Kunal Kamra Controversy: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे को ‘गद्दार’ कहकर विवादों में आए स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा कंट्रोवर्सी के किंग है।
ये पहला मौका नहीं है जब उन्होंने अपने शो में कोई विवादित टिप्णणी की हो। इससे पहले भी वो कई बार ऐसा कर चुके हैं और विवादों में फंस चुके हैं।
साल 2020 में तो कई एयरलाइंस ने भी उन पर बैन लगा दिया था।
आइए जानते हैं कौन है कुणाल कामरा और उनसे जुड़े विवादों के बारे में…
1. डिप्टी सीएम को कहा ‘गद्दार’
कुणाल कामरा ने रविवार को मुंबई में एक शो के दौरान ‘दिल तो पागल है’ के एक गाने की पैरोडी की, जिसमें उसने शिंदे को ‘गद्दार’ कहा।
उन्होंने अपनी कॉमेडी में जोक करते हुए कहा, ‘मेरी नज़र से तुम देखो तो गद्दार नजर वो (एकनाथ शिंदे) आए… हाय..हाय।’
इस घटना पर शिवसेना (शिंदे गुट) के कार्यकर्ताओं ने तीखा रिएक्शन दिया और उनके स्टूडियो में तोड़फोड़ कर डाला।
इसके बाद कॉमेडियन कुणाल कामरा पर FIR दर्ज हो गई है।
View this post on Instagram
Please give me one reason why a well-educated person would want to live in this country.#kunalkamra pic.twitter.com/TiestMfxmf
— Travis Kutty (@TravisKutty) March 23, 2025
2. कुणाल कामरा बनाम OLA के CEO भाविश अग्रवाल
पिछले साल ही कुणाल कामरा और ओला के फाउंडर भाविश अग्रवाल की सोशल मीडिया पर तीखी बहस हुई थी।
यह बहस ओला स्कूटर की सर्विस से शुरू हुई थी।
कुणाल कामरा ने भाविश अग्रवाल की आलोचना की थी और कस्टमर की बढ़ती शिकायतों और अनसुलझे रिफंड मुद्दों को हल करने में कंपनी की विफलता पर कटाक्ष किया था।
कुणाल कामरा ने OLA ई-बाइक के सर्विस सेंटर की एक तस्वीर शेयर की, जहां कई बाइक सुधरने के लिए खड़ी-खड़ी धूल खा रही थीं।
कुणाल कामरा द्वारा सर्विस पर सवाल उठाए जाने पर OLA CEO भाविश अग्रवाल ने उन्हें जमकर बातें सुनाईं।
उन्होंने ये तक कह दिया कि हमारे लिए काम करो, तुम्हारे फेल कॉमेडी करियर से ज्यादा पैसे देंगे।

इसके बाद से ही दोनों के बीच सोशल मीडिया पर काफी बहस हुई।
3. एयरलाइन ने लगा दिया था 6 महीने का बैन
साल 2020 में कुणाल कामरा ने मुंबई-लखनऊ इंडिगो फ्लाइट में रिपब्लिक टीवी के संस्थापक अर्नब गोस्वामी का एक वीडियो शेयर किया था।
एक्स पर पोस्ट किए गए दो मिनट के वीडियो में कुणाल को अर्नब से कहते सुने जा सकते हैं,
‘मैं कायर अर्नब से उनकी पत्रकारिता के बारे में पूछ रहा हूं और वे ठीक वही कर रहे हैं, जिसकी मुझे उनसे उम्मीद थी।’ इस पूरे मामले में अर्नब चुप रहे।
कामरा ने अर्नब के राष्ट्रीय मामलों और रोहित वेमुला की आत्महत्या पर की गई कवरेज पर सवाल उठाए थे।
वीडियो वायरल होने के बाद इस पर काफी विवाद हुआ।
तत्कालीन नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी समेत अन्य लोगों ने कुणाल के व्यवहार को ‘आपत्तिजनक’ बताया।
मामले की जांच के बाद इंडिगो ने कॉमेडियन पर 6 महीने का बैन लगा दिया था।
बाद में बैन को घटाकर तीन महीने कर दिया गया।
इंडिगो की तरह ही एयर इंडिया, स्पाइसजेट और गोएयर सहित अन्य एयरलाइनों ने भी कॉमेडियन पर इसी तरह का प्रतिबंध लगाया था।
4. CJI पर विवादित ट्वीट
साल 2020 में कुणाल कामरा ने देश के तत्कालीन मुख्य न्यायाधीश शरद अरविंद बोबडे का पर मजाक किया था।
एक्स (पर एक पोस्ट में कामरा ने कहा, ‘इनमें से एक उंगली सीजेआई बोबडे के लिए है…ठीक है, मैं आपको भ्रमित नहीं करना चाहता, यह बीच वाली है।’
कॉमेडियन की ये पोस्ट सुप्रीम कोर्ट द्वारा साल 2018 के आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में जर्नलिस्ट अर्नब गोस्वामी को अंतरिम जमानत दिए जाने के बाद आई थी।
अटॉर्नी जनरल केके वेणुगोपाल ने मुख्य न्यायाधीश के खिलाफ अश्लील और अपमानजनक टिप्पणी करने के लिए कामरा के खिलाफ अवमानना की कार्यवाही दायर की थी।

