Homeलाइफस्टाइलबिहार स्टेट पावर कंपनी में 4 हजार से ज्यादा भर्तियां, 10वीं पास...

बिहार स्टेट पावर कंपनी में 4 हजार से ज्यादा भर्तियां, 10वीं पास करें अप्लाई

और पढ़ें

Manish Kumar
Manish Kumarhttps://chauthakhambha.com/
मनीष आधुनिक पत्रकारिता के इस डिजिटल माध्यम को अच्छी तरह समझते हैं। इसके पीछे उनका करीब 16 वर्ष का अनुभव ही वजह है। वे दैनिक भास्कर, नईदुनिया जैसे संस्थानों की वेबसाइट में काफ़ी समय तक अपनी सेवाएं दे चुके हैं। देशगांव डॉट कॉम और न्यूज निब (शॉर्ट न्यूज ऐप) की मुख्य टीम का हिस्सा रहे। मनीष फैक्ट चैकिंग में निपुण हैं। वे गूगल न्यूज इनिशिएटिव व डाटालीड्स के संयुक्त कार्यक्रम फैक्टशाला के सर्टिफाइट फैक्ट चेकर व ट्रेनर हैं। भोपाल के माखनलाल पत्रकारिता विश्वविद्यालय से पढ़ाई कर चुके मनीष मानते हैं कि गांव और शहर की खबरों को जोड़ने के लिए मीडिया में माध्यमों की लगातार ज़रूरत है।

Vaccany In Bihar: बिहार में बेरोजगार युवाओं के पास सरकारी नौकरी करने का बेहतरीन मौका है।

बिहार स्टेट पावर (होल्डिंग) कंपनी लिमिटेड (BSPHCL) ने 4 हजार से ज्यादा पदों पर भर्तियां निकाली हैं।

इन पदों के लिए 10वीं पास युवा भी अप्लाई कर सकते हैं।

इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 1 अक्तूबर से शुरू की जाएगी।

बता दें कि बिहार स्टेट पावर (होल्डिंग) कंपनी लिमिटेड ने कुछ महीने पहले जूनियर इंजीनियर समेत कई पदों पर भर्ती निकाली थी।

उस दौरान कुल 2610 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया था।

अब इस भर्ती के लिए पदों की संख्या को 4016 तक बढ़ाते हुए आवेदन की प्रक्रिया एक बार फिर शुरू की गई है।

खास बात यह है कि जिन उम्मीदवारों ने जून-जुलाई माह में इस भर्ती के लिए आवेदन किए थे, उन्हें दोबारा अप्लाई करने की जरूरत नहीं है।

आवेदन लिंक के शुरू होने के बाद योग्य व इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bsphcl.co.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

1 अक्तूबर 2024 से शुरू होने वाली आवेदन प्रक्रिया 15 अक्तूबर 2024 तक चलेगी।

Vaccany In Bihar: पद नाम और पद संख्या –

  • टेक्नीशियन ग्रेड III : 2000 से बढ़ाकर 2156 पद
  • कॉरेस्पांडेंस क्लर्क : 150 से बढ़ाकर 806 पद
  • जूनियर अकाउंट्स क्लर्क : 300 से बढ़ाकर 740 पद
  • स्टोर असिस्टेंट : 80 से बढ़ाकर 115 पद
  • जेईई जेटीओ : 40 से बढ़ाकर 113 पद
  • असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर : 40 से बढ़ाकर 86 पद

शैक्षणिक योग्यता –

  • मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं पास
  • इलेक्ट्रिशियन ट्रेड में आईटीआई की डिग्री अनिवार्य।

जरूरी तारीख –

  • आवेदन शुरू होने की तारीख – 1 अक्तूबर 2024
  • आवेदन करने की अंतिम तारीख – 15 अक्तूबर 2024

Vaccany In Bihar: आयु सीमा –

  • न्यूनतम – 18 वर्ष
  • अधिकतम – 37 वर्ष
  • महिला उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष
  • अधिकतम आयु सीमा में राज्य के SC/ST/EBC/BC उम्मीदवारों को बिहार सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी।

आवेदन शुल्क –

  • जनरल, ईबीसी और बैकवार्ड क्लास – 1500 रुपये
  • एससी, एसटी, दिव्यांग और महिलाएं : 375 रुपये

Vaccany In Bihar: वेतन –

9,200 – 58,600 रुपये प्रतिमाह।

चयन प्रक्रिया –

  • लिखित परीक्षा
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
  • मेडिकल एग्जाम
  • असिस्टेंट इलेक्ट्रिकल इंजीनियर के लिए गेट स्कोर के बेसिस पर चयन होगा।

Vaccany In Bihar: ऐसे करें आवेदन –

  • आधिकारिक वेबसाइट bsphcl.co.in पर जाएं
  • भर्ती का नोटिफिकेशन पीडीएफ फाइल के माध्यम से डाउनलोड करें
  • अप्लाई ऑनलाइन के लिंक पर क्लिक करें
  • मांगी गई जानकारी ऑनलाइन अपलोड करें
  • अपनी कैटेगरी के अनुसार फीस का भुगतान करें
  • फॉर्म सबमिट करें
  • इसका प्रिंटआउट निकाल कर रखें।

यह भी पढ़ें – रेलवे में निकलीं हैं बंपर भर्तियां, 10वीं पास भी कर सकते हैं अप्लाई

- Advertisement -spot_img

ताजा खबरें

Breaking News : 16 October

Breaking News : 15 October