Sunny Deol angry on paparazzi: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद भी उनके घर के बाहर जमा हुए पैपराजी (सेलिब्रिटी फोटोग्राफर्स) पर सनी देओल का गुस्सा फूट पड़ा।
एक वायरल वीडियो में सनी देओल को अपने पिता की सेहत और परिवार की निजता को लेकर गुस्से में पैपराजी को फटकार लगाते हुए देखा जा सकता है।
उन्होंने कहा, “आपके घर में भी मां-बाप हैं… शर्म नहीं आती?”
पैपराजी को देख भड़का सनी का गुस्सा
धर्मेंद्र को पिछले कुछ दिनों से स्वास्थ्य समस्याओं के चलते मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
12 नवंबर की सुबह उनकी हालत में सुधार होने पर उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया और घर लाया गया, जहां अब उनका इलाज चल रहा है।
हालांकि, इस नाजुक दौर में भी पैपराजी का घर के बाहर जमावड़ा जारी रहा, जिसने सनी देओल का सब्र का बांध तोड़ दिया।
गुस्से में घर से बाहर आकर सनी ने पैपराजी से कहा, “आप लोगों को शर्म आनी चाहिए… आपके घर में मां-बाप हैं, बच्चे हैं… [गाली] की तरह वीडियो किए जा रहे हो। शर्म नहीं आती?”
Don’t you people feel any shame?
You have parents & children at home.
Sunny Deol seems very angry at Anjana, Arnab, Sudhir, Amish, and Sushant, who declared his father, Dharmendra, dead. He is alive and healthy. pic.twitter.com/grnnWgOL9A
— Mohit Chauhan (@mohitlaws) November 13, 2025
यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है।
फैंस और सोशल मीडिया यूजर्स ने सनी के गुस्से को बताया जायज
इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर फैंस और यूजर्स ने सनी देओल के गुस्से को पूरी तरह से जायज ठहराया है।
ज्यादातर लोगों का मानना है कि किसी की निजी पीड़ा और पारिवारिक मुश्किल के समय उनकी प्राइवेसी का सम्मान किया जाना चाहिए।
कई यूजर्स ने लिखा कि पैपराजी का इस हद तक जाना सही नहीं है।
एक यूजर ने लिखा, “सनी देओल ने सही किया, उन्हें अकेला छोड़ दो।”
दूसरे ने कमेंट किया, “पहले अफवाह फैलाई और अब परेशान कर रहे हैं।”

परिवार की ओर से पहले ही की गई थी प्राइवेसी की अपील
गौरतलब है कि धर्मेंद्र के डिस्चार्ज होने के बाद परिवार की ओर से एक आधिकारिक बयान जारी करके मीडिया और फैंस से अनुरोध किया गया था कि वे किसी तरह की अफवाह न फैलाएं और इस समय परिवार की निजता का सम्मान करें।

इससे पहले भी, 11 नवंबर को धर्मेंद्र के निधन की झूठी खबर फैलाए जाने पर उनकी पत्नी हेमा मालिनी और बेटी ईशा देओल ने गहरी नाराजगी जताई थी और मीडिया की जिम्मेदारी पर सवाल उठाए थे।


