Homeएंटरटेनमेंट31 साल की उम्र में हार्ट अटैक का शिकार हुए 'ये रिश्ता...

31 साल की उम्र में हार्ट अटैक का शिकार हुए ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के ‘कार्तिक’, 3 बार बदले हॉस्पिटल

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Mohsin Khan Heart Attack: टीवी के पॉपुलर शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में ‘कार्तिक’ का रोल करने वाले मोहसिन खान फैंस के बीच काफी पॉपुलर हैं।

लेकिन पिछले काफी वक्त से वो स्क्रीन से दूर हैं, जिस वजह से उनके फैंस काफी दुखी रहते हैं और उन्हें बहुत मिस भी करते हैं।

आखिर मोहसिन इतने वक्त से कहा थे अब इस बात का खुलासा हो चुका है। और ये खुलासा उन्होंने खुद किया है।

हेल्थ ईशु से जूझ रहे हैं मोहसिन खान

हाल ही में एक इंटरव्यू में 32 साल के मोहसिन खान ने इस बात का खुलासा किया कि उन्हें खराब सेहत की वजह से काम से लंबा ब्रेक लेना पड़ा।

पहले उन्होंने डेढ़ साल का ब्रेक लिया था लेकिन उसके बाद उन्होंने इसे बढ़ाकर ढाई साल कर दिया। जिसकी वजह है फैटी लिवर।

पिछले साल आया था हार्ट अटैक

इस इंटरव्यू में मोहसिन ने इस बात का भी खुलासा किया कि- मुझे पिछले साल माइल्ड हार्ट अटैक आया था लेकिन मैंने कभी इसके बारे में बताया नहीं।

मुझे उस दौरान कुछ दिनों के लिए हॉस्पिटल में एडमिट होना पड़ा था। उस दौरान मैंने 2-3 हॉस्पिटल भी बदले।

मेरी इम्यूनिटी भी काफी कमजोर हो गई थी, जिस वजह से मैं थोड़े-थोड़े दिनों में ही बीमार हो जाता था लेकिन अब मैं ठीक हूं।’

नॉन ऐल्कोहॉलिक फैटी लिवर के शिकार

मोहसिन खान ने आगे बताया- ‘मुझे नॉन ऐल्कोहॉलिक फैटी लिवर था। ये बिना ड्रिंक किए भी हो जाता है।

इसीलिए आपको अपना सोना और खाना हमेशा परफेक्ट रखना चाहिए।’

‘कार्तिक’ के रोल से हुए थे पॉपुलर

मोहसिन खान स्टार प्लस के पॉपुलर शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में कार्तिक का रोल निभाकर फेमस हुए थे।

शो में मोहसिन और शिवांगी जोशी की जोड़ी को खूब पसंद किया गया था।

कार्तिक-नायरा के रोल में दोनों घर-घर में पॉपुलर थे।

Kartik-Naira
Kartik-Naira

मोहसिन ने ‘लव बाय चांस’, ‘मेरी आशिकी तुम से ही’, ‘निशा और उसके कजिन्स’, ‘ड्रीम गर्ल- एक लड़की दीवानी सी’ और ‘प्यार तूने क्या किया’ जैसे शोज में काम किया है।

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के बाद मोहसिन ने कई म्यूजिक एलबम्स में काम किया।

वो आखिरी बार वेब सीरीज ‘जब मिला तू’ में नजर आए थे।

- Advertisement -spot_img