Homeएंटरटेनमेंटभारी-भरकम गहनों से लदी उर्फी जावेद, दुल्हन के जोड़े में लगी शाही...

भारी-भरकम गहनों से लदी उर्फी जावेद, दुल्हन के जोड़े में लगी शाही राजघराने की महारानी

और पढ़ें

Urfi Javed Bridal Look: फैशन की दुनिया में अपने यूनिक स्टाइल से सुर्खियां बटोरने वाली उर्फी जावेद इस बार एक अलग ही अवतार में नजर आईं।

हमेशा अपने एक्सपेरिमेंटल आउटफिट्स से लोगों को चौंकाने वाली उर्फी को लोगों ने जब ट्रेडिशनल दुल्हन के रुप में देखा, तो नजरें ही नहीं हटा पाए।

शाही दुल्हनिया बनीं उर्फी किसी राजघराने की महारानी से कम नहीं लग रहीं।

उर्फी ने सिर्फ गुलाबी नहीं, बल्कि लाल रंग का ब्राइडल लहंगा भी पहना।

इस लुक में उन्होंने भारी गहने पहने और उनकी सादगी देख फैंस भी दंग रह गए।

कई लोग तो इस उर्फी को इस अवतार में देख पूछने लगे कि क्या उर्फी शादी करने जा रही हैं ?

सगाई के बाद शादी करने चलीं उर्फी ?

तार, बोरी, फूल या लाइट से कपड़े बनाने वाली उर्फी जावेद की पहचान उनका यूनिक फैशन सेंस से है।

उनके हर ड्रेस में क्रिएटिविटी और मेहनत साफ नजर आती है।

ऐसे में फैंस भी उनके लेटेस्ट डिजाइन्स को देखने के लिए एक्साइटेड रहते हैं।

हाल ही में उनके नए लुक ने सोशल मीडियो पर तहलका मचा दिया है।

Urfi Javed Bridal Look
Urfi Javed Bridal Look

इस बार उर्फी दुल्हन के जोड़े में नजर आई, जिसे देख हर कोई उनका दीवाना हो गया है।

गुलाबी लहंगे के साथ शाही गहने पहने उर्फी बेहद खूबसूरत लगीं हैं।

उनके सामने बॉलीवुड की अच्छी- अच्छी हीरोइन के ब्राइडल लुक भी फीके पड़ गए हैं।

महारानी वाले शाही तेवर दिखा उर्फी का ये ब्राइडल लुक उनके नूर को भी चार चांद लगा गया।

संस्कारी’ उर्फी जावेद, ट्रोलर्स की भी बोलती बंद

जब से उर्फी जावेद का ब्राइडल लुक सामने आया है, तब से लोग उनकी सादगी और खूबसूरती की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।

उनका लेटेस्ट लुक किसी रानी-महारानी से कम नहीं है और फैंस उनसे नजरें नहीं हटा पा रहे हैं।

Urfi Javed Bridal Look
Urfi Javed Bridal Look

सोशल मीडिया पर यूजर्स के लिए उन्हें एस आउटफिट में देखना किसी झटके से कम नहीं है।

इतनी ही नहीं अब तो ट्रोलर्स भी उनके दीवाने हो गए हैं।

उर्फी के इस लुक को देख ट्रोलर्स की भी बोलती बंद हो गई है।

Urfi Javed Bridal Look
Urfi Javed Bridal Look

उर्फी का यह बदला हुआ अवतार देख फैंस तो हैरान रह गए।

जहां कुछ लोगों ने उनकी तारीफ की, वहीं कुछ ने उन्हें ‘संस्कारी उर्फी’ कहकर चौंकाने वाला बताया।

क्या सच में उर्फी जावेद ने कर ली शादी ?

उर्फी को दुल्हन के जोड़े में देखने के बाद हर कोई यह जानने को बेकरार दिखा कि उनकी शादी हो गई है या नहीं।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि उर्फी की शादी नहीं हुई है, बल्कि यह एक फोटोशूट है।

Urfi Javed Bridal Look
Urfi Javed Bridal Look

उर्फी ने डिजाइनर रिम्पल और हरप्रीत नरूला के कलेक्शन का ब्राइडल लहंगा पहना है।

अनार जैसे गुलाबी रंग वाले इस लहंगे को ट्रेडिशनल के साथ कंटेंपरेरी टच दिया गया, जो इसकी खूबसूरती को बढ़ाने का काम कर रहा है।

इस लहंगे पर मुगल-कालीन इनलेय वर्क किया गया है, जो इसे शाही लुक देता है।

Urfi Javed Bridal Look
Urfi Javed Bridal Look

ब्लाउज को गोल्डन क्रिस्टल से सजाया गया, जिससे पूरा लुक और भी आकर्षक बन गया।

रॉयल लुक में ढलीं उर्फी, दो दुपट्टों ने बढ़ाई शोभा

उर्फी ने अपने ब्राइडल लुक को और भी शाही बनाने के लिए दो दुपट्टे कैरी किए।

एक सिर पर ओढ़ा गया, जबकि दूसरा उन्होंने प्लीट्स में टक किया।

खास बात यह रही कि दुपट्टों के बॉर्डर पर हाथी की खूबसूरत कढ़ाई की गई थी, जो इस लुक को और भी रॉयल बना रही थी।

Urfi Javed Bridal Look
Urfi Javed Bridal Look

उर्फी ने अपने ब्राइडल लुक को कंप्लीट करने के लिए Rah ज्वेल्स की भारी-भरकम शाही जूलरी पहनी।

इसमें शानदार हार, माथा पट्टी, नथ, झुमके और हाथफूल शामिल थे।

उनकी हेयरस्टाइल को मिडिल पार्टीशन के साथ वैवी कर्ल्स में सेट किया गया।

मेकअप को सटल टोन में रखा गया, जिससे उनका लुक और भी निखरकर सामने आया।

लहंगे की कीमत सुन उड़ जाएंगे आपके होश

उर्फी के इस लहंगे की कीमत 6.45 लाख रुपये बताई जा रही है, जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया।

Urfi Javed Bridal Look
Urfi Javed Bridal Look

वर्क फ्रंट की बात करें तो उर्फी जावेद हाल ही में वेब सीरीज ‘फॉलो कर लो यार’ में नजर आई थीं।

अब वे कॉमेडियन हर्ष गुजराल के साथ ओटीटी शो ‘इंगेज्ड रोका या धोखा’ को होस्ट करने जा रही हैं, यह शो जियो सिनेमा पर टेलीकास्ट होगा।

- Advertisement -spot_img