HomeTrending Newsमोनालिसा की फिल्म का डायरेक्टर सनोज मिश्रा RAPE CASE में गिरफ्तार, 3...

मोनालिसा की फिल्म का डायरेक्टर सनोज मिश्रा RAPE CASE में गिरफ्तार, 3 बार जबरन अबॉर्शन करवाया

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Sanoj Mishra Arrested: ‘महाकुंभ 2025’ की वायरल गर्ल मोनालिसा को फिल्म में हिरोइन बनाने वाले डायरेक्टर सनोज मिश्रा पर गंभीर आरोप लगे हैं।

दिल्ली पुलिस ने डायरेक्टर को रेप और जबरन अबॉर्शन कराने जैसे मामले में गिरफ्तार किया गया है।

सनोज के खिलाफ एक युवती ने गाजियाबाद थाने में रेप का केस दर्ज कराया है।

पीड़िता का आरोप है कि डायरेक्टर ने फिल्म में हिरोइन बनाने का लालच देकर उसके साथ जबरन संबंध बनाए।

दिल्ली हाई कोर्ट से जमानत याचिका खारिज होने के बाद नबी करीम थाना पुलिस ने यह कार्रवाई की है।

सोशल मीडिया पर हुई थी मुलाकात

पीड़िता ने अपनी FIR में बताया, उसकी मुलाकात सनोज मिश्रा से साल 2020 में टिकटॉक और इंस्टाग्राम के जरिए हुई थी।

उस समय वह झांसी में रहती थी। कुछ समय तक चैट और बातचीत के बाद, 17 जून 2021 को सनोज ने उसे फोन कर कहा कि वह झांसी रेलवे स्टेशन पहुंच गए हैं।

Sanoj Mishra, Sanoj Mishra rapist, Sanoj Mishra rape case, Sanoj Mishra arrested, Viral Girl Monalisa,
मोनालिसा के साथ सनोज मिश्रा

सुसाइड की धमकी देकर बुलाया

सामाजिक दबाव का हवाला देकर पीड़िता ने मिलने से मना किया, लेकिन सनोज ने आत्महत्या की धमकी दी।

डर के मारे वह उनसे मिलने गई।

अगले दिन, 18 जून 2021 को सनोज ने फिर आत्महत्या की धमकी देकर उसे रेलवे स्टेशन बुलाया और वहां से एक रिसॉर्ट में ले जाकर नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया।

Sanoj Mishra, Sanoj Mishra rapist, Sanoj Mishra rape case, Sanoj Mishra arrested, Viral Girl Monalisa,
मोनालिसा के साथ सनोज मिश्रा

आपत्तिजनक तस्वीरें और वीडियो बनाए

पीड़िता ने ये भी बताया कि सनोज ने उसे नशीला पदार्थ खिलाकर उसकी आपत्तिजनक तस्वीरें और वीडियो बना लिए।

सनोज ने पीड़िता को धमकी दि कि अगर उसकी बात नहीं मानी तो वह इन्हें सार्वजनिक कर देगा।

इसके बाद शादी का झांसा देकर सनोज ने कई बार अलग-अलग जगहों पर उसे बुलाकर शारीरिक संबंध बनाए और फिल्मों में काम दिलाने का लालच दिय।

इसी उम्मीद में पीड़िता मुंबई चली गई और सनोज के साथ रहने लगी। वहां भी सनोज ने उसका शोषण जारी रखा और कई बार मारपीट की।

Sanoj Mishra, Sanoj Mishra rapist, Sanoj Mishra rape case, Sanoj Mishra arrested, Viral Girl Monalisa,
मोनालिसा के साथ सनोज मिश्रा

3 बार जबरन गर्भपात कराया

पीड़िता का आरोप है कि सनोज ने 3 बार जबरन उसका गर्भपात कराया।

फरवरी 2025 में सनोज ने उसे छोड़ दिया और धमकी दी कि अगर उसने शिकायत की तो उसकी अश्लील तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा।

दिल्ली पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर सनोज मिश्रा के खिलाफ मामला दर्ज किया था। जांच के बाद उनकी गिरफ्तारी हुई।

Sanoj Mishra, Sanoj Mishra rapist, Sanoj Mishra rape case, Sanoj Mishra arrested, Viral Girl Monalisa,
मोनालिसा के साथ सनोज मिश्रा

मोनालिसा को बनाया हिरोइन

डायरेक्टर सनोज मिश्रा तब चर्चा में आए थे जब उन्होंने प्रयागराज महाकुंभ में वायरल हुई मध्यप्रदेश के महेश्वर की मोनालिसा को फिल्म में काम करने का ऑफर दिया।

‘द डायरी ऑफ मणिपुर’ में मोनालिसा अनुपम खेर की बेटी का किरदार निभाएंगी। एक महीने पहले ही फिल्म की शूटिंग शुरू हुई है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sanoj Mishra (@sanojmishra)

 उनके सोशल मीडिया पर भी मोनालिसा के साथ कई तस्वीरें और वीडियो मौजूद हैं।

मोनालिसा को लेकर भी लगे थे इल्जाम

कुछ वक्त पहले मोनालिसा को सनोज मिश्रा के साथ प्लेन में देखा गया था।

इसके बाद सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने यह आरोप भी लगाया कि सनोज उसका फायदा उठाना चाहते हैं।

हालांकि, इस पर सनोज मिश्रा ने जवाब दिया था कि वह मोनालिसा को मदद करना चाहते है और उनकी नीयत बिल्कुल साफ थी।

- Advertisement -spot_img