Mohanlal in Wayanad: केरल के वायनाड में 29 जुलाई की रात को भारी बारिश की वजह से लैंडस्लाइड हुआ।
इस लैंडस्लाइड की वजह से जानमाल का काफी नुकसान हुआ और आपदा में अब 341 लोगों को अपनी जाम गंवानी पड़ी।
3 अगस्त शनिवार को भी सेना व अन्य राहत-बचाव दल रेस्क्यू और रिलीफ के कामों में जुटे हुए हैं।
इस बीच, शनिवार को सेना की वर्दी पहनकर साउथ फिल्मों के एक्टर मोहनलाल मुंडक्कई गांव का दौरा करने पहुंचे।
Mohanlal in Wayanad: 3 करोड़ रुपये देने की घोषणा की –
बता दें कि मलयालम फिल्मों के एक्टर मोहनलाल इंडियन टेरिटोरियल आर्मी में लेफ्टिनेंट कर्नल भी हैं।
हादसे पर दुख जताते हुए मोहनलाल ने पीड़ितों के पुनर्वास के लिए 3 करोड़ रुपये देने की घोषणा की है।
Mohanlal in Wayanad: मोहनलाल का फाउंडेशन करेगा स्कूल का जीर्णोद्धार –
एक्टर मोहनलाल विश्वशांति नाम से एक फाउंडेशन भी चलाते हैं।
यह फाउंडेशन लैंडस्लाइड से सबसे ज्यादा प्रभावित क्षेत्रों में से एक चूरलमाला गांव में वेल्लारमाला स्कूल के जीर्णोद्धार का काम भी करेगा।
वायनाड में हुए लैंडस्लाइड में इस स्कूल के कम से कम 20 छात्रों की जान चली गई है।
Mohanlal in Wayanad: बचाव अभियान में शामिल जवानों से की मुलाकात –
I salute the courage of the selfless volunteers, policemen, Fire & Rescue, NDRF, army soldiers, government officials, and every person working tirelessly to provide relief to the victims of the Wayanad disaster.
I am grateful for the efforts of my 122 Infantry Battalion, TA… pic.twitter.com/UgPI2w8KN7
— Mohanlal (@Mohanlal) August 1, 2024
इस दौरान मोहनलाल के साथ सेवानिवृत्त सेना अधिकारी और फिल्म निर्माता मेजर रवि भी थे।
मोहनलाल ने मौके पर बचाव अभियान चला रहे सेना के जवानों से मुलाकात की।
एक्टर को 2009 में भारतीय प्रादेशिक सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल की मानद रैंक से सम्मानित किया गया था।
Mohanlal in Wayanad: CM आपदा कोष में 25 लाख का योगदान –
इससे पहले एक्स पर एक पोस्ट में मोहनलाल ने वायनाड में खोज अभियान में शामिल बचाव कर्मियों की सराहना की थी।
122 इन्फेन्ट्री बटालियन, टीए मद्रास के प्रयासों को भी धन्यवाद दिया था।
ये सभी मिलकर राहत बचाव कार्य में मदद कर रहे हैं।
एक्टर मोहनलाल ने मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में भी 25 लाख रुपये का योगदान दिया है।
Mohanlal in Wayanad: माता-पिता के नाम पर है फाउंडेशन –
विश्वशांति फाउंडेशन एक नॉन प्रॉफिट ऑर्गेनाइजेशन है जिसकी स्थापना मोहनलाल ने साल 2015 में की थी।
इस फाउंडेशन का नाम उनके पिता विश्वनाथम और माता शंथाकुमारी के नाम पर है।
यह भी पढ़ें – क्या है राहुल गांधी की जाति, जानिए 6 पीढ़ियों का लेखा-जोखा