Urmila Matondkar Divorce: इस साल बॉलीवुड के कई फेमस कपल का तलाक हुआ है, अब इनमें उर्मिला मातोंडकर का नाम भी शामिल हो गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 90 के दशक की खूबसूरत और बोल्ड एक्ट्रेस उर्मिला पति मोहसिन अख्तर मीर से अलग होने वाली है।
उर्मिला या उनके हसबैंड ने अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है, लेकिन इस खबर ने फैंस को जरूर चौंका दिया है।
क्योंकि ये कपल किसी भी तरह की कंट्रोवर्सी से हमेशा दूर ही रहता था और इनके बीच कभी भी अनबन की खबरें सामने नहीं आई।
इस कपल का कोई बच्चा नहीं है।
View this post on Instagram
4 महीने पहले दी अर्जी, आपसी सहमति से नहीं हो रहा तलाक
खबरों के मुताबिक उर्मिला ने मोहसिन के साथ अपनी शादी को खत्म करने का निर्णय लिया है।
उन्होंने 4 महीने पहले ही अदालत में तलाक के लिए अर्जी दायर कर दी है।
दोनों किस वजह से अलग हो रहे हैं, इस बात का खुलासा अभी तक नहीं हुआ है, लेकिन कहा जा रहा है कि यह तलाक आपसी सहमति से नहीं हो रहा है।
View this post on Instagram
मोहसिन से 10 साल बड़ी हैं उर्मिला
उर्मिला और मोहसिन के बीच 10 साल का फासला है। जहां उर्मिला 50 साल की हो गई हैं, वहीं मोहसिन 40 साल के हैं।
दोनों की लव स्टोरी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है।
मोहसिन ने उर्मिला को शादी के लिए प्रपोज किया तो पहले उर्मिला ने मना कर दिया, लेकिन मोहसिन ने हार नहीं मानी और लगभग एक साल बाद उर्मिला को मोहसिन के प्यार के सामने झुकना ही पड़ा।
View this post on Instagram
10 साल पहले ऐसे शुरू हुई थी लव स्टोरी
उर्मिला और मोहसिन की पहली मुलाकात साल 2014 में फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा की भतीजी रिद्धि मल्होत्रा की शादी में हुई थी।
इसके बाद दोनों के बीच मुलाकातों का सिलसिला शुरू हुआ और धीरे-धीरे उनकी दोस्ती प्यार में बदल गई।
जिसके बाद दोनों ने 3 मार्च 2016 को मुंबई में एक प्रायवेट सेरेमनी में शादी कर ली।.
आइडियल कपल थे उर्मिला और मोहसिन
उर्मिला और मोहसिन की गिनती बॉलीवुड के आइडियल कपल में होती थी। दोनों हमेशा विवादों से दूर रहते थे।
क्योंकि ये एक इंटरकास्ट मैरिज थी इसलिए दोनों मिलकर दोनों धर्मों के त्यौहार मनाते थे।
कौन हैं मोहसिन अख्तर मीर
मोहसिन अख्तर मीर एक कश्मीरी मॉडल हैं।
मोहसिन अख्तर मीर असल में कश्मीर से आए बिजनेसमैन और मॉडल हैं।
21 साल की उम्र में वो कश्मीर से मुंबई आए थे. उनका सपना बॉलीवुड में कुछ करने का था।
2009 में फिल्म ‘इट्स अ मैन्स वर्ल्ड’ से उन्होंने अपना एक्टिंग डेब्यू किया था।
इसके बाद उन्हें ‘लक बाय चांस’, ‘मुंबई मस्त कलंदर’ और ‘बीए पास’ जैसी फिल्मों में देखा गया था.।
बाद में उन्होंने एक्टिंग छोड़ बिजनेस की दुनिया में ही रहने का फैसला किया था. खबरों के मुताबिक, मोहसिन मनीष मल्होत्रा के लेबल से जुड़े हैं।