MP Holi Special Train: होली पर घर जाने के लिए कितने पहले से भी बुकिंग करवा लो। अपनी सीट पर बैठने के लिए तो मशक्कत करनी ही पड़ती है।
क्योंकि इस दौरान वो लोग भी ट्रेवल करने हैं जिनकी टिकट कंफर्म नहीं हुई या फिर वेटिंग में है।
इस वजह से ट्रेन में तो भीड़ बढ़ ही जाती है। यात्रियों को भी काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।
इसी परेशानी को ध्यान में रखते हुए भोपाल मंडल से करीब 20 होली स्पेशल ट्रेन चलाई है जो लोगों को उनकी मंजिल तक पहुंचाएगी।
कई ट्रेनों में एक्स्ट्रा कोच
वहीं कई ट्रेनों में एक्स्ट्रा कोच भी बढ़ाए जा रहे हैं। ताकि यात्रियों को एक आरामदायक यात्रा मिल सके।
ये होली स्पेशल ट्रेन एमपी में भोपाल-इंदौर समेत कई छोटे-बड़े स्टेशनों से होकर गुजरेंगी।
ये ट्रेन जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन, सागर, रीवा और सतना समेत कई अन्य शहरों को भी जोड़ेगी।

यहां देखें होली स्पेशल ट्रेन लिस्ट…
1, उधना–सुबेदारगंज–उधना होली विशेष ट्रेन (गाड़ी संख्या 09117/09118)
यह ट्रेन भोपाल मंडल के शाजापुर, पचोर रोड, ब्यावरा राजगढ़, रूठियाई, गुना, बदरवास और शिवपुरी स्टेशनों से होकर गुजरेगी।
09117 उधना-सुबेदारगंज होली विशेष ट्रेन 14 मार्च से 27 जून 2025 तक 17 ट्रिप में चलेगी।
09118 सुबेदारगंज-उधना होली विशेष ट्रेन 28 जून 2025 तक 17 ट्रिप में चलेगी।
2, काचीगुड़ा–मदार जंक्शन–काचीगुड़ा होली स्पेशल ट्रेन (गाड़ी संख्या 07701/07702)
भोपाल मंडल के रानी कमलापति स्टेशन से होकर गुजरेगी यह ट्रेन
07701 काचीगुड़ा-मदार जंक्शन स्पेशल ट्रेन 11 और 16 मार्च 2025 को चलेगी।
07702 मदार जंक्शन-काचीगुड़ा स्पेशल ट्रेन 13 और 18 मार्च 2025 को चलेगी।
6 ट्रेनों में जोड़े जाएंगे एक्स्ट्रा कोच।
3. वलसाड–दानापुर–वलसाड होली विशेष ट्रेन (गाड़ी संख्या 09025/09026)
भोपाल मंडल के इटारसी जंक्शन से होकर गुजरेगी यह ट्रेन
09025 वलसाड-दानापुर होली विशेष ट्रेन 30 जून 2025 तक 18 ट्रिप में चलेगी।
09026 दानापुर-वलसाड होली विशेष ट्रेन 1 जुलाई 2025 तक 18 ट्रिप में चलेगी।
4. चर्लपल्ली–दानापुर–चर्लपल्ली होली स्पेशल ट्रेन (गाड़ी संख्या 07709/07710)
इटारसी, पिपरिया, नरसिंहपुर, मदन महल (जबलपुर), कटनी, मैहर और सतना स्टेशनों से होकर गुजरेगी यह ट्रेन
07709 चर्लपल्ली-दानापुर स्पेशल ट्रेन 9 और 19 मार्च 2025 को चलेगी।
07710 दानापुर-चर्लपल्ली स्पेशल ट्रेन 11 और 21 मार्च 2025 को चलेगी।
5. रानी कमलापति–दानापुर–रानी कमलापति होली विशेष ट्रेन (गाड़ी संख्या 01661/01662)
नर्मदापुरम और इटारसी स्टेशनों से होकर गुजरेगी यह ट्रेन
01661 रानी कमलापति-दानापुर होली विशेष ट्रेन 12 और 15 मार्च 2025 को चलेगी।
01662 दानापुर-रानी कमलापति होली विशेष ट्रेन 13 और 16 मार्च 2025 को चलेगी।
रानी कमलापति–दानापुर के लिए भी स्पेशल ट्रेन।
6. पुणे-दानापुर-पुणे होली विशेष ट्रेन (गाड़ी संख्या 01481/01482)
विदिशा और बीना स्टेशनों से होकर गुजरेगी यह ट्रेन
02185 रानी कमलापति-रीवा होली विशेष ट्रेन 12 मार्च 2025 को चलेगी।
02186 रीवा-रानी कमलापति होली विशेष ट्रेन 12 मार्च 2025 को चलेगी।
7. जबलपुर-दानापुर–जबलपुर होली विशेष ट्रेन (गाड़ी संख्या 01705/01706)
शिवपुरी और गुना स्टेशन से होकर गुजरेगी ये ट्रेन
09817 कोटा-दानापुर होली विशेष ट्रेन 8 और 15 मार्च 2025 को चलेगी।
09818 दानापुर-कोटा होली विशेष ट्रेन 9 और 16 मार्च 2025 को चलेगी।
जबलपुर–दानापुर के लिए भी स्पेशल ट्रेन।
8. रीवा-रानी कमलापति-रीवा होली विशेष ट्रेन (गाड़ी संख्या 01704/01703)

इन गाड़ियों में एक्सट्रा कोच
- जबलपुर–हावड़ा शक्ति पुंज एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 11447/11448)
इसमें एक सामान्य श्रेणी का कोच जोड़ा गया है। - रानी कमलापति–हजरत निजामुद्दीन शाने भोपाल एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 12155/12156)
इसमें दो शयनयान और एक सामान्य श्रेणी का कोच जोड़ा जाएगा। - भोपाल–इटारसी विंध्याचल एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 11272/11271)
इसमें एक वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का कोच जोड़ा गया है, जो 8 और 11 मार्च 2025 से लागू होगा। - इटारसी–प्रयागराज छिवकी एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 11273/11274)
इसमें भी एक वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का कोच जोड़ा गया है। - कोटा–इटावा एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 19811/19812)
इसमें एक वातानुकूलित द्वितीय सह तृतीय श्रेणी का कोच जोड़ा जाएगा।