Homeएंटरटेनमेंटपैपराजी पर फूटा सनी देओल गुस्सा, कहा- "आपके घर में भी मां-बाप...

पैपराजी पर फूटा सनी देओल गुस्सा, कहा- “आपके घर में भी मां-बाप हैं… शर्म नहीं आती?” वीडियो हुआ वायरल

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Sunny Deol angry on paparazzi: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद भी उनके घर के बाहर जमा हुए पैपराजी (सेलिब्रिटी फोटोग्राफर्स) पर सनी देओल का गुस्सा फूट पड़ा।

एक वायरल वीडियो में सनी देओल को अपने पिता की सेहत और परिवार की निजता को लेकर गुस्से में पैपराजी को फटकार लगाते हुए देखा जा सकता है।

उन्होंने कहा, “आपके घर में भी मां-बाप हैं… शर्म नहीं आती?”

पैपराजी को देख भड़का सनी का गुस्सा

धर्मेंद्र को पिछले कुछ दिनों से स्वास्थ्य समस्याओं के चलते मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

12 नवंबर की सुबह उनकी हालत में सुधार होने पर उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया और घर लाया गया, जहां अब उनका इलाज चल रहा है।

हालांकि, इस नाजुक दौर में भी पैपराजी का घर के बाहर जमावड़ा जारी रहा, जिसने सनी देओल का सब्र का बांध तोड़ दिया।

गुस्से में घर से बाहर आकर सनी ने पैपराजी से कहा, “आप लोगों को शर्म आनी चाहिए… आपके घर में मां-बाप हैं, बच्चे हैं… [गाली] की तरह वीडियो किए जा रहे हो। शर्म नहीं आती?”

यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है।

फैंस और सोशल मीडिया यूजर्स ने सनी के गुस्से को बताया जायज

इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर फैंस और यूजर्स ने सनी देओल के गुस्से को पूरी तरह से जायज ठहराया है।

ज्यादातर लोगों का मानना है कि किसी की निजी पीड़ा और पारिवारिक मुश्किल के समय उनकी प्राइवेसी का सम्मान किया जाना चाहिए।

कई यूजर्स ने लिखा कि पैपराजी का इस हद तक जाना सही नहीं है।

एक यूजर ने लिखा, “सनी देओल ने सही किया, उन्हें अकेला छोड़ दो।”

दूसरे ने कमेंट किया, “पहले अफवाह फैलाई और अब परेशान कर रहे हैं।”

Sunny Deol angry, Sunny Deol paparazzi, Dharmendra health, Dharmendra ill, Sunny Deol viral video, paparazzi controversy, celebrity privacy, Hema Malini, Dharmendra hospital, Breach Candy hospital, Sunny Deol news, Bollywood news Hindi

परिवार की ओर से पहले ही की गई थी प्राइवेसी की अपील

गौरतलब है कि धर्मेंद्र के डिस्चार्ज होने के बाद परिवार की ओर से एक आधिकारिक बयान जारी करके मीडिया और फैंस से अनुरोध किया गया था कि वे किसी तरह की अफवाह न फैलाएं और इस समय परिवार की निजता का सम्मान करें।

Sunny Deol angry, Sunny Deol paparazzi, Dharmendra health, Dharmendra ill, Sunny Deol viral video, paparazzi controversy, celebrity privacy, Hema Malini, Dharmendra hospital, Breach Candy hospital, Sunny Deol news, Bollywood news Hindi Sunny Deol angry, Sunny Deol paparazzi, Dharmendra health, Dharmendra ill, Sunny Deol viral video, paparazzi controversy, celebrity privacy, Hema Malini, Dharmendra hospital, Breach Candy hospital, Sunny Deol news, Bollywood news Hindi

इससे पहले भी, 11 नवंबर को धर्मेंद्र के निधन की झूठी खबर फैलाए जाने पर उनकी पत्नी हेमा मालिनी और बेटी ईशा देओल ने गहरी नाराजगी जताई थी और मीडिया की जिम्मेदारी पर सवाल उठाए थे।

- Advertisement -spot_img