HomeTrending Newsजिंदा हैं एक्ट्रेस वैजयंतीमाला: झूठी निकली निधन की खबरें, बेटे ने सुनाई...

जिंदा हैं एक्ट्रेस वैजयंतीमाला: झूठी निकली निधन की खबरें, बेटे ने सुनाई खरीखोटी

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Vyjayantimala Alive: हाल ही में ऐसी खबरें आई थीं कि वेटरन एक्ट्रेस वैजयंती माला का 91 साल की उम्र में निधन हो गया।

खबर सामने आने के बाद वैजयंती माला के फैंस उन्हें सोशल मीडिया पर श्रद्धाजंलि दे रहे थे। लेकिन ये खबर झूठी निकली।

इस बात का खुलासा वैजयंती माला के बेटे सुचिंद्र बाली ने खुद किया है कि उनकी मां जिंदा है और पूरी तरह स्वस्थ है।

सुचिंद्र बाली ये बात अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की है। साथ ही उन्होंने अफवाह फैलाने वालों को खरीखोटी भी सुनाई है।

क्या लिखा सुचिंद्र बाली ने

सुचिंद्र बाली ने लिखा है कि उनकी मां जिंदा हैं और वो ठीक हैं और जो खबरें मीडिया में चल रही है वो झूठी है।

साथ ही उन्होंने लिखा कि प्लीज न्यूज शेयर करने से पहले सोर्स की पुष्टि कर लें।

Vyjayanthimala, Vyjayanthimala alive, Vyjayanthimala Death Hoax, Vyjayanthimala died
Vyjayanthimala Alive

इस खबर से फैंस ने राहत की सांस ली है। वहीं दूसरी तरफ लोग मीडिया वालों को ट्रोल भी कर रहे हैं जो बिना किसी पुष्टि के ऐसी खबरें चला देते हैं।

कौन है वैजयंती माला

91 साल की वैजयंती माला बॉलीवुड की पहली सुपरस्टार, एक्टर और डांसर हैं। वो हिंदी सिनेमा की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेसेस में से एक हैं।

वैजयंती माला क्लासिक डांस में माहिल हैं और अभी भी परफॉर्मेंस देती हैं।

वैजयंती माला ने हिंदी फिल्मों के साथ-साथ तमिल और तेलुगु फिल्मों में भी काम किया है, जिस वजह से वो साउथ में भी काफी पॉपुलर है।

जीते कई बड़े अवॉर्ड्स

दक्षिण भारत से आईं वैजयंती माला ने हिंदी फिल्मों में अलग पहचान बनाई।

वैजयंती माला को 1959 में फिल्म ‘मधुमती’, 1962 में ‘गंगा जमुना’ और 1965 में ‘संगम’ के लिए फिल्मफेयर का बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिल चुका है।

1968 में उन्हें पद्मश्री और 2024 में पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया।

तमिलनाडु की अन्नामलाई यूनिवर्सिटी से वैजयंतीमाला को 1995 में ऑनरेरी डॉक्टरेट की उपाधि दी गई थी।

Vyjayanthimala, Vyjayanthimala alive, Vyjayanthimala Death Hoax, Vyjayanthimala died
Vyjayanthimala Alive

दिलीप कुमार के साथ हिट थी जोड़ी

वैजयंती माला ने करीब 2 दशकों तक हिंदी सिनेमा पर राज किया और कई बड़े सुपरस्टार्स के साथ काम किया है।

दिलीप कुमार के साथ उनकी जोड़ी काफी पॉपुलर थी। दोनों ने साथ में कई हिट फिल्में दी है। जैसे- ‘देवदास’ (1955), ‘नया दौर’ (1957), ‘मधुमती’ (1958) और ‘गंगा जमुना’।

‘संगम’ (1964), ‘आम्रपाली’ (1966), ‘ज्वेल थीफ’ (1967) और ‘संघर्ष'(1968) उनकी कुछ पॉपुलर फिल्में हैं।

Vyjayanthimala, Vyjayanthimala alive, Vyjayanthimala Death Hoax, Vyjayanthimala died
Vyjayanthimala Alive

जनवरी में ही दी थी स्टेज परफॉर्मेंस

91 साल की वैजयंती माला ने इसी साल जनवरी में चेन्नई की कला निकेतन प्रदर्शनी में भरतनाट्यम किया था।

इस उम्र में भी उनकी एनेर्जेटिक परफॉर्मेंस ने लोगों को खूब इंप्रेस किया।

- Advertisement -spot_img