5. चाइल्ड ‘मॉर्फ्ड’ वीडियो विवाद
मई 2020 में कुणाल कामरा ने जर्मनी की यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए गाते हुए 7 साल के लड़के का एडिटेड वीडियो शेयर किया था।
इस क्लिप में लड़के द्वारा गाए गए गाने ‘हे जन्मभूमि भारत’ को फिल्म ‘पीपली लाइव’ के फेमस गाने ‘महंगाई डायन खाए जात है’ से बदल दिया गया था।
लड़के के पिता गणेश पोल ने कुणाल को आड़े हाथों लिया और उनसे अपने बच्चे को उनकी ‘गंदी राजनीति’ से दूर रखने को कहा।
फिर कुणाल ने जवाब देते हुए कहा कि वह बच्चे का मजाक नहीं उड़ा रहे थे।
राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) ने इस घटना का संज्ञान लिया और सोशल मीडिया साइट एक्स और दिल्ली पुलिस से ट्वीट हटाने को कहा।
6. सलमान खान के कोर्ट केस पर मजाक
इससे पहले कुणाल कामरा ने अपने शो में बॉलीवुड एक्टर सलमान खान पर मजाक करके विवाद खड़ा कर दिया था।
ऐसी खबरें भी थीं कि भाईजान उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा ठोकेंगे। लेकिन कॉमेडियन ने कहा कि वो अपने जोक के लिए माफी नहीं मागेंगे।
कुणाल ने सलमान के दो बड़े कानूनी मामलों पर चुटकी ली थी।
पहला 1998 का काला हिरण शिकार मामला और दूसरा 2002 का हिट एंड रन केस।

7. सुप्रीम कोर्ट के लिए ‘ब्राह्मण-बनिया’ टिप्पणी
मई 2020 में कुणाल के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की गई थी, जिसमें उन्होंने अपने शो ‘बी लाइक’ में कहा था कि सुप्रीम कोर्ट ‘ब्राह्मण-बनिया’ मामला है।
ये याचिका कुणाल के खिलाफ पहले से लंबित अदालत की अवमानना के मामले में हस्तक्षेप आवेदन के रूप में दायर की गई थी।
कौन हैं कुणाल कामरा?
कुणाल कामरा भारत के सबसे पॉपुलर और विवादास्पद स्टैंड-अप कॉमेडियन में से एक हैं।
3 अक्टूबर 1988 को मुंबई में जन्मे कामरा ने जय हिंद कॉलेज से पढ़ाई की है।
प्रसून पांडे के एड फिल्म प्रोडक्शन हाउस, कॉरकॉइस फिल्म्स में प्रोडक्शन असिस्टेंट के रूप में काम करने के लिए उन्होंने कॉलेज छोड़ दिया था।
View this post on Instagram
कॉमेडी की शुरुआत
11 साल तक वहां काम करने के बाद, उन्होंने 2013 में मुंबई के फेमस कैनवस लाफ क्लब में एक स्टैंड-अप कॉमेडियन के रूप में अपनी शुरुआत की थी।
उनके परफॉर्मेंस में राजनीति, कैब ड्राइवर, बैचलर लाइफ और टीवी ऐड्स पर चुटकुले सबसे ज्यादा फेमस हैं।
कुणाल ने अमेज़ॅन प्राइम वीडियो पर वन माइक स्टैंड (2019), व्हाई आर वी इवन (2020) पॉडकास्ट और टीम बाण: मंडे मॉर्निंग पॉडकास्ट (2020) भी किया है।
जान से मारने की धमकी भी मिली
2017 में YouTube पर अपलोड किए गए उनके एक शो के क्लिप के कारण उन्हें मौत की धमकियां मिलने लगीं।
उन्होंने जुलाई 2017 में रमित वर्मा के साथ अपना टॉक-शो ‘शट अप या कुणाल’ शुरू किया।

सोशल मीडिया पर भी पॉपुलर
बात करें कुणाल कामरा के सोशल मीडिया की तो इंस्टाग्राम पर उनके 1 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।
यूट्यूब पर 2.29 मिलियन सब्सक्राइबर हैं और एक्स पर करीब 2.4 मिलियन फॉलोअर्स हैं।
कुणाल कामरा की नेटवर्थ
कुणाल कामरा की नेटवर्थ के बारे में बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी नेटवर्थ लगभग 2 मिलियन डॉलर यानी करीब 17 करोड़ है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक कुणाल कामरा एक शो के लिए लगभग 12 से 15 लाख रुपये लेते हैं।
उनकी कुल नेटवर्थ स्टैंड-अप कॉमेडी टूर, सोशल मीडिया और पॉडकास्ट ‘शट अप या कुणाल’ के जरिए होती है।