Zubeen Garg Death Case: असम के फेमस सिंगर गायक जुबीन गर्ग की मौत का मामला लगातार उलझता जा रहा है।
सिंगापुर में हुए दुखद हादसे के बाद अब यह मामला भारत में सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया है।
जहां एक तरफ सिंगापुर पुलिस ने पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट भारतीय अधिकारियों को सौंप दी है।
वहीं दूसरी तरफ असम पुलिस की विशेष जांच टीम (SIT) ने हादसे के वक्त गायक के साथ मौजूद संगीतकार और एक अन्य सिंगर को भी हिरासत में ले लिया है।
सुप्रीम कोर्ट पहुंचा मामला: NIA या CBI से जांच की मांग
जुबीन गर्ग मौत केस में सबसे बड़ा अपडेट यह है मामला अब सुप्रीम कोर्ट में पहुंच गया है।
इसके लिए याचिका दायर करने वाला कोई और नहीं, बल्कि इसी मामले में आरोपी और फेस्टिवल आयोजक श्यामकानु महंता हैं।
उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में यह मांग की है कि असम पुलिस की SIT के बजाय मामले की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) या केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) को सौंपी जाए।
श्यामकानु महंता ने अपनी याचिका में यह भी अनुरोध किया है कि जांच की निगरानी सुप्रीम कोर्ट के एक रिटायर्ड जज करें।
साथ ही, मामले की एफआईआर को असम से बाहर किसी अन्य राज्य में ट्रांसफर करने की भी मांग की गई है।
गौरतलब है कि इस याचिका को दायर करने के बाद श्यामकानु महंता को असम पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया था।
उनके वकीलों ने संकेत दिया है कि अब इस याचिका में संशोधन किया जाएगा।
सिंगापुर से आई पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट
सिंगापुर पुलिस ने जुबीन गर्ग की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट भारतीय उच्चायोग को सौंप दी।
भारत सरकार ने आपसी कानूनी सहायता संधि (MLAT) का इस्तेमाल करते हुए यह रिपोर्ट मांगी थी।
इस रिपोर्ट में मौत से जुड़े प्रारंभिक निष्कर्ष शामिल हैं।
अफवाहों से बचने की अपील
सिंगापुर पुलिस ने सार्वजनिक रूप से एक महत्वपूर्ण अपील भी की है।
उन्होंने लोगों से अनुरोध किया है कि जुबीन गर्ग की मौत की परिस्थितियों से जुड़ी किसी भी तरह की फोटो या वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर न करें और अफवाहों पर ध्यान न दें।
यह कदम मामले की संवेदनशीलता और गलत सूचनाओं के प्रसार को रोकने के लिए उठाया गया है।
Justice #4: We have been doubting the involvement of Amritprabha Mahanta since the first day.
Her interviews where she claimed to know nothing – to giving statements to the SIT that it was on her phone that the entire viral videos were recorded.
Amritprabha has been arrested by…
— aboyob bhuyan (@aboyobbhuyan) October 2, 2025
संगीतकार शेखर और सिंगर अमृतप्रभा हिरासत में
इस मामले में जांच का नया और चौंकाने वाला मोड़ तब आया जब असम पुलिस ने गुरुवार को दो और महत्वपूर्ण हस्तियों – संगीतकार शेखर ज्योति गोस्वामी और सिंगर अमृतप्रभा महंत को गिरफ्तार कर लिया।
ये दोनों जुबीन गर्ग की म्यूजिकल टीम का हिस्सा थे और उस दौरान सिंगापुर में मौजूद थे जब यह हादसा हुआ।
पुलिस ने बताया कि दोनों से लंबी पूछताछ के बाद उनके खिलाफ कुछ ठोस सबूत मिलने पर गिरफ्तारी का फैसला लिया गया।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, SIT के पास मौजूद वीडियो फुटेज में शेखर ज्योति गोस्वामी, हादसे के वक्त जुबीन गर्ग के बेहद करीब तैरते हुए दिखाई दे रहे हैं।
वहीं, अमृतप्रभा महंत के बारे में दावा किया जा रहा है कि उन्होंने पूरी घटना को अपने मोबाइल फोन से रिकॉर्ड किया था।
इन गिरफ्तारियों के बाद अब तक इस मामले में कुल चार लोगों को हिरासत में लिया जा चुका है।
पहले किसे किया गया था गिरफ्तार?
