HomeTrending Newsअसम के 'रॉकस्टार’ जुबीन गर्ग का 52 साल की उम्र में निधन,...

असम के ‘रॉकस्टार’ जुबीन गर्ग का 52 साल की उम्र में निधन, 3 साल की उम्र से शुरू की थी सिंगिंग

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Zubeen Garg Passes Away: बॉलीवुड फिल्म ‘गैंगस्टर’ के सुपरहिट गाने ‘या अली’ से मशहूर हुए मशहूर गायक और संगीतकार जुबीन गर्ग (Zubeen Garg) का सिंगापुर में स्कूबा डाइविंग के दौरान निधन हो गया है।

यह घटना शुक्रवार, 19 सितंबर 2025 को हुई। जुबीन 52 साल के थे।

उनके निधन की खबर से म्यूजिक इंडस्ट्री और उनके लाखों प्रशंसकों में शोक की लहर दौड़ गई है।

कौन थे जुबीन गर्ग?

  • जुबीन गर्ग भारत के जाने-माने गायक, संगीतकार और अभिनेता थे।
  • उनका जन्म 18 नवंबर 1972 को असम के जोरहाट में हुआ था।
  • उन्होंने अपने करियर की शुरुआत बहुत कम उम्र से ही कर दी थी और मुख्य रूप से असमिया, बंगाली और हिंदी सिनेमा के लिए काम किया।
  • उन्हें ‘असम का रॉकस्टार’ कहा जाता था।

3 साल की उम्र में किया गाना शुरू

उन्होंने अपनी मां से संगीत की प्रारंभिक शिक्षा ली और महज 3 साल की उम्र से ही गाना शुरू कर दिया था।

इसके बाद उन्होंने पंडित रॉबिन बनर्जी से 11 साल तक तबला सीखा।

उनकी आवाज की पहचान और लचीलापन इतना था कि उन्होंने 40 से अभी ज्यादा भाषाओं और बोलियों में गाने गाए।

इनमें असमिया, हिंदी, बंगाली, बोडो, नेपाली, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ शामिल हैं।

‘गैंगस्टर’ के ‘या अली’ गाने से मिली पहचान

बॉलीवुड में उन्हें साल 2006 में आई फिल्म ‘गैंगस्टर’ के गाने ‘या अली’ से शोहरत मिली।

इसके अलावा उन्होंने ‘दिल तू ही बता’ (कृष 3) और ‘जाने क्या चाहे मन बावरा’ (प्यार के साइड इफेक्ट्स) जैसे कई हिट गाने दिए।

उनके प्रशंसक सोशल मीडिया पर ‘या अली’ और उनके अन्य हिट गाने शेयर कर उन्हें याद कर रहे हैं।

कैसे हुआ निधन?

जुबीन गर्ग सिंगापुर में ‘नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल’ में परफॉर्म करने और हिस्सा लेने गए हुए थे।

19 सितंबर को उन्होंने वहां स्कूबा डाइविंग की एक्टिविटी में भाग लिया।

फेस्टिवल के एक प्रतिनिधि अनुज कुमार बोरूआ के मुताबिक, डाइविंग के दौरान जुबीन को सांस लेने में तकलीफ हुई।

उन्हें तुरंत पानी से बाहर निकाला गया और तत्काल सीपीआर (कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन) दिया गया।

इसके बाद उन्हें तुरंत सिंगापुर जनरल अस्पताल ले जाया गया।

हालांकि, डॉक्टर्स उन्हें नहीं बचा सके और दोपहर करीब 2:30 बजे आईसीयू में उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

विवादों में भी रहे जुबीन

जुबीन गर्ग अपने सीधे और बेबाक बयानों के लिए भी जाने जाते थे और कई बार विवादों में भी घिरे:

  • 2019 में, उन्होंने एक बयान में कहा था, “मैं ब्राह्मण हूं, लेकिन मैंने फिल्म में अपना जनेऊ (ब्राह्मणों द्वारा पहना जाने वाला एक पवित्र धागा) तोड़ दिया था… इन ब्राह्मणों को मार देना चाहिए।” हालांकि, बाद में उन्होंने इसके लिए माफी मांगी थी।
  • 2024 में, अप्रैल में एक बिहू कॉन्सर्ट के दौरान उन्होंने भीड़ से कहा कि भगवान कृष्ण एक इंसान थे, भगवान नहीं। इस बयान के बाद उन्हें माजुली जिला सत्र अदालत ने बैन कर दिया था।

क्या है स्कूबा डाइविंग, कैसे हुआ हादसा?

स्कूबा डाइविंग एक एडवेंचर वाटर स्पोर्ट है, जिसमें विशेष उपकरण (स्कूबा टैंक, मास्क, फिन्स आदि) पहनकर व्यक्ति पानी के अंदर सांस लेते हुए तैरता और समुद्री जीवन को देखता है।

आमतौर पर यह एक सुरक्षित गतिविधि मानी जाती है, लेकिन इसके लिए उचित ट्रेनिंग और स्वास्थ्य जांच जरूरी होती है।

ऐसे हादसे आमतौर पर तब होते हैं जब:

  • सांस लेने के उपकरण में कोई तकनीकी खराबी आ जाए।
  • डाइवर को पहले से ही स्वास्थ्य संबंधी कोई समस्या हो (जैसे दिल की बीमारी या सांस की तकलीफ)।
  • डाइविंग के नियमों का सही से पालन न किया गया हो।
  • अचानक पानी के अंदर कोई स्वास्थ्य आपात स्थिति (जैसे हार्ट अटैक) हो जाए।

फैंस हुए इमोशनल

जुबीन गर्ग के निधन की खबर से पूरा संगीत उद्योग सदमे में है।

असम के कैबिनेट मंत्री अशोक सिंघल ने सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि देते हुए लिखा,

“हमारे प्रिय जुबीन गर्ग के असामयिक निधन से गहरा दुख हुआ। असम ने न केवल एक आवाज, बल्कि एक धड़कन भी खो दी है… असम ने अपना सबसे प्रिय सपूत खो दिया है, और भारत ने अपने सबसे बेहतरीन सांस्कृतिक प्रतीकों में से एक खो दिया है।”

Zubeen Garg, Zubeen Garg death, Zubeen Garg scuba diving, Ya Ali singer, gangster, Zubeen Garg dies, scuba diving accident, Assam’s Rockstar, North East, India Festival Singapore, Zubeen Garg Biography, Who was Zubeen Garg, Zubeen Garg Controversy, Entertainment News

- Advertisement -spot_img