Vyjayantimala Alive: हाल ही में ऐसी खबरें आई थीं कि वेटरन एक्ट्रेस वैजयंती माला का 91 साल की उम्र में निधन हो गया।
खबर सामने आने के बाद वैजयंती माला के फैंस उन्हें सोशल मीडिया पर श्रद्धाजंलि दे रहे थे। लेकिन ये खबर झूठी निकली।
इस बात का खुलासा वैजयंती माला के बेटे सुचिंद्र बाली ने खुद किया है कि उनकी मां जिंदा है और पूरी तरह स्वस्थ है।
सुचिंद्र बाली ये बात अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की है। साथ ही उन्होंने अफवाह फैलाने वालों को खरीखोटी भी सुनाई है।
क्या लिखा सुचिंद्र बाली ने
सुचिंद्र बाली ने लिखा है कि उनकी मां जिंदा हैं और वो ठीक हैं और जो खबरें मीडिया में चल रही है वो झूठी है।
साथ ही उन्होंने लिखा कि प्लीज न्यूज शेयर करने से पहले सोर्स की पुष्टि कर लें।

इस खबर से फैंस ने राहत की सांस ली है। वहीं दूसरी तरफ लोग मीडिया वालों को ट्रोल भी कर रहे हैं जो बिना किसी पुष्टि के ऐसी खबरें चला देते हैं।
कौन है वैजयंती माला
91 साल की वैजयंती माला बॉलीवुड की पहली सुपरस्टार, एक्टर और डांसर हैं। वो हिंदी सिनेमा की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेसेस में से एक हैं।
वैजयंती माला क्लासिक डांस में माहिल हैं और अभी भी परफॉर्मेंस देती हैं।
वैजयंती माला ने हिंदी फिल्मों के साथ-साथ तमिल और तेलुगु फिल्मों में भी काम किया है, जिस वजह से वो साउथ में भी काफी पॉपुलर है।
जीते कई बड़े अवॉर्ड्स
दक्षिण भारत से आईं वैजयंती माला ने हिंदी फिल्मों में अलग पहचान बनाई।
वैजयंती माला को 1959 में फिल्म ‘मधुमती’, 1962 में ‘गंगा जमुना’ और 1965 में ‘संगम’ के लिए फिल्मफेयर का बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिल चुका है।
1968 में उन्हें पद्मश्री और 2024 में पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया।
तमिलनाडु की अन्नामलाई यूनिवर्सिटी से वैजयंतीमाला को 1995 में ऑनरेरी डॉक्टरेट की उपाधि दी गई थी।

दिलीप कुमार के साथ हिट थी जोड़ी
वैजयंती माला ने करीब 2 दशकों तक हिंदी सिनेमा पर राज किया और कई बड़े सुपरस्टार्स के साथ काम किया है।
दिलीप कुमार के साथ उनकी जोड़ी काफी पॉपुलर थी। दोनों ने साथ में कई हिट फिल्में दी है। जैसे- ‘देवदास’ (1955), ‘नया दौर’ (1957), ‘मधुमती’ (1958) और ‘गंगा जमुना’।
‘संगम’ (1964), ‘आम्रपाली’ (1966), ‘ज्वेल थीफ’ (1967) और ‘संघर्ष'(1968) उनकी कुछ पॉपुलर फिल्में हैं।

जनवरी में ही दी थी स्टेज परफॉर्मेंस
91 साल की वैजयंती माला ने इसी साल जनवरी में चेन्नई की कला निकेतन प्रदर्शनी में भरतनाट्यम किया था।
इस उम्र में भी उनकी एनेर्जेटिक परफॉर्मेंस ने लोगों को खूब इंप्रेस किया।