Sikandar Teaser: बॉलीवुड के भाईजान यानी सलमान खान एक बार फिर अपने फैंस के लिए ईदी लेकर आ रहे हैं।
इस बार ईदी का नाम है ‘सिकंदर’, जिसका टीजर रिलीज हो चुका है।
इस टीजर ने ऐसा धमाल मचाया कि हर तरफ बस सलमान खान का नाम ही गूंज रहा है।
जैसे ही टीजर की पहली झलक सामने आई, सलमान की भारी-भरकम आवाज ने रोंगटे खड़े कर दिए।
मतलब भाईजान इस बार सिर्फ नाम से ही नहीं, अपने रुतबे से भी दिल जीतने आ रहे हैं।
एक्शन, इमोशन और धमाकेदार डायलॉग्स
काली जैकेट, गॉगल्स, हाथ में रिवॉल्वर और चेहरे पर वही एटिट्यूड।
ये है सलमान खान का वो अवतार, जिसका इंतजार फैंस बरसों से कर रहे थे।
टीजर की शुरुआत सलमान खान के किरदार सिकंदर की आवाज से होती है।
वो कहता है ‘दादी ने नाम सिकंदर रखा था, दादा ने संजय और प्रजा ने राजा साहब।
इसके बाद आप शहर में फैली अफरा तफरी देखते हैं।
एक नेता रौब में कहता है ‘अपने आप को बड़ा सिकंदर समझता है’।
इसके बाद होता है ब्लास्ट और फिर सिकंदर को गुंडों की धुलाई करते देखेंगे।
टीजर में एक और धमाकेदार डायलॉग है, जब सिकंदर कहता है ‘इंसाफ नहीं साफ करने आया हूं।’
टीजर में सलमान सिर्फ इंसाफ के नहीं, बल्कि पूरे सिस्टम की सफाई का जिम्मा उठाते नजर आ रहे हैं।
वो कहते हैं ‘कायदे में रहोगे, तो फायदे में रहोगे, वरना कब्रिस्तान में रहोगे’।
इस 1.21 मिनट के टीजर में 6 धमाकेदार एक्शन सीक्वेंस, सलमान खान के 5 दमदार डायलॉग और 2 डांस नंबर्स की झलक दिखाई दी।
मेकर्स ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए की टीजर रिलीज की अनाउंसमेंट की।
बता दें ये इस फिल्म का दूसरा टीजर वीडियो है।
इससे पहले दिसंबर 2024 में सलमान के बर्थडे पर भी इसका एक टीजर आया था।
रश्मिका संग रोमांस, कटप्पा से टकराव
रोड पर गुंडों की पिटाई, एयरप्लेन में हाई-फ्लाइंग एक्शन, फैक्ट्री में हाथों से हड्डियां चटकाना और बीच-बीच में नोंकझोंक वाला रोमांस।
इस टीजर में वो हर मसाला है, जो सलमान खान की फिल्म को ब्लॉकबस्टर बनाता है।
इस बार सलमान की जोड़ी रश्मिका मंदाना के साथ बनी है।
टीजर में दोनों की केमिस्ट्री काफी फ्रेश दिखी और लोगों को भी यह काफी पसंद आ रही है।
रश्मिका अपनी चुलबुली अदाओं से भाईजान को छेड़ती दिखीं, तो सलमान अपने स्वैग में कहर बरपाते नजर आए।
अब बारी एक्शन की, अब अगर हीरो सलमान हैं तो विलेन भी किसी से कम नहीं है।
बाहुबली वाले कटप्पा यानी सत्यराज इस बार सलमान से टक्कर लेने आए हैं।
टीजर में उनकी झलक ही बता देती है कि इस बार टकराव जबरदस्त होने वाला है।
इसके अलावा फिल्म में काजल अग्रवाल, शरमन जोशी और प्रतीक बब्बर भी नजर आएंगे।
साउथ स्टाइल में बना बॉलीवुड ब्लॉकबस्टर
डायरेक्टर एआर मुरुगदास ने इस फिल्म में साउथ वाले तड़के को भर-भरकर डाला है।
एक्शन सीन्स ग्राउंड टू एयर जबरदस्त हैं। बैकग्राउंड स्कोर में संतोष नारायणन का जलवा दिखता है।
वहीं सलमान का टशन इस बार ईद पर धमाल मचाने के लिए तैयार है।
इसका टीजर रिलीज होते ही ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर ‘सिकंदर’ ट्रेंड करने लगा।
फैंस ने तो अभी से कह दिया है, ईद 2025 सिर्फ सिकंदर के नाम है।
सोशल मीडिया पर यूजर्स का जबरदस्त रिस्पांस देखने को मिल रहा है।
किसी ने लिखा ये हुई ना बात! सलमान इज बैक इन ऐंग्री यंग मैन अवतार।
एक अन्य यूजर ने लिखा इतनी बम्पर ओपनिंग तो किसी ने देखी ही नहीं होगी।
एक अन्य यूजर ने लिखा टाइगर था ट्रेलर, सिकंदर है पिक्चर।
वहीं एक और ने लिखा ये है सलमान का असली अवतार, Welcome back Sikandar!
ईद पर मिलेंगे भाईजान, विदेशों में एडवांस बुकिंग शुरू
सिकंदर बोले तो टशन, एक्शन और भाईजान।
सलमान खान अपने सिकंदर के अवतार में जच रहे हैं।
एक्शन और स्वैग भरे अवतार में सलमान खान को काफी बार देखा जा चुका है।
फिर भी ये टीजर काफी रिफ्रेशिंग लगता है।
सिकंदर नाडियाडवाला ग्रैंडसन के बैनर तले साजिद नाडियाडवाला द्वारा निर्मित एक बड़े बजट का प्रोजेक्ट है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक 400 करोड़ के भव्य बजट में बनी ये फिल्म सलमान की सबसे महंगी फिल्मों में से एक है।
ग्रैंड सेट्स, एक से बढ़कर एक लोकेशन्स और हाई-ऑक्टेन एक्शन ‘सिकंदर’ किसी विजुअल ट्रीट से कम नहीं होगी।
ईद पर सलमान खान की ये फिल्म सिनेमाघरों में तूफान लाने वाली है।
हालांकि, मेकर्स ने अभी तक ‘सिकंदर’ की रिलीज डेट का ऐलान नहीं किया है।
लेकिन, विदेशों में ओपनिंग डे के लिए एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है।