HomeएंटरटेनमेंटWayanad Landslide: सेना की वर्दी में प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने पहुंचे...

Wayanad Landslide: सेना की वर्दी में प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने पहुंचे Mohanlal, किया ये ऐलान

और पढ़ें

Manish Kumar
Manish Kumarhttps://chauthakhambha.com/
मनीष आधुनिक पत्रकारिता के इस डिजिटल माध्यम को अच्छी तरह समझते हैं। इसके पीछे उनका करीब 16 वर्ष का अनुभव ही वजह है। वे दैनिक भास्कर, नईदुनिया जैसे संस्थानों की वेबसाइट में काफ़ी समय तक अपनी सेवाएं दे चुके हैं। देशगांव डॉट कॉम और न्यूज निब (शॉर्ट न्यूज ऐप) की मुख्य टीम का हिस्सा रहे। मनीष फैक्ट चैकिंग में निपुण हैं। वे गूगल न्यूज इनिशिएटिव व डाटालीड्स के संयुक्त कार्यक्रम फैक्टशाला के सर्टिफाइट फैक्ट चेकर व ट्रेनर हैं। भोपाल के माखनलाल पत्रकारिता विश्वविद्यालय से पढ़ाई कर चुके मनीष मानते हैं कि गांव और शहर की खबरों को जोड़ने के लिए मीडिया में माध्यमों की लगातार ज़रूरत है।

Mohanlal in Wayanad: केरल के वायनाड में 29 जुलाई की रात को भारी बारिश की वजह से लैंडस्लाइड हुआ।

इस लैंडस्लाइड की वजह से जानमाल का काफी नुकसान हुआ और आपदा में अब 341 लोगों को अपनी जाम गंवानी पड़ी।

3 अगस्त शनिवार को भी सेना व अन्य राहत-बचाव दल रेस्क्यू और रिलीफ के कामों में जुटे हुए हैं।

इस बीच, शनिवार को सेना की वर्दी पहनकर साउथ फिल्मों के एक्टर मोहनलाल मुंडक्कई गांव का दौरा करने पहुंचे।

Mohanlal in Wayanad: 3 करोड़ रुपये देने की घोषणा की –

बता दें कि मलयालम फिल्मों के एक्टर मोहनलाल इंडियन टेरिटोरियल आर्मी में लेफ्टिनेंट कर्नल भी हैं।

हादसे पर दुख जताते हुए मोहनलाल ने पीड़ितों के पुनर्वास के लिए 3 करोड़ रुपये देने की घोषणा की है।

Mohanlal in Wayanad: मोहनलाल का फाउंडेशन करेगा स्कूल का जीर्णोद्धार –

Mohanlal in Wayanad

एक्टर मोहनलाल विश्वशांति नाम से एक फाउंडेशन भी चलाते हैं।

यह फाउंडेशन लैंडस्लाइड से सबसे ज्यादा प्रभावित क्षेत्रों में से एक चूरलमाला गांव में वेल्लारमाला स्कूल के जीर्णोद्धार का काम भी करेगा।

वायनाड में हुए लैंडस्लाइड में इस स्कूल के कम से कम 20 छात्रों की जान चली गई है।

Mohanlal in Wayanad: बचाव अभियान में शामिल जवानों से की मुलाकात –

इस दौरान मोहनलाल के साथ सेवानिवृत्त सेना अधिकारी और फिल्म निर्माता मेजर रवि भी थे।

मोहनलाल ने मौके पर बचाव अभियान चला रहे सेना के जवानों से मुलाकात की।

एक्टर को 2009 में भारतीय प्रादेशिक सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल की मानद रैंक से सम्मानित किया गया था।

Mohanlal in Wayanad: CM आपदा कोष में 25 लाख का योगदान – 

Mohanlal in Wayanad

इससे पहले एक्स पर एक पोस्ट में मोहनलाल ने वायनाड में खोज अभियान में शामिल बचाव कर्मियों की सराहना की थी।

122 इन्फेन्ट्री बटालियन, टीए मद्रास के प्रयासों को भी धन्यवाद दिया था।

ये सभी मिलकर राहत बचाव कार्य में मदद कर रहे हैं।

एक्टर मोहनलाल ने मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में भी 25 लाख रुपये का योगदान दिया है।

Mohanlal in Wayanad: माता-पिता के नाम पर है फाउंडेशन – 

Mohanlal in Wayanad

विश्वशांति फाउंडेशन एक नॉन प्रॉफिट ऑर्गेनाइजेशन है जिसकी स्थापना मोहनलाल ने साल 2015 में की थी।

इस फाउंडेशन का नाम उनके पिता विश्वनाथम और माता शंथाकुमारी के नाम पर है।

यह भी पढ़ें – क्या है राहुल गांधी की जाति, जानिए 6 पीढ़ियों का लेखा-जोखा

- Advertisement -spot_img