Attack on Bollywood Celebrity: बीती रात बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर उनके घर में ही जानलेवा हमला हुआ।
सैफ (Saif Ali Khan Attacked) पर 6 बार धारदार चाकू से वार किया गया था, जिससे उन्हें काफी गंभीर चोटें आई थीं।
फिलहाल वो अस्पताल में है और खतरे से बाहर हैं। लेकिन इस घटना ने मुंबई में स्टार्स की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
आखिर कैसे इतनी सिक्योरिटी के बावजूद सैफ के घर में ऐसा शख्स घुसा और उन पर हमला भी कर दिया।
पहले भी हुए सेलेब्स पर हमले
मगर ये पहला मौका नहीं है, जब किसी फिल्मी हस्ती पर जानलेवा हमला हुआ है।
सैफ अली खान से पहले भी कई बॉलीवुड हस्तियों पर अटैक हो चुका है। इसमें कई को तो अपनी जान से भी हाथ धोना पड़ा।
आइए जानते हैं इनके नाम…
1. कंगना रनौत (Kangana Ranaut)
जून, 2024 में चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर बॉलीवुड एक्ट्रेस और भारतीय जनता पार्टी की नवनिर्वाचित सांसद कंगना रनौत को CISF की एक महिला गार्ड ने थप्पड़ मारा था।
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था।
2. सलमान खान (Salman Khan)
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को पिछले काफी समय से लॉरेंस बिश्वोई गैंग की तरफ से लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं।
बीते साल अप्रैल में सलमान के घर के बाहर दो हमलावरों ने गोलीबारी भी की थी। हालांकि, इस दौरान कोई घायल नहीं हुआ।
3. सिद्धू मूसे वाला (Sidhu Moosewala)
29 मई, 2022 को पंजाबी सिंगर और रैपर शुभदीप सिंह सिद्धू उर्फ सिद्धू मूसे वाला जब अपनी थार से मानसा जा रहे थे तब लॉरेंस बिश्नोई के शार्प शूटरों ने उनकी गाड़ी रोक के AN-94 असॉल्ट राइफल से अंधाधुंध गोलियां चलाईं थी।
इस हमले में सिद्धू को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा था।
4. विद्युत जामवाल (Vidhyut Jamwal)
सैफ अली खान की तरह विद्युत जामवाल भी चोरों के हमले का शिकार हो चुके हैं।
दरअसल कुछ चोर यह सोचकर उनके घर में घुस आए थे कि घर खाली और लावारिस है।
मगर विद्युत अंदर के कमरे में थे और चोरों की आवाज सुनकर बाहर आ गए। विद्युत को देखते ही घुसपैठियों ने उन पर हमला कर दिया था।
विद्युत ने फिल्मों की तरह असल जिंदगी में भी चोरों के साथ हाथापाई और फिर को पुलिस को बुला लिया।
5. राकेश रोशन (Rakesh Roshan)
साल 2000 में बॉलीवुड स्टार ऋतिक रोशन के पिता और मशहूर निर्देशक राकेश रोशन पर भी जानलेवा हमला हुआ है।
उन पर हमलवारों ने सरेआम फायरिंग की थी। हालांकि, इस अटैक में राकेश बाल-बाल बच गए थे।
ये हमला अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम ने करवाया था।
माना जाता है कि बेटे ऋतिक की पहली फिल्म कहो न प्यार की सुपर सक्सेस के बाद राकेश रोशन को लगातार धमकियां मिल रही थीं और उनसे फिरौती मांगी जा रही थी।
6. गुलशन कुमार (Gulshan Kumar)
भजन सम्राट और टी-सीरीज के मालिक गुलशन कुमार पर भी जानलेवा हमला हुआ था, जिसमें उनकी जान चली गई।
1997 में मुंबई में जातेश्वर महादेव मंदिर से वापस आते वक्त गुलशन कुमार पर अंधाधुंध गोलियां चलाई गई थीं।
बताया जाता है कि गुलशन को अंडरवर्ल्ड से लगातार धमकियां मिल रही थीं।
7. संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali)
साल 2018 में राजस्थान में करणी सेना ने फिल्म पद्मावत की शूटिंग के दौरान सेट पर हमला कर दिया था और निर्देशक संजय लीला भंसाली को कई थप्पड़ भी मारे थे।
इस घटना ने काफी तूल पकड़ा था।
8. सोनू निगम (Sonu Nigam)
बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम पर एक म्यूजिक इवेंट के दौरान हमला हुआ था, जिसके बाद वो अस्पताल में भी भर्ती रहे थे।
दरअसल, सोनू निगम को इवेंट में कुछ लोगों ने धक्का दे दिया था, जिसकी वजह से घायल हो गए थे। इस दौरान उनके भाई पर भी अटैक हुआ था।
9. गौहर खान (Gauahar Khan)
बिग बॉस विनर और एक्ट्रेस गौहर खान पर भी हमला हो चुका है।
साल 2014 में एक टीवी शो की शूटिंग के दौरान एक शख्स ने अभिनेत्री को थप्पड़ मार दिया था।
बताया जाता है कि शॉर्ट ड्रेस पहनने की वजह से एक्ट्रेस पर ये अटैक हुआ था।