HomeTrending Newsडिमांड या कमिटमेंट? "कल्कि 2898 AD" के सीक्वल से क्यों बाहर हुईं...

डिमांड या कमिटमेंट? “कल्कि 2898 AD” के सीक्वल से क्यों बाहर हुईं दीपिका पादुकोण, मेकर्स ने बताई वजह

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Deepika Padukone Kalki: बाहुबली प्रभास और महानायक अमिताभ बच्चन की सुपरहिट साइंस फिक्शन फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है।

फिल्म कल्कि के सीक्वल से बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण बाहर हो गई हैं।

फिल्म की प्रोड्क्शन कंपनी वैजयंती मूवीज ने आधिकारिक तौर पर इसकी घोषणा करते हुए कहा है कि वो दीपिका के साथ ‘सही पार्टनरशिप’ नहीं बना पाए और इस बड़े प्रोजेक्ट के लिए पूरी ‘कमिटमेंट’ की जरूरत है।

इसे लेकर सोशल मीडिया पर भी बहस शुरू हो गई है।

आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला…

मेकर्स का ऑफिशियल बयान 

वैजयंती मूवीज ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पहले ट्विटर) पर एक स्टेटमेंट जारी किया।

उन्होंने लिखा, “आधिकारिक तौर पर यह घोषणा की जाती है कि दीपिका पादुकोण कल्कि 2898 एडी के अपकमिंग सीक्वल का हिस्सा नहीं होंगी। काफी सोच-विचार के बाद हमने अलग होने का फैसला किया है। पहली फिल्म बनाने के लंबे सफर के बावजूद, हम सही पार्टनरशिप नहीं कर पाए।”

स्टेटमेंट में आगे जो बात सबसे अहम थी, वह यह थी: “‘कल्कि 2898 एडी’ जैसी फिल्म उस कमिटमेंट और उससे भी कहीं ज्यादा की हकदार है।”

इस एक लाइन ने साफ कर दिया कि मेकर्स को लगा कि दीपिका इस विशाल प्रोजेक्ट के लिए जरूरी पूरी कमिटमेंट नहीं दे पा रही थीं।

क्या थीं असल वजहें? डिमांड्स और ‘नखरे’

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिर्फ ‘कमिटमेंट’ शब्द के पीछे कई कारण थे।

बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के अनुसार, दीपिका और उनकी टीम ने फिल्म के निर्माताओं के सामने कई ऐसी मांगें रखीं जिन्हें मानना मुश्किल था।

  1. 8 घंटे की शिफ्ट: कहा जा रहा है कि दीपिका ने एक दिन में सिर्फ 8 घंटे काम करने की शर्त रखी। ‘कल्कि’ जैसी बड़े पैमाने वाली फिल्में अक्सर लंबे शेड्यूल और 12-14 घंटे की शिफ्ट में शूट होती हैं। ऐसे में यह मांग मेकर्स के लिए स्वीकार करना मुश्किल था।
  2. टीम के लिए भारी-भरकम खर्च: रिपोर्ट्स कहती हैं कि दीपिका की 25 लोगों की एक पर्सनल टीम है जो हमेशा उनके साथ रहती है। मांग यह थी कि शूटिंग के दौरान इस पूरी टीम के रहने के लिए 5-स्टार होटल और खाने-पीने का सारा खर्च निर्माता उठाएं। निर्माताओं के लिए यह एक बहुत बड़ा अतिरिक्त खर्च था।
  3. फीस और अन्य मांगें: यह भी बताया गया कि प्रभास जैसे बड़े स्टार ने भी फीस बढ़ाने की कोई खास डिमांड नहीं की थी, लेकिन दीपिका और उनकी टीम ने कई मामलों में फ्लेक्सिबिलिटी नहीं दिखाई।

Kalki, Kalki 2898 AD sequel, Deepika Padukone, Deepika out Kalki, Deepika Padukone Kalki sequel, Nag Ashwin, Prabhas, Vyjayanthi Movies, Spirit movie, Sandeep Reddy Vanga, Bollywood news, Deepika Padukone Demand, Deepika Padukone Commitment, Amitabh Bachchan

मेकर्स ने दीपिका को मनाने की कोशिश भी की। उन्हें लग्जरी वैनिटी वैन (शूटिंग के बीच आराम करने के लिए) जैसी सुविधाएं देने की पेशकश भी की गई, लेकिन बात नहीं बनी।

‘स्पिरिट’ फिल्म से निकाले जाने की कहानी दोहराई?

