Virat Anushka Meet Premanand: हाल ही में क्रिकेटर विराट कोहली पत्नी अनुष्का शर्मा और दोनों बच्चों वमिका और अकाय के साथ लोकप्रिय संत प्रेमानंद महाराज से मिलने वृंदावन पहुंचे और उनका आशीर्वाद लिया।
इस मुलाकात का वीडियो प्रेमानंद महाराज (Premanand Ji Maharaj) के सोशल मीडिया पेज पर शेयर किया गया है।
वीडियो में विराट-अनुष्का (Virat Kohli-Anushka Sharma) आम भक्तों की तरह महाराज से सवाल पूछते दिखे।
ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लोग विराट-अनुष्का की तारीफ कर रहे हैं।
अनुष्का ने आशीर्वाद में मांगी प्रेम और भक्ति
वीडियो में विराट-अनुष्का ने सबसे पहले प्रेमानंद जी महाराज को दंडवत प्रणाम किया और फिर उनका हाल-चाल पूछा।
इसके बाद अनुष्का ने कहा, ‘पिछली बार जब हम आए थे तो मन में कुछ सवाल थे और मुझे लगा कि पूछूंगी लेकिन वहां जो भी बैठा था उन सबने कुछ ना कुछ उसी तरह का सवाल आपसे किया।
और जब मैं आपसे मन ही मन बातें कर रही थी मेरे जो भी सवाल थे। अगले दिन में एकांतिक वार्तालाप देखती थी तो कोई ना कोई वो सवाल पूछ लेता था।
इसके बाद अनुष्का ने कहा, ‘आप बस मुझे प्रेम और भक्ति दे दो’।
![premanand maharaj, Anushka Sharma, Virat Kohli, Vrindavan, Border Gavaskar Trophy, Virat Anushka reached Vrindavan](https://chauthakhambha.com/wp-content/uploads/2025/01/WhatsApp-Image-2025-01-10-at-4.08.11-PM-5.jpeg)
विराट-अनुष्का की भक्ति देख भावुक हुए महाराज
विराट-अनुष्का की ये भक्ति देख महाराज भावुक हो गए और उनकी आंखों में आंसू भी आ गए।
प्रेमानंद महाराज ने दोनों को आशीर्वाद देते हुए उनकी तारीफ भी की।
संत ने कहा, ‘बहुत बहादुर है ये लोग (विराट कोहली और अनुष्का शर्मा)। संसार का यश सम्मान प्राप्त होने पर भक्ति की तरफ मुड़ पाना बहुत कठिन होता है।
हमें लगता है कि विशेष प्रभाव आपका इनके ऊपर भक्ति का पड़ेगा।
भक्ति से ऊपर कुछ नहीं है। नाम जाप करो, खुश रहो. और खूब प्रेम से रहो। खूब आनंद से रहो’।
2 साल बाद दूसरी बार मिलने पहुंचे
इससे पहले साल 2023 में भी विराट और अनुष्का प्रेमानंद महाराज से मिलने पहुंचे थे और उनका आशीर्वाद लिया था।
![premanand maharaj, Anushka Sharma, Virat Kohli, Vrindavan, Border Gavaskar Trophy, Virat Anushka reached Vrindavan](https://chauthakhambha.com/wp-content/uploads/2025/01/WhatsApp-Image-2025-01-10-at-4.08.11-PM-1024x634.jpeg)
अक्सर करते हैं धार्मिक स्थलों की यात्रा
विराट और अनुष्का पिछले कुछ सालों से लगातार धार्मिक स्थलों की यात्रा कर रहे हैं।
इससे पहले दोनों उज्जैन के महाकाल मंदिर और नैनीताल के नीम करौली बाबा के आश्रम भी जा चुके हैं।
![premanand maharaj, Anushka Sharma, Virat Kohli, Vrindavan, Border Gavaskar Trophy, Virat Anushka reached Vrindavan](https://chauthakhambha.com/wp-content/uploads/2025/01/WhatsApp-Image-2025-01-10-at-4.08.11-PM-4.jpeg)
![premanand maharaj, Anushka Sharma, Virat Kohli, Vrindavan, Border Gavaskar Trophy, Virat Anushka reached Vrindavan](https://chauthakhambha.com/wp-content/uploads/2025/01/WhatsApp-Image-2025-01-10-at-4.08.11-PM-3.jpeg)
खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं किंग कोहली
हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में खत्म हुई बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में विराट कोहली अपने बल्ले का कमाल नहीं दिखा पाए।
इस वजह से उनकी काफी अलोचना भी हो रही है।
कोहली के टेस्ट में भविष्य को लेकर भी चर्चा शुरू हो गई है।