Shilpa Shetty Bastian Bandra: बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा इन दिनों चर्चा में हैं।
एक तरफ तो उन पर 60 करोड़ रुपये से ज्यादा के धोखाधड़ी का आरोप लगा है, दूसरी तरफ उनका मशहूर रेस्तरां ‘बास्टियन बांद्रा’ बंद होने जा रहा है।
इस बात की जानकारी शिल्पा ने खुद सोशल मीडिया के जरिए फैंस को दी है…
आइए, जानते हैं क्या है पूरा मामला…
क्या है पूरा मामला?
शिल्पा शेट्टी ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक भावुक पोस्ट शेयर करके बताया कि उनका बांद्रा, मुंबई में स्थित लोकप्रिय रेस्तरां ‘बास्टियन’ इस गुरुवार को बंद हो जाएगा।
उन्होंने इसे ‘एक युग का अंत’ बताया। हालांकि, उन्होंने रेस्तरां बंद करने की सीधी वजह नहीं बताई,
लेकिन यह फैसला ऐसे समय पर आया है जब वह और उनके पति एक बड़े आर्थिक घोटाले के आरोपों का सामना कर रहे हैं।

शिल्पा ने रेस्तरां के बंद होने पर क्या कहा?
शिल्पा ने इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल पोस्ट करते हुए लिखा-
“इस गुरुवार को एक युग का अंत हो रहा है, क्योंकि हम मुंबई के सबसे आइकॉनिक डेस्टिनेशन में से एक बास्टियन बांद्रा को विदाई दे रहे हैं। एक ऐसी जगह जिससे हमारी अनगिनत यादें, कभी न भूलने वाली रातें जुड़ी हैं।”
उन्होंने आगे बताया कि इस जगह को सम्मान देने के लिए वे एक खास शाम का आयोजन कर रही हैं, जहां पुरानी यादों को फिर से जीया जाएगा और बास्टियन के लिए आखिरी बार सब कुछ सेलिब्रेट किया जाएगा।

‘बास्टियन’ रेस्तरां क्यों था खास?
- शिल्पा शेट्टी ने साल 2016 में रेस्तरां मालिक रंजीत बिंद्रा के साथ मिलकर ‘बास्टियन’ की शुरुआत की थी।
- यह रेस्तरां मुंबई की नाइटलाइफ़ का एक अहम हिस्सा बन गया था।
- खासतौर पर इसके सी-फूड (समुद्री भोजन) के लिए यह जगह बहुत मशहूर थी।
- यह रेस्तरां बॉलीवुड सितारों और बिजनेस जगत की बड़ी हस्तियों की पसंदीदा जगह भी था।
- 2023 में इसे एक नई जगह पर शिफ्ट किया गया था।
- ‘बास्टियन’ को इसकी खूबसूरत सजावट और बेहतरीन खाने के लिए जाना जाता था।

Shilpa Shetty announces the closure of Bastian Bandra, a beloved Mumbai hotspot due to an alleged fraud controversy of Rs 60 Crore.
More details in first comment#bastian #Shilpashetty pic.twitter.com/mmuXZ9XEZy
— theviralmail (@theviralmail) September 3, 2025
क्या बास्टियन हमेशा के लिए खत्म हो गया है?
शिल्पा ने साफ किया है कि यह ब्रांड पूरी तरह से खत्म नहीं होगा।
उन्होंने एक नए चैप्टर की शुरुआत का एलान किया है, जिसका नाम होगा ‘बास्टियन एट द टॉप’।
यह नया आउटलेट नए अनुभव और नई ऊर्जा के साथ अपने ग्राहकों की सेवा करेगा।

क्या है 60 करोड़ के धोखाधड़ी का आरोप?
मुंबई के एक बिजनेसमैन दीपक कोठारी ने शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
कोठारी का कहना है कि उनकी मुलाकात 2015 में राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी से हुई थी, जो उस समय ‘बेस्ट डील टीवी प्राइवेट लिमिटेड’ नाम की एक कंपनी के डायरेक्टर थे।
कोठारी का आरोप है कि कंपनी में निवेश और लोन देने का प्रस्ताव लेकर उनके पास आए।
उन पर भरोसा करके कोठारी ने 2015 से 2023 के बीच कुल 60 करोड़ 40 लाख रुपये की रकम दी।
लेकिन बाद में पता चला कि इस पैसे का इस्तेमाल कंपनी के बिजनेस के बजाय शिल्पा और राज के निजी खर्चों के लिए किया गया।

यहां तक कि शिल्पा की कंपनी पर 1.28 करोड़ रुपये का कर्ज भी था, जिसकी जानकारी कोठारी को नहीं थी।
जब कोठारी ने अपना पैसा वापस मांगा, तो उन्हें न तो पैसा मिला और न ही कोई जवाब।
इसके बाद उन्होंने जुहू पुलिस स्टेशन में शिकायत की। चूंकि रकम बहुत बड़ी (10 करोड़ से ज्यादा) है,
इसलिए अब इस मामले की जांच मुंबई की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) कर रही है।

शिल्पा और राज की तरफ से क्या कहा गया?
इन गंभीर आरोपों पर शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा की तरफ से उनके वकील ने जवाब दिया है।
वकील प्रशांत पाटिल का कहना है कि यह एक पुराना लेन-देन है और यह मामला सिविल (नागरिक) है, आपराधिक नहीं।
उनका दावा है कि यह केस उनकी छवि खराब करने के लिए लगाया गया है और यह पूरी तरह से बेबुनियाद (बेसलेस) है।
उन्होंने यह भी कहा कि ऑडिटर्स ने जांच एजेंसियों को सभी जरूरी दस्तावेज पहले ही दे दिए हैं और वे खुद भी कानूनी कार्रवाई करने की तैयारी में हैं।

कुलमिलाकर, यह कहा जा सकता है कि शिल्पा शेट्टी के लिए यह समय काफी उतार-चढ़ाव भरा है।
एक तरफ जहां उन पर एक बड़े आर्थिक घोटाले के आरोप लगे हैं, जिसकी जांच चल रही है, वहीं दूसरी तरफ उन्हें अपने प्यारे रेस्तरां को बंद करना पड़ रहा है।
अब देखना यह है कि कानूनी मामले में आगे क्या होता है और उनका नया वेंचर ‘बास्टियन एट द टॉप’ कितना सफल होता है।