यह पहली बार नहीं है जब दीपिका की 8 घंटे की शिफ्ट की मांग चर्चा में है।

इससे पहले, निर्देशक संदीप रेड्डी वंगा ने भी अपनी फिल्म ‘स्पिरिट’ से दीपिका को बाहर कर दिया था।

उस समय भी कहा गया था कि दीपिका ने 8 घंटे की शिफ्ट, मोटी फीस, फिल्म के प्रॉफिट में हिस्सेदारी और तेलुगु में डायलॉग न बोलने जैसी मांगें रखी थीं।

वंगा ने इन्हें ‘अनप्रोफेशनल डिमांड’ बताया था।

Kalki, Kalki 2898 AD sequel, Deepika Padukone, Deepika out Kalki, Deepika Padukone Kalki sequel, Nag Ashwin, Prabhas, Vyjayanthi Movies, Spirit movie, Sandeep Reddy Vanga, Bollywood news, Deepika Padukone Demand, Deepika Padukone Commitment, Amitabh Bachchan

कुछ एक्टर्स ने किया सपोर्ट किसी ने किया ट्रोल

हालांकि, दीपिका की इस मांग को कुछ एक्टर्स और फिल्मकारों जैसे अनुराग कश्यप, अजय देवगन और काजोल ने सही ठहराया था।

उनका कहना था कि एक्टर्स का अपनी सेहत और वर्क-लाइफ बैलेंस का ध्यान रखना जरूरी है।

लेकिन निर्देशक फराह खान जैसों ने इस पर सवाल उठाए था।

उन्होंने मजाक में कहा था कि “ऐसे ही तो तपकर सोना बनता है,” यानी कड़ी मेहनत से ही सफलता मिलती है।

‘कल्कि 2898 AD’ क्यों है खास?

‘कल्कि 2898 एडी’ भारतीय सिनेमा की अब तक की सबसे महंगी और एडवांस्ड VFX वाली फिल्मों में से एक है।

इसने दुनिया भर में 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है।

फिल्म की कहानी महाभारत के समय से शुरू होकर साल 2898 के भविष्य तक जाती है।

इसमें प्रभास, अमिताभ बच्चन, कमल हासन और दीपिका पादुकोण ने मुख्य भूमिकाएं निभाई थीं।

इसके सीक्वल से पूरी फिल्म इंडस्ट्री को बड़ी उम्मीदें है, और शायद इसीलिए निर्माता किसी भी तरह का रिस्क नहीं लेना चाहते हैं।

आगे क्या होगा?

अब सीक्वल में दीपिका की जगह किस नई एक्ट्रेस को लिया जाएगा, यह देखना दिलचस्प होगा।

फिल्म अभी अपने शुरुआती दौर में है और निर्देशक नाग अश्विन इस पर काम कर रहे हैं।

एक बात तो तय है कि ‘कल्कि’ जैसे महा-प्रोजेक्ट के लिए निर्माता किसी भी तरह की ऐसी मांग स्वीकार नहीं करना चाहते जिससे फिल्म के बजट, शेड्यूल या क्वालिटी पर असर पड़े।

Kalki, Kalki 2898 AD sequel, Deepika Padukone, Deepika out Kalki, Deepika Padukone Kalki sequel, Nag Ashwin, Prabhas, Vyjayanthi Movies, Spirit movie, Sandeep Reddy Vanga, Bollywood news, Deepika Padukone Demand, Deepika Padukone Commitment, Amitabh Bachchan
Deepika Padukone Kalki

इस पूरे मामले ने बॉलीवुड में एक बार फिर उस पुरानी बहस को जन्म दे दिया है कि एक्टर्स की मांग कहां तक जायज हैं और बड़े प्रोजेक्ट्स के लिए कितने कमिटमेंट की जरूरत होती है।

Kalki, Kalki 2898 AD sequel, Deepika Padukone, Deepika out Kalki, Deepika Padukone Kalki sequel, Nag Ashwin, Prabhas, Vyjayanthi Movies, Spirit movie, Sandeep Reddy Vanga, Bollywood news, Deepika Padukone Demand, Deepika Padukone Commitment, Amitabh Bachchan, Attlee, Kalki 2

- Advertisement -spot_img