HomeTrending Newsरणवीर सिंह ने 'कांतारा' की देवी चामुंडी को 'भूत' कहने पर मांगी...

रणवीर सिंह ने ‘कांतारा’ की देवी चामुंडी को ‘भूत’ कहने पर मांगी माफी, जानें कैसे शुरू हुआ विवाद

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Ranveer Singh Kantara controversy बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह एक नए विवाद में फंस गए हैं।

उन पर धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप लगे हैं।

आरोप है कि उन्होंने फिल्म ‘कांतारा’ में दिखाई गई देवी चामुंडी (चावुंडी) को ‘फीमेल घोस्ट’ यानी महिला भूत कहा।

इसके बाद हिंदू जनजागृति समिति ने पणजी पुलिस में उनके खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई।

शिकायत के बाद रणवीर सिंह ने सार्वजनिक माफी मांगी है।

Ranveer Singh, Ranveer Singh controversy, Ranveer Singh apology, Kantara controversy, Chamundi Devi, ghost, Hindu Janajagruti Samiti complaint, IFFI controversy, Ranveer Singh Kantara, religious sentiments hurt, Rishabh Shetty, Goa Film Festival, Kantara

क्या था पूरा मामला?

रणवीर सिंह हाल ही में गोवा में आयोजित इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (IFFI) में शामिल हुए थे।

वहां मंच पर उन्होंने ‘कांतारा’ फिल्म के निर्देशक और अभिनेता ऋषभ शेट्टी की तारीफ करते हुए कहा, “वो एक आउटस्टैंडिंग परफॉर्मेंस थी, खासकर जब फीमेल घोस्ट आपके शरीर में आती है।”

उन्होंने आगे स्वयं उस सीन की नकल भी की।

फिल्म फेस्टिवल से एक वीडियो सामने आया जिसमें मंच से उतरने के बाद भी रणवीर ऋषभ शेट्टी के सामने चामुंडी देवी की हरकतों की नकल करते दिखे।

वीडियो में ऋषभ शेट्टी उन्हें रोकने का प्रयास करते भी नजर आए।

क्यों है संवेदनशील मामला?

चामुंडी देवी दक्षिण भारत, खासकर तुलु समुदाय में पूजी जाने वाली एक महत्वपूर्ण देवी हैं।

‘कांतारा’ फिल्म में इसी देवी की कहानी और उनके साथ जुड़ी सांस्कृतिक परंपरा को दिखाया गया है।

देवी को ‘भूत’ कहना समुदाय की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने जैसा माना गया।

हिंदू जनजागृति समिति ने अपनी शिकायत में कहा कि देवता को इस तरह अपमानजनक तरीके से पेश करना सामाजिक अशांति फैला सकता है।

उन्होंने पुलिस से भारतीय दंड संहिता की प्रासंगिक धाराओं के तहत कार्रवाई करने की मांग की।

रणवीर सिंह का माफीनामा 

आरोपों और आलोचनाओं के बीच रणवीर सिंह ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर माफीनामा जारी किया।

उन्होंने लिखा कि उनका इरादा केवल ऋषभ शेट्टी के अभिनय की प्रशंसा करने का था।

एक अभिनेता होने के नाते वह उस दृश्य को करने में लगी मेहनत की कद्र करते हैं।

उन्होंने लिखा, “मैंने हमेशा हमारे देश की हर संस्कृति, परंपरा और आस्था का गहरा सम्मान किया है। अगर मेरी किसी बात से किसी की भावनाएं आहत हुई हैं, तो मैं दिल से माफी चाहता हूं।”

Ranveer Singh, Ranveer Singh controversy, Ranveer Singh apology, Kantara controversy, Chamundi Devi, ghost, Hindu Janajagruti Samiti complaint, IFFI controversy, Ranveer Singh Kantara, religious sentiments hurt, Rishabh Shetty, Goa Film Festival, Kantara

सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया 

सोशल मीडिया पर इस मामले ने तूल पकड़ लिया।

कई यूजर्स ने रणवीर सिंह की आलोचना करते हुए लिखा कि उन्हें देवी और भूत में अंतर समझना चाहिए।

कुछ ने ऋषभ शेट्टी पर भी सवाल उठाए कि उन्होंने रणवीर को ऐसा करने से रोका क्यों नहीं।

हिंदू जनजागृति समिति ने न केवल रणवीर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की, बल्कि यह भी कहा कि फिल्म फेस्टिवल के आयोजकों को एक आचार संहिता बनानी चाहिए।

ताकि भविष्य में किसी भी धार्मिक आस्था या देवता का मजाक न उड़ाया जाए।

- Advertisement -spot_img