Homeलाइफस्टाइलरेलवे में स्टेशन मास्टर-TC समेत 11558 भर्तियां, 12वीं पास भी कर सकते...

रेलवे में स्टेशन मास्टर-TC समेत 11558 भर्तियां, 12वीं पास भी कर सकते हैं अप्लाई

और पढ़ें

Manish Kumar
Manish Kumarhttps://chauthakhambha.com/
मनीष आधुनिक पत्रकारिता के इस डिजिटल माध्यम को अच्छी तरह समझते हैं। इसके पीछे उनका करीब 16 वर्ष का अनुभव ही वजह है। वे दैनिक भास्कर, नईदुनिया जैसे संस्थानों की वेबसाइट में काफ़ी समय तक अपनी सेवाएं दे चुके हैं। देशगांव डॉट कॉम और न्यूज निब (शॉर्ट न्यूज ऐप) की मुख्य टीम का हिस्सा रहे। मनीष फैक्ट चैकिंग में निपुण हैं। वे गूगल न्यूज इनिशिएटिव व डाटालीड्स के संयुक्त कार्यक्रम फैक्टशाला के सर्टिफाइट फैक्ट चेकर व ट्रेनर हैं। भोपाल के माखनलाल पत्रकारिता विश्वविद्यालय से पढ़ाई कर चुके मनीष मानते हैं कि गांव और शहर की खबरों को जोड़ने के लिए मीडिया में माध्यमों की लगातार ज़रूरत है।

RRB Recruitment 2024: 12वीं पास और बैचलर डिग्री हासिल कर सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं को लिए अच्छी खबर है।

12वीं पास और बैचलर डिग्री प्राप्त उम्मीदवारों के लिए रेलवे में विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए 11558 वैकेंसी की घोषणा की गई है।

इस भर्ती में बैचलर पास उम्मीदवारों के लिए 8,113 और बारहवीं पास उम्मीदवारों के लिए 3,445 पद खाली हैं।

रेलवें में की जाने वाली भर्ती से जुड़ी नोटिफिकेशन के मुताबिक नॉन टेक्निकल पापुलर कैटेगरी यानी एनटीपीसी (RRB NTPC Vacancy for UG and 12th pass) ग्रेजुएट और अंडरग्रेजुएट पोस्ट पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं।

ये आवेदन सिर्फ ऑनलाइन माध्यम से भरे जाएंगे। नोटिफिकेशन के मुताबिक स्टेशन मास्टर, टीसी, ट्रेन क्लर्क और जूनियर क्लर्क समेत कुल 11558 पदों पर भर्ती की जाएगी।

आवेदन प्रक्रिया 14 सितंबर से शुरू होगी। उम्मीदवार आरआरबी की वेबसाइट rrbapply.gov.in पर जानकारी देख सकते हैं। भर्ती का डिटेल्‍ड नोटिफिकेशन जल्‍द जारी किया जाएगा।

RRB Recruitment 2024 rrb-notice
रेलवे में नौकरियों के लिए जारी किया गया नोटिफिकेशन

RRB Recruitment 2024: किस पद पर कितनी भर्तियां –

बैचलर पास उम्मीदवार के लिए ये पद –

पदनाम – कुल खाली पद (All RRBs)

  1. Chief Commercial cum Ticket Supervisor – 1736
  2. Station Master – 994
  3. Goods Train Manager – 3144
  4. Junior Account Assistant cum Typist – 1507
  5. Senior Clerk cum Typist – 732

कुल – 8113

12वीं पास उम्मीदवार के लिए ये पद –

पदनाम – कुल खाली पद (All RRBs)

  1. Commercial Cum Ticket Clerk – 2022
  2. Accounts Clerk Cum Typist – 361
  3. Junior Clerk Cum Typist – 990
  4. Trains Clerk – 72

कुल – 3445

RRB Recruitment 2024: शैक्षणिक योग्यता –

  • किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल, यूनिवर्सिटी से हायर सेकेन्डरी / ग्रेजुएशन की डिग्री।
  • टाइपिंग/ कंप्यूटर प्रोफिशिएंसी।

आयु सीमा –

  • अंडर ग्रेजुएट- 18-30 वर्ष।
  • ग्रेजुएट- 18- 33 वर्ष।
    आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार मिलेगी आयुसीमा में छूट।

RRB Recruitment 2024: जरूरी तारीख –

  • आवेदन प्रारंभ होने की तारीख – 14 सितंबर 2024
  • आवेदन करने की अंतिम तारीख – 13 अक्तूबर 2024

आवेदन शुल्क –

  • जनरल – 500 रुपये
  • ओबीसी, ईडब्ल्यूएस, एसटी, एसटी, ट्रांसजेंडर, पूर्व सैनिक और महिला – 250 रुपये।

RRB Recruitment 2024: चयन प्रक्रिया –

  • ऑनलाइन एग्जाम स्टेज 1
  • ऑनलाइन एग्जाम स्टेज 2
  • टाइपिंग टेस्ट / एप्टीट्यूड टेस्ट
  • डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन
  • मेडिकल टेस्ट।

सैलरी –

  • अंडर ग्रेजुएट सैलरी- 19900- 21700 रुपये
  • ग्रेजुएट सैलरी- 29200- 35400 रुपये
    पदानुसार सैलरी अलग-अलग होगी।

RRB Recruitment 2024: ऐसे करें आवेदन –

  • आधिकारिक वेबसाइट rrbapply.gov.in पर जाएं
  • आरआरबी भर्ती 2024 के लिए ‘ऑनलाइन आवेदन करें’ लिंक पर क्लिक करें
  • ऑनलाइन अप्लाई के विकल्प पर क्लिक करें
  • आवेदन फार्म में मांगी गई सभी जानकारी दर्ज करें
  • जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें
  • फीस का भुगतान करके फॉर्म सबमिट करें
  • इसका प्रिंट आउट लेकर रखें।

यह भी पढ़ें – HLL लाइफ केयर लिमिटेड में 1121 पदों पर भर्ती, सैलरी 50 हजार से ज्यादा

- Advertisement -spot_img