HomeTrending News'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' से खराब हुई समीर वानखेड़े की इमेज! शाहरुख...

‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ से खराब हुई समीर वानखेड़े की इमेज! शाहरुख पर किया 2 करोड़ का मानहानि केस

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Sameer Wankhede: साल 2021 में आर्यन खान के क्रूज ड्रग केस में जांच अधिकारी रहे समीर वानखेड़े ने अब शाहरुख खान, उनकी पत्नी गौरी खान और उनकी प्रोडक्शन कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट में मानहानि का मुकदमा दायर किया है।

इस केस में उन्होंने ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स को भी शामिल किया है।

वानखेड़े ने इस केस में 2 करोड़ रुपये का मुआवजा मांगा है और आरोप लगाया है कि आर्यन खान द्वारा निर्देशित वेब सीरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ में उनकी छवि को जानबूझकर बदनाम किया गया है।

क्या है पूरा मामला?

यह विवाद आर्यन खान की डेब्यू डायरेक्टोरियल सीरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ के पहले एपिसोड में दिखाए गए एक खास सीन को लेकर है।

यह सीरीज हाल ही में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है।

इस सीरीज का पहला एपिसोड एक शानदार बॉलीवुड पार्टी का है, जहां कई सेलिब्रिटीज मौजूद हैं।

इसी पार्टी के दौरान, एक ऐसा सीन दिखाया गया है जिसे समीर वानखेड़े और आर्यन खान के ड्रग केस की घटना से सीधा जोड़कर देखा जा रहा है।

इस सीन में, एक किरदार जो दिखने में और अंदाज में समीर वानखेड़े से काफी मिलता-जुलता है, पार्टी में छापा मारता है।

वह खुद को ‘एनसीजी’ (जो वास्तविक एजेंसी एनसीबी यानी नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो का काल्पनिक संस्करण) का अधिकारी बताता है।

उसका मकसद ड्रग्स इस्तेमाल कर रहे लोगों को पकड़ना है।

सीन में दिखाया जाता है कि वह अधिकारी सबसे पहले एक आदमी को पकड़ता है जो जॉइंट (गांजे का सिगरेट) पी रहा होता है।

लेकिन, जब उसे पता चलता है कि वह आदमी बॉलीवुड से नहीं है, तो वह उसे छोड़ देता है और बौखला जाता है।

इसके बाद, वह एक बॉलीवुड स्टार को गिरफ्तार कर लेता है, हालांकि उस स्टार के पास सिर्फ शराब होती है, कोई ड्रग्स नहीं।

इस पूरे सीन को एक व्यंग्य के तौर पर पेश किया गया है।

समीर वानखेड़े के आरोप क्या हैं?

समीर वानखेड़े ने अपनी याचिका और एक आधिकारिक बयान जारी करके गंभीर आरोप लगाए हैं।

उनका कहना है कि यह सीरीज “झूठी, दुर्भावनापूर्ण और मानहानि करने वाली” है।

उनका आरोप है कि इस सीरीज को जानबूझकर उनकी व्यक्तिगत और पेशेवर छवि को नुकसान पहुंचाने के इरादे से बनाया गया है।

वानखेड़े ने दावा किया है कि इस सीरीज में ड्रग्स के खिलाफ काम करने वाली एजेंसियों (जैसे एनसीबी) को गलत और नकारात्मक तरीके से दिखाया गया है।

Sameer Wankhede, Shah Rukh Khan, Aryan Khan, The Bads of Bollywood, defamation case, Red Chillies Entertainment, Netflix, cruise drug case, Delhi High Court, Bollywood news

इससे आम जनता का इन एजेंसियों पर से भरोसा उठ सकता है और उनकी साख को नुकसान पहुंच सकता है।

उन्होंने कोर्ट से मांग की है कि आरोपियों (शाहरुख खान, रेड चिलीज, नेटफ्लिक्स आदि) पर रोक लगाई जाए, उनसे मुआवजे की रकम वसूल की जाए और सच्चाई सामने लाई जाए।

उन्होंने यह भी कहा है कि अगर उन्हें मुआवजे की रकम मिलती है, तो वह इसे टाटा मेमोरियल कैंसर अस्पताल को कैंसर मरीजों के इलाज के लिए दान कर देंगे।

आर्यन खान क्रूज ड्रग केस

2 अक्टूबर, 2021 को, एनसीबी की एक टीम ने, जिसकी अगुआई तत्कालीन जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े कर रहे थे, गोवा जा रहे एक क्रूज शिप पर छापा मारा।

इस छापेमारी में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान और उनके कुछ दोस्तों को ड्रग्स रखने और इस्तेमाल करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया।

आर्यन को कई हफ्तों तक मुंबई की आर्थर रोड जेल में रहना पड़ा था और बाद में 30 अक्टूबर को वह जमानत पर रिहा हुए थे।

Sameer Wankhede, Shah Rukh Khan, Aryan Khan, The Bads of Bollywood, defamation case, Red Chillies Entertainment, Netflix, cruise drug case, Delhi High Court, Bollywood news

करीब सात महीने बाद, मई 2022 में, आर्यन खान और अन्य आरोपियों को इस मामले में सबूतों के अभाव में क्लीन चिट दे दी गई थी।

इस पूरे केस के दौरान समीर वानखेड़े भी विवादों में घिर गए थे।

उन पर आर्यन को फंसाने की कोशिश करने के आरोप लगे थे और यह भी दावा किया गया था कि उन्होंने शाहरुख खान से मदद के लिए फोन पर बातचीत की थी।

इस घटना ने वानखेड़े की करियर को भी प्रभावित किया था।

Sameer Wankhede, Shah Rukh Khan, Aryan Khan, The Bads of Bollywood, defamation case, Red Chillies Entertainment, Netflix, cruise drug case, Delhi High Court, Bollywood news

सिर्फ वानखेड़े ही नहीं, और भी विवादों में घिरी है ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’

दिलचस्प बात यह है कि समीर वानखेड़े का मामला इस सीरीज से जुड़ा पहला विवाद नहीं है।

इससे पहले, सीरीज के सातवें एपिसोड में अभिनेता रणबीर कपूर को ई-सिगरेट पीते हुए दिखाए जाने पर भी विवाद खड़ा हो गया था।

इसके खिलाफ एक शिकायत दर्ज की गई थी, जिसमें आरोप लगाया गया था कि इस सीन में स्वास्थ्य संबंधी कोई चेतावनी नहीं दी गई है, जिससे युवाओं पर बुरा असर पड़ सकता है।

इस शिकायत के बाद राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) ने भी सूचना और प्रसारण मंत्रालय को नोटिस जारी किया था।

Sameer Wankhede, Shah Rukh Khan, Aryan Khan, The Bads of Bollywood, defamation case, Red Chillies Entertainment, Netflix, cruise drug case, Delhi High Court, Bollywood news

आगे क्या होगा?

अब सभी की नजर दिल्ली हाईकोर्ट पर टिकी है।

कोर्ट इस मानहानि याचिका पर सुनवाई करेगा और फैसला करेगा कि क्या वाकई सीरीज में दिखाया गया सीन समीर वानखेड़े की छवि को नुकसान पहुंचाता है।

Sameer Wankhede, Shah Rukh Khan, Aryan Khan, The Bads of Bollywood, defamation case, Red Chillies Entertainment, Netflix, cruise drug case

- Advertisement -spot_img