Ramoji Rao: मीडिया मुगल के नाम से मशहूर रामोजी फिल्म सिटी और ETV के संस्थापक चेरुकुरी रामोजी राव का शनिवार सुबह 8 जून को निधन हो गया, वो लंबे समय से बीमार थे।
उन्होंने 87 साल की उम्र में हैदराबाद में अंतिम सांस ली। मीडिया में उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता।
16 नवंबर 1936 को आंध्र प्रदेश के पेडापरुपुडी में एक किसान परिवार में जन्में रामोजी राव, रामोजी ग्रुप के प्रमुख थे,
जिसमें एशिया का सबसे बड़ा फिल्म स्टूडियो, तेलुगु न्यूज पेपर ईनाडु, ETV नेटवर्क और फिल्म प्रोडक्शन कंपनी उषा किरण मूवीज के नाम शामिल हैं।
उन्होंने 1969 में एक पत्रिका के माध्यम से मीडिया के क्षेत्र में कदम रखा।
उनके अन्य कारोबारों में मार्गदर्शी चिट फंड, डॉल्फिन ग्रुप ऑफ होटल्स, कलंजलि शॉपिंग मॉल, प्रिया अचार और मयूरी फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर्स शामिल थे।
रामोजी राव को तेलुगु सिनेमा और मीडिया में उनके योगदान के लिए कई सम्मान और पुरस्कार प्राप्त हुए, जिसमें पद्म विभूषण (2016) भी शामिल है।
इस आर्टिकल में हम आपको उनके एशिया के सबसे बड़े फिल्म स्टूडियो रामोजी फिल्म सिटी के बारे में बताएंगे…
2000 एकड़ में फैला है ये स्टूडियो
हैदराबाद स्थित दुनिया का सबसे बड़ा फिल्म स्टूडियो रामोजी फिल्म सिटी उन्होंने ही बनवाया है। इसकी शुरुआत 1996 में हुई थी। ये करीब 2000 एकड़ में फैला हुआ है।
500 से ज्यादा सेट लोकेशन
रामोजी फिल्म सिटी में 500 से ज्यादा सेट लोकेशन हैं। सैंकड़ों बगीचे, 50 के करीब स्टूडियो फ्लोर, अधिकृत सेट्स, डिजिटल फिल्म निर्माण की सुविधाएं, आउटडोर लोकेशन और तकनीकी सहायता मौजूद है।
बाहुबली समेत 2500 से ज्यादा फिल्में हुई शूट
यहां 2500 से ज्यादा फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है। इनमें बाहुबली के दोनों पार्ट, Drishyam-2, रा-वन और चंद्रमुखी जैसी फिल्मों के नाम शामिल है।
विदेशी फिल्मों की भी होती है शूटिंग
रामोजी फिल्म सिटी में न सिर्फ देशी, बल्कि विदेशी फिल्म निर्माता भी आते हैं।
रामोजी फिल्म सिटी में एक साथ 20 विदेशी और 40 देशी फिल्में बनाई जा सकती हैं।
रामोजी फिल्म सिटी के अंदर यात्रा करने के लिए पुरानी बसें और एसी कोच उपलब्ध हैं।
शानदार टूरिस्ट प्लेस
रामोजी फिल्म सिटी एक शानदार टूरिस्ट प्लेस भी है। यहां लग्जरी होटल भी है और आपके बजट के हिसाब से कम खर्च में ठहरने का भी इंतजाम है।
वेडिंग थीम भी उपलब्ध
रामोजी फिल्म सिटी शानदार शादियों और थीम पार्टियों के लिए भी मशहूर है। लोग यहां पसंदीदा वेडिंग थीम पर शादी के अवसर को खास बना सकते हैं
कितना होता है खर्च
बड़ों के लिए टूर का चार्ज 1350 रु और बच्चों के लिए 1150 रु है। फिल्म सिटी को देखने के लिए और भी कई तरह के टूर पैकेज हैं।
स्टूडियो की खूबसूरती बढ़ाने के लिए यहां थीमैटिक गार्डन, झूले, रेस्टोरेंट, स्नैक ऑन व्हील, बर्ड पार्क और बाहुबली फिल्म का सेट भी बनाया गया।