

इस आर्टिकल में हम आपको उनके एशिया के सबसे बड़े फिल्म स्टूडियो​ रामोजी फिल्म सिटी के बारे में बताएंगे…

2000 एकड़ में फैला है ये स्टूडियो
हैदराबाद स्थित दुनिया का सबसे बड़ा फिल्म स्टूडियो रामोजी फिल्म सिटी उन्होंने ही बनवाया है। इसकी शुरुआत 1996 में हुई थी। ये करीब 2000 एकड़ में फैला हुआ है।

Image credit: Ramoji Film City
Image credit: Ramoji Film City

500 से ज्यादा सेट लोकेशन
रामोजी फिल्म सिटी में 500 से ज्यादा सेट लोकेशन हैं। सैंकड़ों बगीचे, 50 के करीब स्टूडियो फ्लोर, अधिकृत सेट्स, डिजिटल फिल्म निर्माण की सुविधाएं, आउटडोर लोकेशन और तकनीकी सहायता मौजूद है।

Image credit: Ramoji Film City
Image credit: Ramoji Film City

बाहुबली समेत 2500 से ज्यादा फिल्में हुई शूट
यहां 2500 से ज्यादा फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है। इनमें बाहुबली के दोनों पार्ट, Drishyam-2, रा-वन और चंद्रमुखी जैसी फिल्मों के नाम शामिल है।

Image credit: Ramoji Film City
Image credit: Ramoji Film City

विदेशी फिल्मों की भी होती है शूटिंग
रामोजी फिल्म सिटी में न सिर्फ देशी, बल्कि विदेशी फिल्म निर्माता भी आते हैं।

रामोजी फिल्म सिटी में एक साथ 20 विदेशी और 40 देशी फिल्में बनाई जा सकती हैं।

रामोजी फिल्म सिटी के अंदर यात्रा करने के लिए पुरानी बसें और एसी कोच उपलब्ध हैं।

Image credit: Ramoji Film City
Image credit: Ramoji Film City

शानदार टूरिस्ट प्लेस
रामोजी फिल्म सिटी एक शानदार टूरिस्ट प्लेस भी है। यहां लग्जरी होटल भी है और आपके बजट के हिसाब से कम खर्च में ठहरने का भी इंतजाम है।

Image credit: Ramoji Film City
Image credit: Ramoji Film City

​वेडिंग थीम भी उपलब्ध
रामोजी फिल्म सिटी शानदार शादियों और थीम पार्टियों के लिए भी मशहूर है। लोग यहां पसंदीदा वेडिंग थीम पर शादी के अवसर को खास बना सकते हैं

Image credit: Ramoji Film City
Image credit: Ramoji Film City

कितना होता है खर्च
बड़ों के लिए टूर का चार्ज 1350 रु और बच्चों के लिए 1150 रु है। फिल्म सिटी को देखने के लिए और भी कई तरह के टूर पैकेज हैं।

Image credit: Ramoji Film City
Image credit: Ramoji Film City

स्टूडियो की खूबसूरती बढ़ाने के लिए यहां थीमैटिक गार्डन, झूले, रेस्टोरेंट, स्नैक ऑन व्हील, बर्ड पार्क और बाहुबली फिल्म का सेट भी बनाया गया।

- Advertisement -spot_img

ताजा खबरें

Breaking News : 16 October

Breaking News : 15 October