Homeलाइफस्टाइलPublic Holiday 2025: 13 से 17 अगस्त तक लंबी छुट्टियां, जानें कहां...

Public Holiday 2025: 13 से 17 अगस्त तक लंबी छुट्टियां, जानें कहां क्या रहेगा बंद

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

August Public Holiday 2025: अगस्त 2025 में 13 से 17 अगस्त तक आपको लंबा हॉलीडे वीकेंड मनाने का मौका मिलेगा।

यह छुट्टियां स्वतंत्रता दिवस, जन्माष्टमी और क्षेत्रीय उत्सवों के कारण हैं।

आइए जानते हैं कि किन तारीखों पर कहां-कहां छुट्टियां रहेंगी और क्या-क्या रहेगा बंद…

1. 13 अगस्त: मणिपुर में देशभक्ति दिवस

13 अगस्त को मणिपुर में देशभक्ति दिवस (Patriot’s Day) मनाया जाएगा।

यह दिन 1891 के एंग्लो-मणिपुरी युद्ध में शहीद हुए वीरों को समर्पित है।

इस दिन इंफाल और अन्य क्षेत्रों में बैंक व सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे।

हालांकि, अन्य राज्यों में कामकाज सामान्य रूप से चलेगा।

2. 15 अगस्त: स्वतंत्रता दिवस (राष्ट्रीय अवकाश)

15 अगस्त को भारत का 79वां स्वतंत्रता दिवस मनाया जाएगा।

यह एक राष्ट्रीय अवकाश है, जिसमें सभी बैंक, सरकारी कार्यालय, स्कूल-कॉलेज और निजी संस्थान बंद रहेंगे।

Public Holiday, 15 August, August Holiday, Bank Holiday, Public Holiday August 2025, Bank Holiday, Independence Day, Janmashtami, Gazetted Holiday, Utility News, Holiday 2025, 3 Day Holiday, Long Weekend, Sunday, Saturday, Bank Closed, School Closed,
Public Holiday August 2025

देशभर में ध्वजारोहण, सांस्कृतिक कार्यक्रम और देशभक्ति गीतों के साथ यह दिन मनाया जाएगा।

कुछ राज्यों में इसी दिन पारसी नववर्ष (नवरोज) और जन्माष्टमी भी मनाई जाएगी, जिससे कई जगहों पर दोहरी छुट्टी का लाभ मिलेगा।

3. 16 अगस्त: जन्माष्टमी (कई राज्यों में अवकाश)

16 अगस्त को जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में कई राज्यों में सार्वजनिक अवकाश रहेगा। य

ह त्योहार भगवान कृष्ण के जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है।

निम्नलिखित राज्यों में इस दिन बैंक, स्कूल और सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे:

  • गुजरात, मध्य प्रदेश, राजस्थान, उत्तर प्रदेश
  • बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, तेलंगाना
  • आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, सिक्किम, उत्तराखंड
  • जम्मू-कश्मीर और मेघालय

इन राज्यों में मंदिरों में भजन-कीर्तन और झांकियां निकाली जाएंगी।

4. 17 अगस्त: रविवार (साप्ताहिक अवकाश)

17 अगस्त को रविवार होने के कारण पूरे देश में बैंक और अधिकांश कार्यालय बंद रहेंगे।

इस दिन लोग आराम कर सकते हैं या अपने परिवार के साथ समय बिता सकते हैं।

गजेटेड vs नॉन-गजेटेड अवकाश: क्या अंतर है?

भारत में सरकारी छुट्टियों को दो श्रेणियों में बांटा गया है:

गजेटेड अवकाश – ये राष्ट्रीय महत्व की छुट्टियां होती हैं, जैसे 15 अगस्त (स्वतंत्रता दिवस), 26 जनवरी (गणतंत्र दिवस) और 2 अक्टूबर (गांधी जयंती)। इन दिनों सभी सरकारी संस्थान, बैंक और स्कूल बंद रहते हैं।

नॉन-गजेटेड अवकाश – ये वैकल्पिक छुट्टियां होती हैं, जो धार्मिक या क्षेत्रीय उत्सवों पर दी जाती हैं, जैसे जन्माष्टमी या ओणम। इनमें कर्मचारी अपनी सुविधा के अनुसार छुट्टी ले सकते हैं।

August bank holiday
August bank holiday

छुट्टियों में भी चालू रहेंगी ये सुविधाएं

  • डिजिटल बैंकिंग (नेट बैंकिंग, UPI, मोबाइल ऐप्स)
  • ATM से पैसे निकालने की सुविधा
  • ऑनलाइन शॉपिंग और डिलीवरी सेवाएं

हालांकि, चेक क्लीयरेंस और कुछ सरकारी काम प्रभावित हो सकते हैं, इसलिए जरूरी कार्यों की प्लानिंग पहले से कर लें।

इस तरह, अगस्त 2025 में 13 से 17 तक का लंबा वीकेंड छुट्टियों और उत्सवों का आनंद लेने का बेहतरीन मौका देगा!

- Advertisement -spot_img