इससे पहले, असम पुलिस ने जुबीन गर्ग के मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा और सिंगापुर में नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल के आयोजक श्यामकानु महंता को गिरफ्तार किया था।
दोनों को दिल्ली से पकड़कर गुवाहाटी लाया गया और एक अदालत ने उन्हें 14 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया।
गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मामले में BNS की धारा 103 (हत्या) भी जोड़ दी है।
इस धारा के तहत दोषी पाए जाने पर फांसी या उम्रकैद की सजा का प्रावधान है।
इसके अलावा पहले से हत्या की कोशिश, आपराधिक साजिश और लापरवाही से मौत जैसे आरोप लगे हुए हैं।
Assam Police slaps murder charge on Zubeen Garg’s manager Siddharth Sharma and North East India Festival organiser Shyamkanu Mahanta in connection with singer’s death: Official #ZubeenGarg #zubeen #zubeengargdeath #JusticeForZubeen #RSS100Years #RSS100 #RSSAt100 #RSS pic.twitter.com/oOQrLuZfT8
— Sajid Khan (@SajidKhan156983) October 3, 2025
SIT की जांच: विसरा रिपोर्ट का इंतजार
असम पुलिस की नौ सदस्यीय SIT मामले की हर परत उघाड़ने में जुटी हुई है।
विशेष DGP मुन्ना प्रसाद गुप्ता ने बताया कि जुबीन गर्ग के विसरा सैंपल (शरीर के आंतरिक अंगों के नमूने) को विस्तृत जांच के लिए दिल्ली की केंद्रीय फोरेंसिक लैबोरेटरी भेजा गया है।
विसरा रिपोर्ट मिलने के बाद ही अंतिम पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट तैयार हो पाएगी, जो मौत का सही कारण बताने में मदद करेगी।
सिंगापुर जाने की तैयारी
SIT जल्द ही सिंगापुर जाकर सीधे तौर पर जांच करने की भी योजना बना रही है।
DGP गुप्ता ने कहा, “हमारी टीम सिंगापुर जाने के लिए तैयार है। कुछ औपचारिकताएं पूरी होनी बाकी हैं। सूचना मिलते ही टीम रवाना हो जाएगी।”
इसके अलावा, घटना के वक्त मौजूद जुबीन गर्ग के चचेरे भाई और डिप्टी SP संदीपन गर्ग से भी पूछताछ की जा चुकी है।
क्या हुआ था 19 सितंबर को?
19 सितंबर को जुबीन गर्ग सिंगापुर में नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल में हिस्सा लेने गए हुए थे।
यहां वह अपने 7-8 साथियों के साथ एक यॉट पर सवार होकर एक आइलैंड घूमने गए।
यहां उन्होंने स्कूबा डाइविंग और तैराकी जैसे वाटर स्पोर्ट्स में हिस्सा लिया।
शुरुआती रिपोर्ट्स में कहा गया कि स्कूबा डाइविंग के दौरान एक दुर्घटना हुई, जिसमें उनकी मौत हो गई।
जुबीन गर्ग की पत्नी का खुलासा
जुबीन गर्ग की पत्नी गरिमा सैकिया ने एक इंटरव्यू में एक अलग और चौंकाने वाला खुलासा किया।
उन्होंने बताया कि जुबीन की मौत स्कूबा डाइविंग हादसे से नहीं, बल्कि दौरा पड़ने से हुई थी।
गरिमा ने कहा कि जुबीन को पहले भी कई बार दौरे पड़ चुके थे और एक बार सिंगापुर में ही उनकी तबीयत बिगड़ी थी, तब उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया और ICU में रखकर उनकी जान बचाई गई थी।
उन्होंने यह भी कहा कि उस दिन यॉट पर मौजूद लोगों ने जुबीन की मदद करने में देरी की।
दुर्घटना या साजिश
जुबीन गर्ग का अचानक निधन न सिर्फ उनके परिवार और फैंस, बल्कि पूरे पूर्वोत्तर भारत के लिए एक गहरा सदमा है।
केस के सुप्रीम कोर्ट पहुंचने, सिंगापुर से रिपोर्ट आने और लगातार हो रही गिरफ्तारियों से साफ है कि यह मामला एक साधारण दुर्घटना से कहीं ज्यादा बड़ा है।
हर नया खुलासा नए सवाल खड़े कर रहा है। क्या यह सिर्फ एक दुर्घटना थी या फिर इसमें लापरवाही या कुछ और शामिल है?
जैसे-जैसे SIT और संबंधित एजेंसियों की जांच आगे बढ़ेगी, उम्मीद है कि जल्द ही जुबीन गर्ग के परिवार और उनके करोड़ों फैंस को सच्चाई का पता चल पाएगा।