Sonu Nigam: बॉलीवुड के मशहूर सिंगर सोनू निगम (Sonu Nigam) इन दिनों दर्द से जूझ रहे हैं।
अपनी आवाज और गानों से लाखों-करोड़ों दिलों पर राज करने वाले सोनू हाल ही में एक लाइव कॉन्सर्ट में परफॉर्म कर रहे थे।
इस दौरान उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। सिंगर को दर्द में कराहते हुए देखा गया।
इसकी जानकारी खुद सोनू निगम ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर दी है।
जिसके बाद से फैंस उनके जल्दी ठीक होने की कामना कर रहे हैं।
लाइव कॉन्सर्ट में बिगड़ी तबीयत, अचानक पीठ में हुआ दर्द
बॉलीवुड के मशहूर सोनू निगम (Sonu Nigam) अक्सर चर्चा में रहते हैं।
सिंगिंग के साथ ही वह बेबाकी से अपनी बात कहने के लिए जाने जाते हैं।
बॉलीवुड फिल्मों में उनके गाए गाने लोगों की जुबान पर रहते हैं।
वहीं, लाइव कॉन्सर्ट में भी फैंस के बीच उनका क्रेज देखने को मिलता है।
लेकिन, बीते दिनों पुणे में हुए एक लाइव शो के दौरान उनकी तबीयत अचानक से बिगड़ गई।
सिंगर की पीठ में भयंकर दर्द उठा, यहां तक उनका खड़े होना भी मुश्किल था।
इसके बावजूद उन्होंने अपना कॉन्सर्ट पूरा किया।
सिंगर की मानें तो उन्हें बहुत ज्यादा भयानक दर्द हो रहा था।
ऐसा लग रहा था कि जैसे उनकी रीढ़ में कोई सुई चुभ गई हो और अगर वह जरा सी भी हिलते तो रीढ़ में घुस जाती।
मेरी जिंदगी का सबसे कठिन दिन, मुझसे दर्द सहन नहीं हुआ
सिंगर सोनू निगम को पीठ दर्द और पैर में अचानक तेज ऐंठन का सामना करना पड़ा है।
लाइव कॉन्सर्ट के दौरान गाते-गाते डांस करने के दौरान वे अपने दर्द से बहुत परेशान हुए।
इसकी जानकारी सिंगर ने खुद सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर दी है।
वीडियो में सानू निगम बेड पर लेटे हुए नजर आ रहे हैं।
उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा कि सरस्वती जी ने मेरा हाथ पकड़ा था।
#SonuNigam Suffers Severe Back Pain During Live Performance In #Pune , Shares Emotional Video With Fans…
.
.
Renowned singer Sonu Nigam, known for his melodious voice and timeless hits, recently experienced severe back pain during a live performance. Despite the intense… pic.twitter.com/WU1Kgda28A— Pune Pulse (@pulse_pune) February 3, 2025
सिंगर ने बताया कि ये मेरी लाइफ का सबसे मुश्किल दिन था, लेकिन सेटिस्फेक्शन देने वाला भी।
गाने के दौरान मेरी रीढ़ में ऐंठन हो गई, लेकिन मैंने किसी तरह इसे संभाला।
ये दर्द मेरे लिए असहनीय था और ऐसा महसूस हो रहा था जैसे किसी ने उनकी रीढ़ में सुई चुभा दी है।
मैं हमेशा अपने दर्शकों और फैंस को बेहतरीन एक्सपीरियंस देना चाहता हूं, इसलिए मैंने अपना बेस्ट देने की कोशिश की।
मैंने अपना कॉन्सर्ट पूरा किया और मुझे खुशी है कि सब ठीक रहा।
मेरे साथ मां सरस्वती का आशीर्वाद था, जिससे मैं ये सब कर पाया।
सिंगर सोनू निगम के लिए फैंस ने की प्रार्थना
सिंगर सोनू निगम की बिगड़ी तबीयत देखकर फैंस उनकी चिंता करते नजर आए।
पोस्ट के कमेंट में यूजर्स उनके जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं।
ज्यादातर फैंस उन्हें सेहत का ध्यान रखने की सलाह देते नजर आए।
बता दें सोनू निगम एक संगीत निर्देशक, गायक, डबिंग कलाकार और अभिनेता हैं।
उन्होंने हिंदी और कई अन्य भाषाओं में गाने गाए हैं।
उनकी डिस्कोग्राफी में 400 से ज्यादा गाने शामिल हैं।
वह बॉलीवुड के सबसे बेहतरीन गायकों में से एक हैं और उनके नाम कई पुरस्कार हैं, जिनमें पद्म श्री और राष्ट्रीय पुरस्कार शामिल हैं।
सोनू निगम को ‘आधुनिक रफी’ भी कहा जाता है, यह उपाधि उनके प्रशंसकों द्वारा प्रसिद्ध गजल गायक मोहम्मद रफी को आदर्श मानने के कारण दी गई थी।
सिंगर मोनाली को भी हुई थी सांस लेने में दिक्कत
इससे पहले सिंगर मोनाली ठाकुर को लाइव शो के दौरान सांस लेने में दिक्कत हुई थी, जिसके बाद उन्होंने बीच में कॉन्सर्ट छोड़ दिया था।
दरअसल, मोनाली 21 जनवरी को पश्चिम बंगाल के कूच बिहार में दिनहाटा फेस्टिवल में परफॉर्म कर रही थीं, तभी उन्हें सांस लेने में दिक्कत होने लगी।
सिंगर ने फैंस से माफी मांगी और बताया कि वह आगे परफॉर्म नहीं कर सकतीं।
इसके बाद में कंडीशन बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।
बता दें सिंगर मोनाली ठाकुर को संवार लूं, मोह मोह के धागे, छम छम जैसे गानों के लिए जाना जाता है।