Sanoj Mishra Arrested: ‘महाकुंभ 2025’ की वायरल गर्ल मोनालिसा को फिल्म में हिरोइन बनाने वाले डायरेक्टर सनोज मिश्रा पर गंभीर आरोप लगे हैं।
दिल्ली पुलिस ने डायरेक्टर को रेप और जबरन अबॉर्शन कराने जैसे मामले में गिरफ्तार किया गया है।
सनोज के खिलाफ एक युवती ने गाजियाबाद थाने में रेप का केस दर्ज कराया है।
पीड़िता का आरोप है कि डायरेक्टर ने फिल्म में हिरोइन बनाने का लालच देकर उसके साथ जबरन संबंध बनाए।
दिल्ली हाई कोर्ट से जमानत याचिका खारिज होने के बाद नबी करीम थाना पुलिस ने यह कार्रवाई की है।
#WATCH | Delhi: Sanoj Mishra, the director who offered viral sensation Monalisa a role in his film during the Kumbh Mela, has been arrested in connection with a rape case. The arrest took place after the rejection of his bail application by Delhi High Court. Sanoj Mishra was… https://t.co/qGcc429Yso pic.twitter.com/0uBkLSmvjb
— ANI (@ANI) March 31, 2025
सोशल मीडिया पर हुई थी मुलाकात
पीड़िता ने अपनी FIR में बताया, उसकी मुलाकात सनोज मिश्रा से साल 2020 में टिकटॉक और इंस्टाग्राम के जरिए हुई थी।
उस समय वह झांसी में रहती थी। कुछ समय तक चैट और बातचीत के बाद, 17 जून 2021 को सनोज ने उसे फोन कर कहा कि वह झांसी रेलवे स्टेशन पहुंच गए हैं।

सुसाइड की धमकी देकर बुलाया
सामाजिक दबाव का हवाला देकर पीड़िता ने मिलने से मना किया, लेकिन सनोज ने आत्महत्या की धमकी दी।
डर के मारे वह उनसे मिलने गई।
अगले दिन, 18 जून 2021 को सनोज ने फिर आत्महत्या की धमकी देकर उसे रेलवे स्टेशन बुलाया और वहां से एक रिसॉर्ट में ले जाकर नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया।

आपत्तिजनक तस्वीरें और वीडियो बनाए
पीड़िता ने ये भी बताया कि सनोज ने उसे नशीला पदार्थ खिलाकर उसकी आपत्तिजनक तस्वीरें और वीडियो बना लिए।
सनोज ने पीड़िता को धमकी दि कि अगर उसकी बात नहीं मानी तो वह इन्हें सार्वजनिक कर देगा।
इसके बाद शादी का झांसा देकर सनोज ने कई बार अलग-अलग जगहों पर उसे बुलाकर शारीरिक संबंध बनाए और फिल्मों में काम दिलाने का लालच दिय।
इसी उम्मीद में पीड़िता मुंबई चली गई और सनोज के साथ रहने लगी। वहां भी सनोज ने उसका शोषण जारी रखा और कई बार मारपीट की।

3 बार जबरन गर्भपात कराया
पीड़िता का आरोप है कि सनोज ने 3 बार जबरन उसका गर्भपात कराया।
फरवरी 2025 में सनोज ने उसे छोड़ दिया और धमकी दी कि अगर उसने शिकायत की तो उसकी अश्लील तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा।
दिल्ली पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर सनोज मिश्रा के खिलाफ मामला दर्ज किया था। जांच के बाद उनकी गिरफ्तारी हुई।

मोनालिसा को बनाया हिरोइन
डायरेक्टर सनोज मिश्रा तब चर्चा में आए थे जब उन्होंने प्रयागराज महाकुंभ में वायरल हुई मध्यप्रदेश के महेश्वर की मोनालिसा को फिल्म में काम करने का ऑफर दिया।
‘द डायरी ऑफ मणिपुर’ में मोनालिसा अनुपम खेर की बेटी का किरदार निभाएंगी। एक महीने पहले ही फिल्म की शूटिंग शुरू हुई है।
View this post on Instagram
उनके सोशल मीडिया पर भी मोनालिसा के साथ कई तस्वीरें और वीडियो मौजूद हैं।
मोनालिसा को लेकर भी लगे थे इल्जाम
कुछ वक्त पहले मोनालिसा को सनोज मिश्रा के साथ प्लेन में देखा गया था।
इसके बाद सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने यह आरोप भी लगाया कि सनोज उसका फायदा उठाना चाहते हैं।
हालांकि, इस पर सनोज मिश्रा ने जवाब दिया था कि वह मोनालिसा को मदद करना चाहते है और उनकी नीयत बिल्कुल साफ थी।