HomeTrending Newsदिल्ली में हुआ करिश्मा कपूर के एक्स हसबैंड संजय कपूर का अंतिम...

दिल्ली में हुआ करिश्मा कपूर के एक्स हसबैंड संजय कपूर का अंतिम संस्कार, इस वजह से हुई देरी

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Sunjay Kapur funeral: बॉलीवुड अभिनेत्री करिश्मा कपूर के पूर्व पति और बिजनेसमैन संजय कपूर का अंतिम संस्कार 19 जून, 2025 को शाम 5 बजे दिल्ली के लोधी रोड श्मशान घाट पर हुआ।

संजय का निधन 12 जून को लंदन में हार्ट अटैक से हुआ था, जिसके बाद उनके शव को भारत लाने में 7 दिन का समय लग गया।

अंतिम संस्कार में संजय कपूर के माता-पिता, तीसरी पत्नी प्रिया, बच्चे (समायरा, कियान, सफीरा, अजारियस), और अन्य परिवारजन भी शामिल हुए।

करिश्मा कपूर, बच्चे और सैफ-करीना दिल्ली पहुंचे

संजय कपूर के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए करिश्मा कपूर अपने दोनों बच्चों समायरा और कियान के साथ दिल्ली पहुंची थीं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

 इसके अलावा सैफ अली खान और करीना कपूर भी मुंबई से दिल्ली आए थे।

प्रेयर मीट में करिश्मा कपूर के दोनों बच्चों के नाम

संजय कपूर के परिवार ने 22 जून को ताज पैलेस होटल, दिल्ली में शाम 4 से 5 बजे तक प्रेयर मीट रखी है।

इस कार्यक्रम में उनके परिवार, दोस्त और करीबी लोग शामिल होंगे।

संजय कपूर की कंपनी सोना कॉमस्टार ने एक नोट जारी कर प्रेयर मीट की जानकारी दी है।

प्रेयर मीट के आखिर में संजय कपूर के माता-पिता, पत्नी प्रिया के साथ-साथ चारों बच्चों कियान, समायरा, सफीरा और अजारियस का भी नाम है।

Sunjay Kapur funeral, Delhi, Karisma Kapoor ex-husband, Sunjay Kapur last rites, Sunjay Kapur death reason, Sunjay Kapur Family, who is Sunjay Kapur,
Sunjay Kapur funeral

संजय कपूर के निधन की वजह क्या थी?

संजय कपूर का निधन लंदन में पोलो मैच खेलते समय हुआ

रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने गलती से एक मधुमक्खी निगल ली, जिसके बाद उन्हें हार्ट अटैक आया और उनकी मौत हो गई।

sanjay kapur death, Karisma Kapoor ex husband, Ahmedabad plane crash, sanjay kapur last post, death from heart attack, entertainment news, who is sanjay kapur, Sanjay Kapoor, Karisma Kapoor, sanjay kapur wife, sanjay kapur died
sunjay kapur died

कौन थे संजय कपूर

  • संजय कपूर सोना कॉमस्टार कंपनी के चेयरमैन और सिक्स्ट इंडिया के सीईओ थे।
  • वह एक प्रसिद्ध पोलो खिलाड़ी भी थे और अपनी टीम ‘ऑरियस’ के संरक्षक थे।

करिश्मा कपूर से शादी और तलाक

संजय कपूर ने 2003 में बॉलीवुड अभिनेत्री करिश्मा कपूर से शादी की थी।

दोनों की शादी मुंबई के कृष्णा राज बंगले में हुई थी, जो कपूर परिवार का पैतृक घर है।

इस दंपति के दो बच्चे हैं – बेटी समायरा और बेटा कियान। हालांकि, कुछ सालों बाद ही उनके रिश्ते में दरार आ गई और 2014 में दोनों ने अलग होने का फैसला किया।

Sunjay Kapur funeral, Delhi, Karisma Kapoor ex-husband, Sunjay Kapur last rites, Sunjay Kapur death reason, Sunjay Kapur Family, who is Sunjay Kapur,
Sunjay Kapur funeral

साल 2016 में संजय और करिश्मा ने आपसी सहमति से तलाक ले लिया था।

बच्चों की कस्टडी करिश्मा को मिली थी, हालांकि तलाक के बावजूद कई मौकों पर करिश्मा, संजय के साथ नजर आ चुकी हैं।

प्रिया सचदेव से की दूसरी शादी

तलाक के बाद संजय ने 2017 में मॉडल प्रिया सचदेव से दूसरी शादी की।

प्रिया की पहली शादी से एक बेटी सफीरा है, जिसे संजय ने अपनी बेटी की तरह पाला।

संजय और प्रिया का एक बेटा अजारियस भी है।

Sunjay Kapur funeral, Delhi, Karisma Kapoor ex-husband, Sunjay Kapur last rites, Sunjay Kapur death reason, Sunjay Kapur Family, who is Sunjay Kapur,
Sunjay Kapur funeral

अहमदाबाद प्लेन क्रैश पर संजय का आखिरी पोस्ट वायरल

संजय कपूर ने अपने निधन से कुछ घंटे पहले ट्विटर (X) पर एक पोस्ट शेयर की थी, जिसमें उन्होंने अहमदाबाद एयर इंडिया प्लेन क्रैश पर दुख जताया था। उन्होंने लिखा था –

Sunjay Kapur funeral, Delhi, Karisma Kapoor ex-husband, Sunjay Kapur last rites, Sunjay Kapur death reason, Sunjay Kapur Family, who is Sunjay Kapur,
Sunjay Kapur funeral

“अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया विमान हादसे की खबर दुखद है। मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं सभी प्रभावित परिवारों के साथ हैं। ईश्वर उन्हें इस कठिन समय में शक्ति दें।”

यह पोस्ट अब तेजी से वायरल हो रहा है, क्योंकि इसके कुछ ही घंटे बाद उनकी मृत्यु हो गई।

- Advertisement -spot_img