HomeTrending Newsजुबीन गर्ग डेथ केस: सिंगापुर ने सौंपी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट, असम पुलिस ने...

जुबीन गर्ग डेथ केस: सिंगापुर ने सौंपी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट, असम पुलिस ने दो और लोगों को किया अरेस्ट

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Zubeen Garg Death Case: असम के फेमस सिंगर गायक जुबीन गर्ग की मौत का मामला लगातार उलझता जा रहा है।

सिंगापुर में हुए दुखद हादसे के बाद अब यह मामला भारत में सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया है।

जहां एक तरफ सिंगापुर पुलिस ने पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट भारतीय अधिकारियों को सौंप दी है।

वहीं दूसरी तरफ असम पुलिस की विशेष जांच टीम (SIT) ने हादसे के वक्त गायक के साथ मौजूद संगीतकार और एक अन्य सिंगर को भी हिरासत में ले लिया है।

सुप्रीम कोर्ट पहुंचा मामला: NIA या CBI से जांच की मांग

जुबीन गर्ग मौत केस में सबसे बड़ा अपडेट यह है मामला अब सुप्रीम कोर्ट में पहुंच गया है।

इसके लिए याचिका दायर करने वाला कोई और नहीं, बल्कि इसी मामले में आरोपी और फेस्टिवल आयोजक श्यामकानु महंता हैं।

Zubeen Garg, Zubeen Garg Death, Zubeen Garg death case, Singapore, Zubeen Garg postmortem report, Assam Police, SIT investigation, Shekhar Jyoti Goswami arrested, Amritprabha Mahanta arrested, Supreme Court, NIA, CBI, scuba diving, viscera sample report, Singer Zubeen Garg, Entertainment News

उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में यह मांग की है कि असम पुलिस की SIT के बजाय मामले की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) या केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) को सौंपी जाए।

श्यामकानु महंता ने अपनी याचिका में यह भी अनुरोध किया है कि जांच की निगरानी सुप्रीम कोर्ट के एक रिटायर्ड जज करें।

साथ ही, मामले की एफआईआर को असम से बाहर किसी अन्य राज्य में ट्रांसफर करने की भी मांग की गई है।

गौरतलब है कि इस याचिका को दायर करने के बाद श्यामकानु महंता को असम पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया था।

उनके वकीलों ने संकेत दिया है कि अब इस याचिका में संशोधन किया जाएगा।

सिंगापुर से आई पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट

सिंगापुर पुलिस ने जुबीन गर्ग की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट भारतीय उच्चायोग को सौंप दी।

भारत सरकार ने आपसी कानूनी सहायता संधि (MLAT) का इस्तेमाल करते हुए यह रिपोर्ट मांगी थी।

इस रिपोर्ट में मौत से जुड़े प्रारंभिक निष्कर्ष शामिल हैं।

Zubeen Garg death case, Zubeen Garg death, Shyamkanu Mahanta arrested, Siddhartha Sarma, Assam SIT probe, North East India Festival, Singapore yacht death, Zubeen Garg wife Garima Saikia, Assam Police custody, held financial crimes

अफवाहों से बचने की अपील

सिंगापुर पुलिस ने सार्वजनिक रूप से एक महत्वपूर्ण अपील भी की है।

उन्होंने लोगों से अनुरोध किया है कि जुबीन गर्ग की मौत की परिस्थितियों से जुड़ी किसी भी तरह की फोटो या वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर न करें और अफवाहों पर ध्यान न दें।

यह कदम मामले की संवेदनशीलता और गलत सूचनाओं के प्रसार को रोकने के लिए उठाया गया है।

संगीतकार शेखर और सिंगर अमृतप्रभा हिरासत में

इस मामले में जांच का नया और चौंकाने वाला मोड़ तब आया जब असम पुलिस ने गुरुवार को दो और महत्वपूर्ण हस्तियों – संगीतकार शेखर ज्योति गोस्वामी और सिंगर अमृतप्रभा महंत को गिरफ्तार कर लिया।

ये दोनों जुबीन गर्ग की म्यूजिकल टीम का हिस्सा थे और उस दौरान सिंगापुर में मौजूद थे जब यह हादसा हुआ।

पुलिस ने बताया कि दोनों से लंबी पूछताछ के बाद उनके खिलाफ कुछ ठोस सबूत मिलने पर गिरफ्तारी का फैसला लिया गया।

Zubeen Garg, Zubeen Garg Death, Zubeen Garg death case, Singapore, Zubeen Garg postmortem report, Assam Police, SIT investigation, Shekhar Jyoti Goswami arrested, Amritprabha Mahanta arrested, Supreme Court, NIA, CBI, scuba diving, viscera sample report, Singer Zubeen Garg, Entertainment News

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, SIT के पास मौजूद वीडियो फुटेज में शेखर ज्योति गोस्वामी, हादसे के वक्त जुबीन गर्ग के बेहद करीब तैरते हुए दिखाई दे रहे हैं।

वहीं, अमृतप्रभा महंत के बारे में दावा किया जा रहा है कि उन्होंने पूरी घटना को अपने मोबाइल फोन से रिकॉर्ड किया था।

इन गिरफ्तारियों के बाद अब तक इस मामले में कुल चार लोगों को हिरासत में लिया जा चुका है।

Zubeen Garg, Zubeen Garg Death, Zubeen Garg death case, Singapore, Zubeen Garg postmortem report, Assam Police, SIT investigation, Shekhar Jyoti Goswami arrested, Amritprabha Mahanta arrested, Supreme Court, NIA, CBI, scuba diving, viscera sample report, Singer Zubeen Garg, Entertainment News

पहले किसे किया गया था गिरफ्तार?

