Simran Budharup-Lalbaugcha Raja: मुंबई का लालबागचा राजा गणेश पंडाल इस वक्त सुर्खियों में है।
हर साल गणेश चतुर्थी के मौके पर यहां भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिलती है।
जिस वजह से यहां सुरक्षा का कड़ा इंतजाम किया जाता है और भारी मात्रा में सिक्योरिटी और बाउंसर मौजूद रहते हैं।
लेकिन इस साल पंडाल में आम भक्तों से बुरे बर्ताव के कई मामले सामने आ रहे हैं।
ऐसा ही कुछ पांड्या स्टोर फेम टीवी एक्ट्रेस सिमरन बुधरूप के साथ हुआ।
जिसका जिक्र उन्होंने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट पर घटना का वीडियो शेयर करते हुए किया।
टीवी एक्ट्रेस की मां से छीना फोन
गुरुवार को टीवी एक्ट्रेस सिमरन बुधरूप अपनी मां के साथ लालबागचा राजा के दर्शन करने पहुंचीं थी।
जैसे ही सिमरन की बारी आई, पीछे खड़ी उनकी मां ने एक फोटो क्लिक की, ये देखकर वहां मौजूद सिक्योरिटी ने उनकी मां का फोन छीन लिया।
वहीं जब सिमरन की मां ने अपना फोन वापस लेने की कोशिश की तो उन्हें भी एक तरफ धक्का दे दिया गया।
View this post on Instagram
टीवी एक्ट्रेस को बाउंसर्स ने मारा धक्का
बाउंसर्स ने सिमरन के साथ भी बुरा बर्ताव किया औऱ धक्का मुक्की की।
इस दौरान उनके साथ आए साथी कलाकार बीच-बचाव की कोशिश करते दिखे।
सिमरन ने आगे बताया कि जब उन्होंने घटना की रिकॉर्डिंग शुरू की, तो स्टाफ ने उनका फोन भी छीनने का कोशिश की।
शेयर किए गए वीडियो में सिमरन को चिल्लाते हुए सुना जा सकता है, “मत करो! क्या कर रहे हो आप?”
सिमरन ने इस वीडियो के पोस्ट में लिखा, “आज, मैं आशीर्वाद लेने के लिए अपनी मां के साथ लालबाग चा राजा के पास गई,
लेकिन हमारा एक्सपीरियंस स्टाफ के अनएक्सेप्टेबल बिहेवियर की वजह से खराब हो गया।
View this post on Instagram
सिमरन ने की अपील
अभिनेत्री ने पूरे एक्सपीरियंस पर अपनी निराशा जाहिर की और इस बात पर जोर दिया कि भक्त पॉजिटिविटी और आशीर्वाद पाने के लिए अच्छे इरादों के साथ ऐसी जगहों पर जाते हैं, न कि दुर्व्यवहार की उम्मीद करते हैं।
उन्होंने स्वीकार किया कि ऐसे त्यौहारों के दौरान बड़ी भीड़ को मैनेज करना मुश्किल हो सकता है, लेकिन यह भक्तों के प्रति आक्रामक व्यवहार को माफ नहीं करता है।
सिमरन ने इवेंट ऑर्गेनाइजेशन से यह सुनिश्चित करने की रिक्वेस्ट की कि स्टाफ सदस्य भक्तों के साथ दयालुता और गरिमा के साथ अच्छा बर्ताव करें।.
उन्हें उम्मीद है कि उनका एक्सपीरियंस ऐसे आयोजनों के मैनेजमेंट के तरीके में बदलाव को इंस्पायर करेगा,
जिससे सभी भक्तों के लिए ज्यादा पॉजिटिव और सम्मानजनक माहौल तैयार होगा।
वीडियो वायरल होने के बाद भड़के फैंस
ये वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया और लोग इस पर कमेंट कर नाराजगी जाहिर कर रहे हैं।
लोगों का कहना है कि बप्पा के दर्शन के लिए आए भक्तों के साथ ऐसा बर्ताव बेहद गलत है।
आम भक्तों को धक्का, VIP को सुविधा
इसके पहले भी लालबागचा राजा पंडाल का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें भक्तों के साथ दुरव्यवहार नजर आया।
View this post on Instagram
एक तरफ तो आम भक्तों को गले से पकड़कर साइड किया जा रहा था और उन्हें धक्का मारा जा रहा था।
वहीं दूसरी तरफ वीआईपी भक्त आराम से खड़े होकर फोटोज क्लिक करवा रहे हैं।
इस वीडियो पर भी लोगों ने खूब नाराजगी जाहिर की और समिति की व्यवस्था पर सवाल उठाए।