Zubeen Garg Cousin Arrested: असम के मशहूर सिंगर जुबीन गर्ग की रहस्यमयी मौत के मामले में एक नया और चौंकाने वाला मोड़ आया है।
इस मामले में अब उनके अपने ही चचेरे भाई डीएसपी संदीपन गर्ग को गिरफ्तार किया गया है।
यह गिरफ्तारी इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि संदीपन उस सिंगापुर यॉट पार्टी में मौजूद थे, जहां जुबीन गर्ग की मौत से पहले वे आखिरी बार देखे गए थे।
क्या है सिंगापुर यॉट पार्टी का कनेक्शन?
जुबीन गर्ग सितंबर महीने में सिंगापुर के ‘नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल’ में परफॉर्मेंस देने के लिए गए थे।
27 सितंबर को, इसी फेस्टिवल के एक हिस्से के रूप में, एक यॉट (लक्जरी नाव) पर एक पार्टी का आयोजन किया गया था।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसी पार्टी के दौरान जुबीन गर्ग समुद्र में तैरने गए और फिर कभी वापस नहीं आए। उन्हें पानी में ऊपर ही तैरते हुए मृत पाया गया।
माना जा रहा है कि डूबने से उनकी मौत हुई। इस घटना के बाद फेस्टिवल के बाकी कार्यक्रम रद्द कर दिए गए थे।
खास बात यह है कि जुबीन गर्ग के साथ उनके चचेरे भाई संदीपन भी सिंगापुर गए थे और इस यॉट पार्टी में भी शामिल हुए थे।
पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि आखिरी पलों में यॉट पर क्या हुआ और जुबीन गर्ग की मौत कैसे हुई।
संदीपन की मौजूदगी और उनके बयान इस मामले में अहम सबूत माने जा रहे हैं।
कौन हैं संदीपन और क्यों हुई गिरफ्तारी?
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, संदीपन गर्ग पुलिस सेवा में कार्यरत हैं।
उनकी गिरफ्तारी इस मामले में अब तक हुई पांचवीं गिरफ्तारी है। हालांकि, अभी तक स्पष्ट नहीं है कि संदीपन पर किस आधार पर गिरफ्तारी की गई है और उन पर क्या आरोप हैं।
यह माना जा रहा है कि जांच एजेंसियों को उनसे पूछताछ के लिए और मामले में नए सुराग मिलने की उम्मीद है।
गिरफ्तारी के बाद, विशेष जांच दल (SIT) संदीपन को कोर्ट में पेश करेगी।
मौत के बाद से क्या चल रही है जांच?
52 वर्षीय जुबीन गर्ग की अचानक मौत ने उनके चाहने वालों और परिवार को झकझोर कर रख दिया है।
शुरुआत में इसे एक दुर्घटना माना गया, लेकिन परिवार और सुरागों ने इस मामले में कई सवाल खड़े कर दिए हैं।
इसी वजह से मामले की जिम्मेदारी अब राज्य की क्राइम ब्रांच (CID) को सौंपी गई है।
CID इस पूरे घटनाक्रम की गहन पड़ताल कर रही है, जिसमें यॉट पार्टी में
मौजूद सभी लोगों से पूछताछ शामिल है।