इससे पहले, असम पुलिस ने जुबीन गर्ग के मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा और सिंगापुर में नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल के आयोजक श्यामकानु महंता को गिरफ्तार किया था।

दोनों को दिल्ली से पकड़कर गुवाहाटी लाया गया और एक अदालत ने उन्हें 14 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया।

गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मामले में BNS की धारा 103 (हत्या) भी जोड़ दी है।

इस धारा के तहत दोषी पाए जाने पर फांसी या उम्रकैद की सजा का प्रावधान है।

इसके अलावा पहले से हत्या की कोशिश, आपराधिक साजिश और लापरवाही से मौत जैसे आरोप लगे हुए हैं।

SIT की जांच: विसरा रिपोर्ट का इंतजार

असम पुलिस की नौ सदस्यीय SIT मामले की हर परत उघाड़ने में जुटी हुई है।

विशेष DGP मुन्ना प्रसाद गुप्ता ने बताया कि जुबीन गर्ग के विसरा सैंपल (शरीर के आंतरिक अंगों के नमूने) को विस्तृत जांच के लिए दिल्ली की केंद्रीय फोरेंसिक लैबोरेटरी भेजा गया है।

विसरा रिपोर्ट मिलने के बाद ही अंतिम पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट तैयार हो पाएगी, जो मौत का सही कारण बताने में मदद करेगी।

सिंगापुर जाने की तैयारी

SIT जल्द ही सिंगापुर जाकर सीधे तौर पर जांच करने की भी योजना बना रही है।

DGP गुप्ता ने कहा, “हमारी टीम सिंगापुर जाने के लिए तैयार है। कुछ औपचारिकताएं पूरी होनी बाकी हैं। सूचना मिलते ही टीम रवाना हो जाएगी।”

इसके अलावा, घटना के वक्त मौजूद जुबीन गर्ग के चचेरे भाई और डिप्टी SP संदीपन गर्ग से भी पूछताछ की जा चुकी है।

Zubeen Garg death case, Zubeen Garg death, Shyamkanu Mahanta arrested, Siddhartha Sarma, Assam SIT probe, North East India Festival, Singapore yacht death, Zubeen Garg wife Garima Saikia, Assam Police custody, held financial crimes

क्या हुआ था 19 सितंबर को?

19 सितंबर को जुबीन गर्ग सिंगापुर में नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल में हिस्सा लेने गए हुए थे।

यहां वह अपने 7-8 साथियों के साथ एक यॉट पर सवार होकर एक आइलैंड घूमने गए।

यहां उन्होंने स्कूबा डाइविंग और तैराकी जैसे वाटर स्पोर्ट्स में हिस्सा लिया।

शुरुआती रिपोर्ट्स में कहा गया कि स्कूबा डाइविंग के दौरान एक दुर्घटना हुई, जिसमें उनकी मौत हो गई।

जुबीन गर्ग की पत्नी का खुलासा

जुबीन गर्ग की पत्नी गरिमा सैकिया ने एक इंटरव्यू में एक अलग और चौंकाने वाला खुलासा किया।

उन्होंने बताया कि जुबीन की मौत स्कूबा डाइविंग हादसे से नहीं, बल्कि दौरा पड़ने से हुई थी।

गरिमा ने कहा कि जुबीन को पहले भी कई बार दौरे पड़ चुके थे और एक बार सिंगापुर में ही उनकी तबीयत बिगड़ी थी, तब उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया और ICU में रखकर उनकी जान बचाई गई थी।

उन्होंने यह भी कहा कि उस दिन यॉट पर मौजूद लोगों ने जुबीन की मदद करने में देरी की।

Zubeen Garg, Zubeen Garg Death, Zubeen Garg death case, Singapore, Zubeen Garg postmortem report, Assam Police, SIT investigation, Shekhar Jyoti Goswami arrested, Amritprabha Mahanta arrested, Supreme Court, NIA, CBI, scuba diving, viscera sample report, Singer Zubeen Garg, Entertainment News

दुर्घटना या साजिश

जुबीन गर्ग का अचानक निधन न सिर्फ उनके परिवार और फैंस, बल्कि पूरे पूर्वोत्तर भारत के लिए एक गहरा सदमा है।

केस के सुप्रीम कोर्ट पहुंचने, सिंगापुर से रिपोर्ट आने और लगातार हो रही गिरफ्तारियों से साफ है कि यह मामला एक साधारण दुर्घटना से कहीं ज्यादा बड़ा है।

हर नया खुलासा नए सवाल खड़े कर रहा है। क्या यह सिर्फ एक दुर्घटना थी या फिर इसमें लापरवाही या कुछ और शामिल है?

जैसे-जैसे SIT और संबंधित एजेंसियों की जांच आगे बढ़ेगी, उम्मीद है कि जल्द ही जुबीन गर्ग के परिवार और उनके करोड़ों फैंस को सच्चाई का पता चल पाएगा।

- Advertisement -spot_img