Samantha Raj Nidimoru Wedding: बॉलीवुड एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभू 1 दिसंबर 2025 को ‘द फैमिली मैन’ के निर्देशक राज निदिमोरू के साथ विवाह बंधन में बंध गई हैं।
यह शादी तमिलनाडु के कोयंबटूर स्थित ईशा योग सेंटर के लिंग भैरवी मंदिर में एक प्राचीन ‘भूत शुद्धि विवाह’ परंपरा से संपन्न हुई।
सामंथा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ‘01.12.2025’ कैप्शन के साथ शादी की तस्वीरें शेयर कर इसकी आधिकारिक घोषणा की।
शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं और फैंस इस जोड़े को बधाइयां दे रहे हैं।

क्या है ‘भूत शुद्धि विवाह’?
यह विवाह कोई सामान्य शादी नहीं, बल्कि एक गहरी आध्यात्मिक प्रक्रिया है।
ईशा फाउंडेशन की इस प्राचीन योगिक परंपरा में दंपत्ति के बीच का रिश्ता सिर्फ मन, भावनाओं या शरीर तक सीमित नहीं रहता।
इसमें शरीर के पांचों तत्वों (पृथ्वी, जल, अग्नि, वायु, आकाश) के स्तर पर एक गहरा जुड़ाव बनाया जाता है।
माना जाता है कि यह रस्म दंपत्ति के भीतर मौजूद इन तत्वों को शुद्ध करके उनके रिश्ते में शांति, समृद्धि और आध्यात्मिक संतुलन लाती है।
यह विवाह केवल लिंग भैरवी मंदिरों या कुछ चुनिंदा स्थानों पर ही संभव है।

कैसा था समांथा का लुक
सामंथा ने इस शादी के लिए भारी-भरकम लहंगा या साड़ी न पहनकर सिंपल लाल रंग की सिल्क की साड़ी चुनीं, जिसमे वो बेहद सुंदर लग रही थी।
उन्होंने इस लुक को गोल्डन जूलरी और मिनिमल मेकअप के कम्पलीट किया।
बालों का जूड़ा बनाकर उनमें गजरा लगाया हुआ था।
शादी मे सिर्फ 30 मेहमान
सामंथा और राज ने एक बेहद इंटीमेट और सादगीभरी शादी रचाई।
इस सेलिब्रेशन में केवल 30 लोगों को आमंत्रित किया गया था, जिनमें दोनों के परिवारजन और करीबी दोस्त शामिल थे।

पूर्व पत्नी का क्रिप्टिक पोस्ट
इस शादी से ठीक पहले, राज निदिमोरू की पूर्व पत्नी और फिल्म निर्माता श्यामली डे ने एक क्रिप्टिक इंस्टाग्राम स्टोरी पोस्ट करते हुए लिखा, “उतावले लोग उतावले काम करते हैं।”
तलाक के बाद नई शुरुआत
यह सामंथा रुथ प्रभू की दूसरी शादी है।
उन्होंने 2022 में तेलुगु एक्टर नागा चैतन्य से तलाक लिया था।
सामंथा से तलाक लेने के 2 साल बाद 2024 में नागा चैतन्य ने एक्ट्रेस शोभिता धूलिपाला से शादी की।

वहीं, राज निदिमोरू भी 2022 में अपनी पत्नी श्यामली डे से अलग हो गए थे।
दोनों की मुलाकात ‘द फैमिली मैन 2’ के सेट पर हुई थी, जिसके बाद से ही वे करीब आते गए।
पिछले कई महीनों से दोनों को साथ देखे जाने की खबरें आ रही थीं, लेकिन उन्होंने कभी रिश्ते को औपचारिक रूप से स्वीकार नहीं किया।

कौन हैं राज निदिमोरू?
50 वर्षीय राज निदिमोरू बॉलीवुड के मशहूर फिल्म निर्देशक और निर्माता हैं। डीके (कृष्णा दसराकोठापल्ली) उनके जोड़ीदार हैं।
इस जोड़ी ने ‘शोर इन द सिटी’, ‘गो गोवा गोन’, ‘द फैमिली मैन’ (वेब सीरीज), ‘सिटाडेल’ और ‘गन्स एंड गुलाब्स’ जैसी लोकप्रिय फिल्में और सीरीज बनाई हैं।
राज सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के बाद फिल्मों के क्षेत्र में आए थे।


