Deepika Padukone Kalki: बाहुबली प्रभास और महानायक अमिताभ बच्चन की सुपरहिट साइंस फिक्शन फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है।
फिल्म कल्कि के सीक्वल से बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण बाहर हो गई हैं।
फिल्म की प्रोड्क्शन कंपनी वैजयंती मूवीज ने आधिकारिक तौर पर इसकी घोषणा करते हुए कहा है कि वो दीपिका के साथ ‘सही पार्टनरशिप’ नहीं बना पाए और इस बड़े प्रोजेक्ट के लिए पूरी ‘कमिटमेंट’ की जरूरत है।
इसे लेकर सोशल मीडिया पर भी बहस शुरू हो गई है।
आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला…
मेकर्स का ऑफिशियल बयान
वैजयंती मूवीज ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पहले ट्विटर) पर एक स्टेटमेंट जारी किया।
उन्होंने लिखा, “आधिकारिक तौर पर यह घोषणा की जाती है कि दीपिका पादुकोण कल्कि 2898 एडी के अपकमिंग सीक्वल का हिस्सा नहीं होंगी। काफी सोच-विचार के बाद हमने अलग होने का फैसला किया है। पहली फिल्म बनाने के लंबे सफर के बावजूद, हम सही पार्टनरशिप नहीं कर पाए।”
स्टेटमेंट में आगे जो बात सबसे अहम थी, वह यह थी: “‘कल्कि 2898 एडी’ जैसी फिल्म उस कमिटमेंट और उससे भी कहीं ज्यादा की हकदार है।”
This is to officially announce that @deepikapadukone will not be a part of the upcoming sequel of #Kalki2898AD.
After careful consideration, We have decided to part ways. Despite the long journey of making the first film, we were unable to find a partnership.
And a film like…
— Vyjayanthi Movies (@VyjayanthiFilms) September 18, 2025
इस एक लाइन ने साफ कर दिया कि मेकर्स को लगा कि दीपिका इस विशाल प्रोजेक्ट के लिए जरूरी पूरी कमिटमेंट नहीं दे पा रही थीं।
क्या थीं असल वजहें? डिमांड्स और ‘नखरे’
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिर्फ ‘कमिटमेंट’ शब्द के पीछे कई कारण थे।
बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के अनुसार, दीपिका और उनकी टीम ने फिल्म के निर्माताओं के सामने कई ऐसी मांगें रखीं जिन्हें मानना मुश्किल था।
- 8 घंटे की शिफ्ट: कहा जा रहा है कि दीपिका ने एक दिन में सिर्फ 8 घंटे काम करने की शर्त रखी। ‘कल्कि’ जैसी बड़े पैमाने वाली फिल्में अक्सर लंबे शेड्यूल और 12-14 घंटे की शिफ्ट में शूट होती हैं। ऐसे में यह मांग मेकर्स के लिए स्वीकार करना मुश्किल था।
- टीम के लिए भारी-भरकम खर्च: रिपोर्ट्स कहती हैं कि दीपिका की 25 लोगों की एक पर्सनल टीम है जो हमेशा उनके साथ रहती है। मांग यह थी कि शूटिंग के दौरान इस पूरी टीम के रहने के लिए 5-स्टार होटल और खाने-पीने का सारा खर्च निर्माता उठाएं। निर्माताओं के लिए यह एक बहुत बड़ा अतिरिक्त खर्च था।
- फीस और अन्य मांगें: यह भी बताया गया कि प्रभास जैसे बड़े स्टार ने भी फीस बढ़ाने की कोई खास डिमांड नहीं की थी, लेकिन दीपिका और उनकी टीम ने कई मामलों में फ्लेक्सिबिलिटी नहीं दिखाई।

मेकर्स ने दीपिका को मनाने की कोशिश भी की। उन्हें लग्जरी वैनिटी वैन (शूटिंग के बीच आराम करने के लिए) जैसी सुविधाएं देने की पेशकश भी की गई, लेकिन बात नहीं बनी।
‘स्पिरिट’ फिल्म से निकाले जाने की कहानी दोहराई?
यह पहली बार नहीं है जब दीपिका की 8 घंटे की शिफ्ट की मांग चर्चा में है।
इससे पहले, निर्देशक संदीप रेड्डी वंगा ने भी अपनी फिल्म ‘स्पिरिट’ से दीपिका को बाहर कर दिया था।
उस समय भी कहा गया था कि दीपिका ने 8 घंटे की शिफ्ट, मोटी फीस, फिल्म के प्रॉफिट में हिस्सेदारी और तेलुगु में डायलॉग न बोलने जैसी मांगें रखी थीं।
वंगा ने इन्हें ‘अनप्रोफेशनल डिमांड’ बताया था।

कुछ एक्टर्स ने किया सपोर्ट किसी ने किया ट्रोल
हालांकि, दीपिका की इस मांग को कुछ एक्टर्स और फिल्मकारों जैसे अनुराग कश्यप, अजय देवगन और काजोल ने सही ठहराया था।
उनका कहना था कि एक्टर्स का अपनी सेहत और वर्क-लाइफ बैलेंस का ध्यान रखना जरूरी है।
लेकिन निर्देशक फराह खान जैसों ने इस पर सवाल उठाए था।
उन्होंने मजाक में कहा था कि “ऐसे ही तो तपकर सोना बनता है,” यानी कड़ी मेहनत से ही सफलता मिलती है।
Deepika padukone as sumati in kalki 2898AD #KALKI2898ADOnJune27th pic.twitter.com/5gy4KNQJDi
— (@eshajayasrii) June 21, 2024
‘कल्कि 2898 AD’ क्यों है खास?
‘कल्कि 2898 एडी’ भारतीय सिनेमा की अब तक की सबसे महंगी और एडवांस्ड VFX वाली फिल्मों में से एक है।
इसने दुनिया भर में 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है।
फिल्म की कहानी महाभारत के समय से शुरू होकर साल 2898 के भविष्य तक जाती है।
इसमें प्रभास, अमिताभ बच्चन, कमल हासन और दीपिका पादुकोण ने मुख्य भूमिकाएं निभाई थीं।
इसके सीक्वल से पूरी फिल्म इंडस्ट्री को बड़ी उम्मीदें है, और शायद इसीलिए निर्माता किसी भी तरह का रिस्क नहीं लेना चाहते हैं।
Two Women are the Backbone of Vyjayanthi and they have taken a very very difficult decision of dropping the extremely important Female Character!
And the choice of words indicate irreconcilable differences related to the Formal Acting Contract!#DeepikaPadukone #kalki2 https://t.co/0TuSK6s9tm pic.twitter.com/3JNBSJ5Lum
— AndhraBoxOffice.Com (@AndhraBoxOffice) September 18, 2025
आगे क्या होगा?
अब सीक्वल में दीपिका की जगह किस नई एक्ट्रेस को लिया जाएगा, यह देखना दिलचस्प होगा।
फिल्म अभी अपने शुरुआती दौर में है और निर्देशक नाग अश्विन इस पर काम कर रहे हैं।
एक बात तो तय है कि ‘कल्कि’ जैसे महा-प्रोजेक्ट के लिए निर्माता किसी भी तरह की ऐसी मांग स्वीकार नहीं करना चाहते जिससे फिल्म के बजट, शेड्यूल या क्वालिटी पर असर पड़े।

इस पूरे मामले ने बॉलीवुड में एक बार फिर उस पुरानी बहस को जन्म दे दिया है कि एक्टर्स की मांग कहां तक जायज हैं और बड़े प्रोजेक्ट्स के लिए कितने कमिटमेंट की जरूरत होती है।
Kalki, Kalki 2898 AD sequel, Deepika Padukone, Deepika out Kalki, Deepika Padukone Kalki sequel, Nag Ashwin, Prabhas, Vyjayanthi Movies, Spirit movie, Sandeep Reddy Vanga, Bollywood news, Deepika Padukone Demand, Deepika Padukone Commitment, Amitabh Bachchan, Attlee, Kalki 2


